अपनी पहचान सुरक्षित रखना

हम चाहते हैं कि आप YouTube पर सुरक्षित महसूस करें. इसलिए, अगर साइट पर मौजूद वीडियो या टिप्पणियों से आपकी निजता का उल्लंघन होता है या सुरक्षा खतरे में पड़ती है, तो हमें ज़रूर बताएं.

अगर कोई व्यक्ति आपकी निजी जानकारी पोस्ट करता है या आपको बताए बिना आपका वीडियो अपलोड करता है, तो वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति से वीडियो हटाने के लिए कहें. इनमें वे वीडियो भी शामिल होते हैं जिनमें आपको निजी या संवेदनशील स्थिति में दिखाया गया हो. अगर वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के साथ आपका समझौता नहीं हो पा रहा है या किसी वजह से आपको उनसे संपर्क नहीं करना है, तो YouTube पर निजता के दिशा-निर्देशों के तहत वीडियो हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. इसके लिए, निजता से जुड़ी शिकायत का तरीका अपनाएं. 

एआई या अन्य सिंथेटिक तरीकों से जनरेट किए गए ऐसे कॉन्टेंट की शिकायत करें जिसमें आपकी इमेज या आवाज़ शामिल की गई है: अगर किसी व्यक्ति ने एआई का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट में इस तरह बदलाव किए हैं या ऐसा कॉन्टेंट बनाया है जिसमें आपकी इमेज या आवाज़ इस्तेमाल की गई है, तो उसे हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. कॉन्टेंट हटाने के लिए, यह ज़रूरी है कि उसमें आपसे मिलते-जुलते कॉन्टेंट का असली या एआई से जनरेट हुआ वर्शन दिखाया गया हो. शिकायत की समीक्षा करते समय, हम कई बातों का ध्यान रखते हैं. जैसे:

  • क्या कॉन्टेंट में बदलाव किया गया है या इसे एआई से जनरेट किया गया है
  • क्या व्यक्ति की खास तौर पर पहचान की जा सकती है
  • क्या कॉन्टेंट असली है 
  • क्या कॉन्टेंट में पैरोडी, व्यंग्य या लोगों के हित से जुड़ा कोई अन्य विषय शामिल है.
  • क्या कॉन्टेंट में किसी मशहूर या जाने-माने व्यक्ति को संवेदनशील गतिविधि में शामिल होते हुए दिखाया गया है. जैसे, आपराधिक गतिविधि, हिंसक गतिविधि या किसी प्रॉडक्ट/राजनैतिक उम्मीदवार का प्रमोशन करना

शिकायत करने के लिए, बदलाव करके बनाए गए या एआई से जनरेट हुए कॉन्टेंट के लिए, निजता से जुड़ी शिकायत का तरीका अपनाएं. बदलाव करके बनाए गए और एआई से जनरेट हुए कॉन्टेंट के लेबल के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉन्टेंट हटाने के लिए ज़रूरी शर्तें

YouTube के निजता के दिशा-निर्देशों में, निजता से जुड़ी शिकायत करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. इनमें यह भी बताया गया है कि निजता का उल्लंघन होने पर किए जाने वाले दावों की समीक्षा करते समय, हम किन बातों का ध्यान रखते हैं.

किसी वीडियो को हटाने से पहले, ज़रूरी है कि अनुरोध करने वाले व्यक्ति की पहचान वीडियो में अच्छी तरह से हो सके. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि वीडियो हटाने का अनुरोध, पहचाने गए व्यक्ति या उसके कानूनी प्रतिनिधि ने किया हो. निजता से जुड़ी शिकायत का तरीका इस्तेमाल करने से पहले, पक्का कर लें कि जिस वीडियो को हटाने के लिए अनुरोध किया जा रहा है उस वीडियो में आपकी अच्छी तरह से पहचान हो रही हो. वीडियो में मौजूद किसी व्यक्ति की अच्छी तरह से पहचान हो सकती है या नहीं, इसका आकलन करते समय हम इन बातों पर ध्यान देते हैं:

  • इमेज या आवाज़
  • पूरा नाम
  • वित्तीय जानकारी
  • संपर्क जानकारी
  • व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी दूसरी जानकारी

निजता से जुड़ी कोई शिकायत होने पर, हम आखिरी फ़ैसला लेते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखते हैं. जैसे, यह वीडियो लोगों के हित से जुड़ा है या नहीं, खबरों की अहमियत, और इसके लिए सहमति ली गई है या नहीं. इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि क्या वीडियो में किसी व्यक्ति की मौत होते हुए या गंभीर चोट लगते हुए दिखाया गया है.

मृत व्यक्ति की यादों और निजता का सम्मान करते हुए, हम उनके परिवार के करीबी सदस्यों या कानूनी प्रतिनिधियों से मिलने वाले अनुरोधों पर विचार करते हैं. इससे पहले, व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की पुष्टि की जाती है.

YouTube पर अपनी निजता की सुरक्षा करने के बारे में सलाह:

  • निजी जानकारी पोस्ट करने से पहले अच्छी तरह सोचें. इसमें आपका शहर, आपका स्कूल, और आपके घर के पते जैसी जानकारी शामिल है.
  • अपने खाते का डेटा सुरक्षित रखें और अपना पासवर्ड दूसरों को न बताएं. YouTube के कर्मचारी आपका पासवर्ड कभी नहीं मांगेंगे. अगर कोई व्यक्ति YouTube की ओर से होने का ढोंग करते हुए आपसे संपर्क करता है तो, धोखा न खाएं.
  • पहले अनुमति लें. दूसरे लोगों के वीडियो बनाने या उनकी निजी जानकारी पोस्ट करने से पहले, उनसे अनुमति लें.
  • साइट पर अपने वीडियो और अनुभव को मैनेज किया जा सकता है. इसके लिए इस्तेमाल होने वाले टूल के बारे में जानने के लिए, हमारी निजता और सुरक्षा सेटिंगपेज पर जाएं.
  • अपने Google खाते को सुरक्षित रखने के सबसे सही तरीके जानें.
  • Google खाते के लिए बेहतर सुरक्षा: दो चरणों में पुष्टि की सुविधा की मदद से अपने खातों को सुरक्षित रखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8927434164794683944
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false