क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस से क्रिएटर्स, दूसरे व्यक्ति को अपना कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति आसानी से दे सकते हैं. YouTube, क्रिएटर्स को अनुमति देता है कि वे अपने वीडियो, क्रिएटिव कॉमंस CC BY लाइसेंस के साथ जारी कर सकें.
अगर आपने वीडियो को CC BY लाइसेंस के साथ जारी किया है, तो कॉपीराइट आपके पास रहता है. दूसरे क्रिएटर्स, लाइसेंस की शर्तों का पालन करके आपके कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
YouTube पर क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस की सुविधा
अपलोड किए गए वीडियाे पर क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस दिखाने की सुविधा, सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है.
अपलोड किए जाने वाले सभी वीडियाे के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से मानक YouTube लाइसेंस इस्तेमाल किया जाता है. YouTube के मानक लाइसेंस की शर्तों के बारे में जानने के लिए, हमारी सेवा की शर्तें देखें.
क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस सिर्फ़ उन वीडियाे के लिए दिए जाते हैं जिनका कॉन्टेंट पूरी तरह असली होता है. अगर आपके वीडियो पर Content ID का दावा किया गया है, तो आप उसे क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस के साथ जारी नहीं कर सकते.
अपने मूल वीडियो को क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस के साथ जारी करके, आप पूरी YouTube कम्यूनिटी को अधिकार देते हैं कि वे उस वीडियो को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, उसमें बदलाव भी कर सकते हैं.
किस तरह के वीडियो को क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस मिल सकता है
आप अपलोड किए गए वीडियो को क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस के साथ तभी जारी कर सकते हैं, जब आप उसके पूरे कॉन्टेंट को CC BY लाइसेंस के तहत जारी कर सकते हों. ऐसे वीडियो के कुछ उदाहरण जो लाइसेंस पा सकते हैं:
- मूल रूप से आपके बनाए हुए वीडियो
- CC BY लाइसेंस के तहत जारी किए गए अन्य वीडियो
- सभी के लिए उपलब्ध वीडियो