वीडियो में जानकारी वाले कार्ड जोड़ना

अपने वीडियो को ज़्यादा इंटरैक्टिव बनाने के लिए, जानकारी वाले कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जानकारी वाले कार्ड में वीडियो, प्लेलिस्ट, चैनल या लिंक को जोड़ा जा सकता है. कार्ड की सुविधा उन वीडियो पर उपलब्ध नहीं होती जिनके लिए, दर्शकों की कैटगरी बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट की गई है.

किसी वीडियो में कार्ड जोड़ना

किसी वीडियो में कार्ड जोड़ने के लिए, यहां बताया गया तरीका अपनाएं.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
  3. उस वीडियो पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
  4. बाएं मेन्यू से, वीडियो एडिटर चुनें.
  5. जानकारी वाले कार्ड पर क्लिक करें और वह कार्ड चुनें जिसे आपको जोड़ना है. ध्यान दें: एक वीडियो में ज़्यादा से ज़्यादा पांच कार्ड जोड़े जा सकते हैं.
    • वीडियो: जानकारी वाले इस कार्ड में किसी सार्वजनिक YouTube वीडियो को जोड़ा जा सकता है. इससे दर्शक उस वीडियो के साथ इंटरैक्ट कर पाएंगे. 
    • प्लेलिस्ट: जानकारी वाले इस कार्ड में कोई सार्वजनिक YouTube प्लेलिस्ट जोड़ी जा सकती है. इससे दर्शक उस प्लेलिस्ट को देख पाएंगे.
    • चैनल: जानकारी वाले इस कार्ड में किसी YouTube चैनल को जोड़ा जा सकता है. इससे, आपके दर्शकों में उस चैनल के लिए दिलचस्पी बढ़ेगी. उदाहरण के लिए, जानकारी वाले कार्ड का इस्तेमाल करके, किसी चैनल को अपने वीडियो में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया जा सकता है. इसके अलावा, दर्शकों को किसी दूसरे चैनल से जुड़ने का सुझाव भी दिया जा सकता है.
    • लिंक: अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो इस जानकारी कार्ड का इस्तेमाल करके अपने दर्शकों के साथ किसी बाहरी वेबसाइट का लिंक शेयर किया जा सकता है. वीडियो में एंड स्क्रीन भी जोड़ी जा सकती हैं. ध्यान दें: आपने जो बाहरी वेबसाइट लिंक की है वह हमारी नीतियों के मुताबिक होनी चाहिए. इन नीतियों में, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश और सेवा की शर्तें शामिल हैं. नीतियों का उल्लंघन होने पर, कार्ड या लिंक को हटाया जा सकता है. इसके अलावा, चैनल पर स्ट्राइक भेजी जा सकती है या आपका Google खाता बंद किया जा सकता है.
  6. वीडियो के नीचे मौजूद टाइमलाइन से तय करें कि कार्ड कब दिखना शुरू होगा.
  7. वीडियो के बारे में और जानकारी देने के लिए, मैसेज और टीज़र टेक्स्ट भी लिखा जा सकता है. ध्यान दें: चैनल कार्ड के लिए मैसेज और टीज़र टेक्स्ट ज़रूरी हैं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

दर्शक, आपके कार्ड की मदद से कैसे इंटरैक्ट कर सकते हैं

कार्ड का मकसद, वीडियो से जुड़ी काम की जानकारी देकर दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाना है. हम समय के साथ इन कार्ड को बेहतर बना रहे हैं, ताकि इनकी परफ़ॉर्मेंस, दर्शकों की पसंद, और इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइस के आधार पर, सबसे काम के टीज़र और कार्ड दिखाए जा सकें.

कार्ड कौन देख सकता है?

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

यह सुविधा कंप्यूटर पर YouTube चलाने वाले दर्शकों के लिए है.

अगर कोई वीडियो 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट है, तो दर्शकों को उस पर कार्ड नहीं दिखेंगे.
 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

14828023990486812955
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
true
true
59
false
false
false