ईमेल सूचनाएं सेट अप करना

इस लेख में बताई गई सुविधाएं, सिर्फ़ 'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर' के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. YouTube की सामान्य सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

अपना कॉन्टेंट मैनेजर सेट अप करते समय, आपको यह बताना होगा कि खाते में अलग-अलग गतिविधियां होने पर, ईमेल से किसे सूचना दी जाए. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कुछ उपयोगकर्ताओं को किसी दावे पर किए गए विरोध की सूचना देना ज़रूरी हो, लेकिन बाकियों को नहीं. ईमेल सूचनाएं सेट अप करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में, सेटिंग चुनें.
  3. ईमेल सूचनाएं के नीचे, खास जानकारी सेक्शन में, सही टेक्स्ट बॉक्स में ईमेल पते डालें:
    • मुख्य सूचना: कॉन्टेंट मैनेजर खाते के लिए मुख्य ईमेल पते.
      • कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़ी कोई गतिविधि होने पर, इन ईमेल पतों पर एक ईमेल भेजा जाता है. इन गतिविधियों में, मालिकाना हक से जुड़े विवाद, दावे से जुड़ी समस्याएं, और वीडियो हटाने से जुड़े अपडेट शामिल हैं.
      • पार्टनर खाते की जानकारी और शिकायत की सूचनाएं भी इन ईमेल पतों पर ही भेजी जाएंगी.
    • विवाद की सूचना: ऐसेट के मालिकाना हक के विवादों से जुड़ी कोई गतिविधि होने पर, इन ईमेल पतों पर एक ईमेल भेजा जाता है.
    • दावे से जुड़ी समस्या की सूचना: दावे पर नए विरोध और अपील किए जाने की सूचना, ईमेल पर मिलती है.
    • तीसरे पक्ष के दावे की सूचना: यह सुविधा सिर्फ़ कुछ पार्टनर के लिए उपलब्ध है. तीसरे पक्ष के दावों की स्थिति के बारे में अपडेट, ईमेल पर मिलते हैं.

    • वीडियो हटाने की सूचना: वीडियो हटाने के आपके अनुरोधों की स्थिति के बारे में अपडेट, ईमेल पर मिलते हैं.
ध्यान दें: टेक्स्ट बॉक्स में एक ही ईमेल पता डालने के लिए, ईमेल पते के बाद Enter दबाकर उसे सेव करें. एक से ज़्यादा ईमेल पते डालने के लिए, उन्हें कॉमा से अलग करें. इसे सेव करने के लिए, आखिरी ईमेल पते के बाद Enter दबाएं.
  1. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1802526656779117035
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false