YouTube पर आपत्तिजनक वीडियो, चैनल, और दूसरे कॉन्टेंट की शिकायत करना

YouTube पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट की शिकायत करने या उसके बारे में जानकारी पाने के लिए, हम कम्यूनिटी के सदस्यों पर निर्भर रहते हैं. कॉन्टेंट की शिकायत करने वाले की पहचान ज़ाहिर नहीं की जाती. इसलिए, दूसरे लोगों को पता नहीं चलता कि उस कॉन्टेंट की शिकायत किसने की है.

कॉन्टेंट की शिकायत करने के बाद क्या होता है?

किसी कॉन्टेंट की शिकायत करने पर, वह अपने-आप नहीं हटता. जिस कॉन्टेंट की शिकायत की जाती है उसकी समीक्षा इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक की जाती है:

आपने जिस वीडियो की शिकायत की थी उसे हटाया गया है या नहीं, यह जानने के लिए शिकायत करने का इतिहास देखें.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

कॉन्टेंट की शिकायत करने का तरीका

वीडियो की शिकायत करना

YouTube को जिन वीडियो की शिकायत मिलती है उनकी समीक्षा का काम दिन-रात चलता है. ऐसे में, YouTube पर मौजूद किसी वीडियो की शिकायत कभी भी की जा सकती है. अगर समीक्षा करने वाली टीम को वीडियो में, हमारी नीति से जुड़ा कोई भी उल्लंघन नहीं मिलता है, तो वह वीडियो हमारी साइट पर बना रहेगा. भले ही, उसकी शिकायत कितनी बार भी की जाए.

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. वीडियो के सबसे ऊपर मौजूद, सेटिंग  उसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.
  4. वीडियो में हुए उल्लंघन की शिकायत करने के लिए वह वजह चुनें जो सबसे सही हो.
  5. शिकायत करें पर टैप करें.
ध्यान दें: आपने जिस वीडियो की शिकायत की है उसकी स्थिति जानने के लिए, कंप्यूटर पर शिकायत करने का इतिहास देखें. शिकायत करने के इतिहास के बारे में ज़्यादा जानें.

शॉर्ट वीडियो की शिकायत करना

YouTube को जिन वीडियो की शिकायत मिलती है उनकी समीक्षा का काम दिन-रात चलता है. ऐसे में, YouTube पर मौजूद किसी वीडियो की शिकायत कभी भी की जा सकती है. अगर समीक्षा करने वाली टीम को वीडियो में, हमारी नीति से जुड़ा कोई भी उल्लंघन नहीं मिलता है, तो वह वीडियो हमारी साइट पर बना रहेगा. भले ही, उसकी शिकायत कितनी बार भी की जाए.
Shorts प्लेयर में जाकर, YouTube शॉर्ट वीडियो की शिकायत की जा सकती है.
  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. उस शॉर्ट वीडियो पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. सबसे नीचे दाएं कोने में, ज़्यादा 더보기 उसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.
  4. वीडियो में हुए उल्लंघन की शिकायत करने के लिए वह वजह चुनें जो सबसे सही हो.
  5. शिकायत करें पर टैप करें.

ध्यान दें: आपने जिस वीडियो की शिकायत की है उसकी स्थिति जानने के लिए, कंप्यूटर पर शिकायत करने का इतिहास देखें. शिकायत करने के इतिहास के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी चैनल की शिकायत करना

YouTube प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने वालों के साथ-साथ, बैकग्राउंड में दिखने वाली आपत्तिजनक इमेज या ऐसे ही प्रोफ़ाइल अवतार की भी शिकायत की जा सकती है.
  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस चैनल के पेज पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा '' उसके बाद उपयोगकर्ता की शिकायत करें पर टैप करें.
  4. ज़रूरी नहीं: YouTube की नीतियों का उल्लंघन करने वाले वीडियो चुनें.
  5. आगे बढ़ें पर टैप करें.
  6. ज़रूरी नहीं: जो विंडो खुलेगी उसमें आपसे ज़्यादा जानकारी मांगी जा सकती है. अगर आपको कोई अन्य जानकारी शेयर करनी है, तो उसे भी डालें.
  7. सबमिट करें पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर किसी चैनल के ख़िलाफ़ शिकायत की जाती है, तो हम उस चैनल के वीडियो की समीक्षा नहीं करते हैं. चैनल के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हम आपकी शिकायत के साथ अटैच किए गए वीडियो देखते हैं. हालांकि, हम इस बात की जांच नहीं करते कि इन वीडियो से नीतियों का उल्लंघन हुआ है या नहीं. हम चैनल की प्रोफ़ाइल फ़ोटो, हैंडल, ब्यौरे वगैरह की समीक्षा करते हैं. अगर आपको लगता है कि चैनल के कुछ वीडियो हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं, तो उन वीडियो की शिकायत करें.

किसी प्लेलिस्ट की शिकायत करना

अगर किसी प्लेलिस्ट के कॉन्टेंट, टाइटल, ब्यौरे या टैग से हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है.

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस प्लेलिस्ट पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा '' उसके बाद प्लेलिस्ट की शिकायत करें उसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.

थंबनेल की शिकायत करना

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो के थंबनेल की शिकायत की जा सकती है.

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपने होम पेज, सुझाए गए वीडियो या खोज के नतीजों में उस वीडियो पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है. वीडियो के वॉच पेज से थंबनेल की शिकायत नहीं की जा सकती.
  3. थंबनेल के नीचे मौजूद, ज़्यादा '' उसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.
  4. वीडियो के थंबनेल की शिकायत करने की सबसे सही वजह चुनें.
  5. शिकायत करें पर टैप करें.

किसी टिप्पणी की शिकायत करना

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाली टिप्पणी की शिकायत की जा सकती है.

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस टिप्पणी पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. ज़्यादा  '' उसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.
  4. टिप्पणी की शिकायत करने की वजह चुनें.
  5. शिकायत करें पर टैप करें.
  6. ज़रूरी नहीं: क्रिएटर के तौर पर किसी टिप्पणी की शिकायत करने के बाद, उस व्यक्ति की टिप्पणियों को अपने चैनल पर दिखने से रोका जा सकता है. इसके लिए, मेरे चैनल पर इस दर्शक को छिपाएं के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं उसके बाद ठीक है पर क्लिक करें.

मेरी टिप्पणी को गलती से स्पैम के तौर पर मार्क किया गया

अगर आपको लगता है कि आपकी टिप्पणी को गलती से स्पैम के तौर पर मार्क किया गया है, तो उस टिप्पणी को वापस लाने के लिए, वीडियो अपलोड करने वाले से संपर्क किया जा सकता है.

लाइव चैट के दौरान किए गए किसी मैसेज की शिकायत करना

कम्यूनिटी के सदस्यों के पास, लाइव स्ट्रीम के दौरान किए गए आपत्तिजनक मैसेज की शिकायत करने का विकल्प होता है.

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस लाइव स्ट्रीम पर जाएं जिस पर किए गए मैसेज की आपको शिकायत करनी है.
  3. मैसेज उसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.
  4. मैसेज की शिकायत करने की सबसे सही वजह चुनें.
  5. शिकायत करें पर टैप करें.
किसी विज्ञापन की शिकायत करना

अगर आपको कोई ऐसा विज्ञापन दिखता है जो आपत्तिजनक है या Google Ads की नीतियों का उल्लंघन करता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है. यह फ़ॉर्म भरें और सबमिट करें.

किसी वीडियो में दिखने वाले विज्ञापन की शिकायत करने के लिए:

  1. विज्ञापन पर मौजूद, जानकारी पर क्लिक करें.
  2. विज्ञापन की शिकायत करें को चुनें.
  3. फ़ॉर्म भरें और सबमिट करें. आपने जिस विज्ञापन की शिकायत की है, हमारी टीम उसकी समीक्षा करेगी. अगर आपकी शिकायत सही होगी, तो विज्ञापन पर कार्रवाई की जाएगी.

ध्यान दें: सिर्फ़ YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन या कंप्यूटर की मदद से विज्ञापनों की शिकायत की जा सकती है.

टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन की मदद से, कॉन्टेंट की शिकायत करना

टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन की मदद से, किसी वीडियो की शिकायत की जा सकती है.

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस वीडियो पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  3. सेटिंग उसके बाद शिकायत करें पर जाएं.
  4. वीडियो की शिकायत करने की वजह चुनें.
  5. वीडियो की शिकायत करने की वजह चुनने के बाद, आपको पुष्टि करने का मैसेज दिखेगा.

शिकायत करने के दूसरे विकल्प

अगर आपको लगता है कि इस तरीके से शिकायत की वजहों के बारे में सटीक तौर पर जानकारी नहीं दी जा सकती, तो हमारे पास इसके लिए दूसरे तरीके भी हैं. उनका इस्तेमाल करें.

निजता से जुड़ी शिकायत करना

निजता से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए, निजता से जुड़ी शिकायत का तरीका जानें. इस प्रोसेस में हम आपकी निजता का हमेशा ध्यान रखते हैं.
कानूनी शिकायत करना
अपनी या अपने क्लाइंट की तरफ़ से किसी कानूनी समस्या की शिकायत करने के लिए:
  1. उस कॉन्टेंट या चैनल पर जाएं जिसकी आपको शिकायत करनी है.
  2. कॉन्टेंट या चैनल के नीचे, ज़्यादा उसके बाद शिकायत करें पर क्लिक करें.
  3. स्क्रीन पर दिख रही सूची में, कानूनी समस्या पर क्लिक करें.
  4. अपने अधिकारों के उल्लंघन से जुड़ी समस्या चुनें. अगर आपकी समस्या इस सूची में मौजूद नहीं है, तो अन्य कानूनी समस्या पर क्लिक करें.
  5. सबसे नीचे मौजूद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  6. फ़ॉर्म भरकर उसे सबमिट करें.
आपके दावों की जांच जल्दी हो सके, इसलिए अपना दावा फ़ैक्स या डाक से भेजने के बजाय, वेबफ़ॉर्म से सबमिट करें.
ध्यान दें कि इस कानूनी फ़ॉर्म का गलत इस्तेमाल करने पर, आपका Google खाता बंद भी किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9154858105009861443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false