इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए सलाह

फ़िशिंग

जब कोई हैकर किसी व्यक्ति से जालसाज़ी करके क्रेडिट कार्ड नंबर या दूसरा वित्तीय डेटा हासिल करता है, तो इसे फ़िशिंग कहते हैं. जब किसी व्यक्ति के पास आपकी वित्तीय जानकारी हो, तो वह इसका इस्तेमाल करके आपकी पहचान, प्रॉपर्टी या आपके पैसे चुरा सकता है.

याद रखें कि YouTube आपसे कभी भी आपका पासवर्ड, ईमेल पता या खाते की दूसरी जानकारी नहीं मांगेगा. अगर कोई व्यक्ति YouTube टीम से होने का दावा करके आपसे संपर्क करे, तो उसके झांसे में न आएं.

अगर आपको YouTube पर ऐसे वीडियो मिलते हैं जो आपके हिसाब से स्पैम या फ़िशिंग हो सकते हैं, तो उनकी शिकायत करें. YouTube की टीम उनकी समीक्षा करेगी. स्पैम और फ़िशिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नैशनल सायबर सिक्योरिटी अलायंस की वेबसाइट पर जाएं.

अगर आपको लगता है कि आपके Google खाते के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो जिस Google खाते के साथ छेड़छाड़ की गई है या जिसे हैक किया गया है उसे सुरक्षित करने का तरीका जानें.

खाते की सुरक्षा

हम आपका कुछ डेटा सेव करते हैं और उसकी सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google निजता नीति पढ़ें.

याद रखें कि अपना पासवर्ड सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी आपकी है. अपना पासवर्ड कभी भी दूसरों के साथ शेयर न करें.

अपना खाता सुरक्षित रखना

हमने एक चेकलिस्ट बनाई है. यह इस्तेमाल करने में आसान है. इससे आपको अपना कंप्यूटर, ब्राउज़र, Gmail, और Google खाता सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. हमारा सुझाव है कि आप पूरी चेकलिस्ट देखें. हालांकि, हम आपको नीचे दिए गए चरणों के बारे में खास तौर पर बताना चाहते हैं. इन्हें पूरा करने पर, आपको अपना YouTube चैनल सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.
  • अपने Google खाते में, खाता वापस पाने के लिए फ़ोन नंबर और दूसरा सुरक्षित ईमेल पता जोड़ें. अगर फ़ोन नंबर और सुरक्षित ईमेल पता, दोनों नहीं दिए गए हैं, तो आपके खाते के लिए पूछे गए सुरक्षा सवाल का जवाब पता करके या इसका अंदाज़ा लगाकर, कोई भी व्यक्ति आपका खाता ऐक्सेस कर सकता है. अपना खाता सुरक्षित रखना के लिए, सुरक्षा से जुड़ी जानकारी यहां अपडेट की जा सकती है.
  • खाता वापस पाने के लिए दी गई जानकारी को सुरक्षित और अप-टू-डेट रखें.
  • अपने Google खाते के लिए एक यूनीक और मज़बूत पासवर्ड बनाएं. दूसरी साइटों में साइन इन करने के लिए, इसी खाते के उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल न करें. मज़बूत पासवर्ड बनाने के लिए, यहां कुछ सलाह दी गई है:
    • आपके पासवर्ड में कम से कम आठ वर्ण होने चाहिए. इसमें संख्याएं और अक्षर, दोनों होने चाहिए. पासवर्ड में ऐसे शब्द शामिल न करें जो आम तौर पर इस्तेमाल होते हैं.
    • कोई शब्द या शॉर्ट फ़ॉर्म चुनें और कुछ अक्षरों के बीच संख्याएं डालें.
    • विराम चिह्न शामिल करें.
    • बड़े और छोटे, दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें.
    • किसी दूसरी तरह के खाते के पासवर्ड दोबारा इस्तेमाल न करें.
    • अगर आपका खाता किसी कंपनी या संगठन के लिए सेट अप किया गया है, तो किसी कर्मचारी के कंपनी छोड़ने पर अपना पासवर्ड बदल लें. साथ ही, खाता वापस पाने के लिए दी गई जानकारी को भी अपडेट करें.

अगर आपको लगता है कि आपके खाते के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो उसकी शिकायत यहां करें.

Google के नाम से होने वाली धोखाधड़ी से बचने और उसकी शिकायत करने का तरीका जानें.

Google सुरक्षा केंद्र

Google और वेब पर मौजूद अपने डेटा के बारे में जानें. अपने डेटा को ऑनलाइन मैनेज करने और सुरक्षित रखने के बारे में कुछ सुझाव और सलाह पढ़ें.

ज़िम्मेदारी के साथ डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए Google का कोर्स

ज़िम्मेदारी के साथ डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए Google का कोर्स, एक इंटरैक्टिव और आसान कोर्स है. इसे शिक्षकों और सेकंडरी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए बनाया गया है. इस कोर्स में कुछ छोटे-छोटे लेसन हैं. इनमें निजता और नीति के बारे में जानें. साथ ही, ज़िम्मेदारी के साथ इंटरनेट इस्तेमाल करने का तरीका भी जानें.

Google का परिवार सुरक्षा केंद्र

Google के परिवार सुरक्षा केंद्र पर, आपके परिवार को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के बारे में सलाह और सुझाव दिए गए हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6356325966320511152
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false