YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करते समय, उसकी परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है. लाइव स्ट्रीम की मेट्रिक इस हिसाब से दिखती हैं कि स्ट्रीमिंग के लिए फ़ोन का इस्तेमाल किया गया है या फिर एन्कोडर का.
लाइव कंट्रोल रूम में दिखने वाले आंकड़े
लाइव कंट्रोल रूम में, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान स्ट्रीम का हाल और उसकी परफ़ॉर्मेंस से जुड़े आंकड़ों को देखा जा सकता है. अपने स्ट्रीम डैशबोर्ड पर यह जानकारी देखी जा सकती है:
स्ट्रीम का हाल
रीयल-टाइम में दिखने वाले आंकड़े
स्ट्रीम खत्म होने के बाद दिखने वाले आंकड़े
YouTube Studio में दिखने वाले आंकड़े
वीडियो के लेवल पर दिखने वाले आंकड़े
चैनल के लेवल पर दिखने वाले आंकड़े
YouTube Analytics में दिखने वाला डेटा
YouTube Analytics में, डेटा को लाइव, मांग पर या लाइव और मांग पर के हिसाब से देखा जा सकता है.
यहां अलग-अलग वीडियो या किसी चैनल को देखने के कुल समय की रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. ये रिपोर्ट, नियमित रूप से अपलोड किए जाने वाले वीडियो की रिपोर्ट की तरह ही होती हैं.
इन रिपोर्ट से यह जानकारी मिलती है:
- देखने का कुल समय
- दर्शक बनाए रखना
- डेमोग्राफ़िक्स
- वीडियो चलाने की जगह
- वीडियाे काे मिले व्यू के ट्रैफ़िक सोर्स और डिवाइस की जानकारी
आपको देखने के कुल समय की रिपोर्ट में मौजूद डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.
लाइव स्ट्रीमिंग में, एक ही समय पर स्ट्रीम देखने वाले दर्शकों की संख्या और चैट मैसेज देखे जा सकते हैं. हर लाइव स्ट्रीम के लिए रिपोर्ट देखी जा सकती है. साथ ही, लाइव स्ट्रीम से जुड़ी मेट्रिक को YouTube Analytics में, लाइव स्ट्रीम खत्म होने के कुछ ही मिनटों के बाद देखा जा सकता है. इस डेटा को CSV फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है.
YouTube Analytics में मौजूद डेटा, वीडियो आईडी के हिसाब से दिखाया जाता है. यह डेटा पूरी तरह प्रोसेस किया हुआ होता है और इसमें से स्पैम हटा दिए जाते हैं. यह लाइव कंट्रोल रूम में मिलने वाली जानकारी से थोड़ी अलग तरह की जानकारी का आकलन करता है.
सुपर चैट की रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.