अपनी लाइव स्ट्रीम की मेट्रिक देखना

YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करते समय, उसकी परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है. लाइव स्ट्रीम की मेट्रिक इस हिसाब से दिखती हैं कि स्ट्रीमिंग के लिए फ़ोन का इस्तेमाल किया गया है या फिर एन्कोडर का.

लाइव कंट्रोल रूम में दिखने वाले आंकड़े

मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करते समय, आपको कई तरह के आंकड़े दिखते हैं. जैसे:

स्ट्रीम का हाल

स्ट्रीम की स्थिति: इससे पता चलता है कि आपके मोबाइल डिवाइस से, YouTube पर की जा रही मौजूदा स्ट्रीम की क्वालिटी कैसी है. इसमें स्ट्रीम की क्वालिटी से जुड़े गड़बड़ी के मैसेज के अलावा निर्देश शामिल होते हैं.

रीयल-टाइम में दिखने वाले आंकड़े

  • एक साथ देख रहे दर्शक: किसी स्ट्रीम को एक ही समय पर देखने वाले दर्शकों की संख्या. किसी लाइव स्ट्रीम को एक ही समय पर देखने वाले दर्शकों की सबसे ज़्यादा संख्या, 'पीक कनकरंट' कहलाती है.
  • कुल समय: स्ट्रीम के चलने का कुल समय.
  • लाइव चैट मैसेज: इन मैसेज को बंद किया जा सकता है या सुपर चैट मैसेज के लिए फ़िल्टर भी किया जा सकता है. इन्हें बंद करने या फ़िल्टर करने के लिए, मोबाइल डिवाइस में सबसे नीचे, बीच वाले हिस्से में दिए गए बटन पर टैप करें.
  • पसंद: स्ट्रीम को पसंद करने वाले दर्शकों की कुल संख्या. पसंद की संख्या को लाइव स्ट्रीम के वीओडी (वीडियो ऑन डिमांड) संग्रह में भेज दिया जाता है.

स्ट्रीम खत्म होने के बाद दिखने वाले आंकड़े

मोबाइल से की जा रही किसी लाइव स्ट्रीम के खत्म होने पर, आपको उससे जुड़े आंकड़ों का स्नैपशॉट मिलता है.

  • वीडियो चलाना: किसी ब्राउज़र या डिवाइस पर स्ट्रीम को चलाए जाने की संख्या.
  • नए सदस्य: स्ट्रीम के दौरान आपके चैनल की सदस्यता लेने वाले दर्शकों की संख्या.
  • देखे जाने का कुल समय: व्यू की कुल संख्या के हिसाब से, स्ट्रीम को देखे जाने का कुल समय.
  • पीक कनकरंट: किसी लाइव स्ट्रीम को एक ही समय पर देखने वाले दर्शकों की सबसे ज़्यादा संख्या.
  • कुल समय: किसी लाइव स्ट्रीम के चलने का कुल समय.
  • स्ट्रीम को देखे जाने का औसत समय: इससे पता चलता है कि किसी दर्शक ने स्ट्रीम को औसतन कितने समय तक देखा.
  • प्रतिक्रियाएं: इससे प्रतिक्रियाओं की संख्या और स्ट्रीम के दौरान दी गई अलग-अलग प्रतिक्रियाओं का पता चलता है.

YouTube Studio में दिखने वाले आंकड़े

वीडियो के लेवल पर दिखने वाले आंकड़े

  • एक ही समय पर स्ट्रीम देख रहे लोगों की औसत संख्या: इससे पता चलता है कि आपकी किसी स्ट्रीम को औसतन कितने लोगों ने एक ही समय पर देखा.
  • एक ही समय पर स्ट्रीम देख रहे लोगों की सबसे ज़्यादा संख्या: इससे पता चलता है कि आपकी किसी स्ट्रीम को ज़्यादा से ज़्यादा कितने लोगों ने एक ही समय पर देखा.
  • प्रतिक्रियाएं: इससे प्रतिक्रियाओं की संख्या और स्ट्रीम के दौरान दी गई अलग-अलग प्रतिक्रियाओं का पता चलता है.

चैनल के लेवल पर दिखने वाले आंकड़े

  • एक ही समय पर स्ट्रीम देख रहे लोगों की औसत संख्या: इससे पता चलता है कि आपकी हर स्ट्रीम को औसतन कितने लोगों ने एक ही समय पर देखा.
  • एक ही समय पर स्ट्रीम देख रहे लोगों की सबसे ज़्यादा संख्या: इससे पता चलता है कि आपकी हर स्ट्रीम को ज़्यादा से ज़्यादा कितने लोगों ने एक ही समय पर देखा.
  • स्ट्रीम किए जाने के घंटे: इससे पता चलता है कि x से y समय के बीच कुल कितने घंटे तक लाइव स्ट्रीमिंग की गई.

YouTube Analytics में दिखने वाला डेटा

YouTube Analytics में, डेटा को लाइव, मांग पर या लाइव और मांग पर के हिसाब से देखा जा सकता है.

डेटा को क्रम से लगाने के विकल्प, YouTube Analytics के 'लाइव और मांग पर उपलब्ध' ड्रॉपडाउन में मौजूद हैं

यहां अलग-अलग वीडियो या किसी चैनल को देखने के कुल समय की रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. ये रिपोर्ट, नियमित रूप से अपलोड किए जाने वाले वीडियो की रिपोर्ट की तरह ही होती हैं.

इन रिपोर्ट से यह जानकारी मिलती है:

  • देखने का कुल समय
  • दर्शक बनाए रखना
  • डेमोग्राफ़िक्स
  • वीडियो चलाने की जगह
  • वीडियाे काे मिले व्यू के ट्रैफ़िक सोर्स और डिवाइस की जानकारी

आपको देखने के कुल समय की रिपोर्ट में मौजूद डेटा के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

लाइव स्ट्रीमिंग में, एक ही समय पर स्ट्रीम देखने वाले दर्शकों की संख्या और चैट मैसेज देखे जा सकते हैं. हर लाइव स्ट्रीम के लिए रिपोर्ट देखी जा सकती है. साथ ही, लाइव स्ट्रीम से जुड़ी मेट्रिक को YouTube Analytics में, लाइव स्ट्रीम खत्म होने के कुछ ही मिनटों के बाद देखा जा सकता है. इस डेटा को CSV फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड किया जा सकता है.

YouTube Analytics में मौजूद डेटा, वीडियो आईडी के हिसाब से दिखाया जाता है. यह डेटा पूरी तरह प्रोसेस किया हुआ होता है और इसमें से स्पैम हटा दिए जाते हैं. यह लाइव कंट्रोल रूम में मिलने वाली जानकारी से थोड़ी अलग तरह की जानकारी का आकलन करता है.

सुपर चैट की रिपोर्ट के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: लाइव स्ट्रीम के हिसाब से फ़िल्टर करने पर, इंटरैक्शन से जुड़ी रिपोर्ट और रेवेन्यू की रिपोर्ट नहीं देखी जा सकती. आपको गड़बड़ी का यह मैसेज दिखेगा: "यह डेटा लाइव/मांग पर उपलब्ध नहीं है. कृपया 'लाइव और मांग पर उपलब्ध' चुनें या कोई दूसरी रिपोर्ट देखें."

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4573866249945992731
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false