कॉपीराइट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

इस वीडियो में, हमने कॉपीराइट के बारे में कुछ सामान्य सवालों के जवाब दिए हैं:

Copyright Permissions - Copyright on YouTube

कॉपीराइट से जुड़े आम सवाल

फ़ेयर यूज़ क्या है?

फ़ेयर यूज़ एक कानूनी सिद्धांत है. इसके तहत, कुछ मामलों में कॉपीराइट के मालिक से अनुमति लिए बिना, उसके कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

संयुक्त राज्य अमेरिका में, सिर्फ़ कोई अदालत ही यह तय कर सकती है कि कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के इस्तेमाल के किन मामलों को फ़ेयर यूज़ माना जाए.

अदालतें इन चार बातों के आधार पर तय करती हैं कि कोई मामला फ़ेयर यूज़ का है या नहीं:

  • कॉन्टेंट को इस्तेमाल करने का मकसद और तरीका
  • कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट किस तरह का है
  • कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का कितना हिस्सा इस्तेमाल किया गया है और उसकी अहमियत कितनी है
  • कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट के इस्तेमाल से, उसके संभावित बाज़ार या उसकी वैल्यू पर पड़ने वाला असर कितना है

ज़्यादा जानकारी के लिए, फ़ेयर यूज़ से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

'सभी के लिए उपलब्ध' का क्या मतलब है?

किसी भी कॉन्टेंट को कॉपीराइट के तहत मिलने वाली सुरक्षा, कुछ समय बाद खत्म हो जाती है. इसके बाद, वह कॉन्टेंट “सभी के लिए उपलब्ध” हो जाता है और उसे बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, कॉपीराइट वाले किसी भी कॉन्टेंट को सभी के लिए उपलब्ध होने में कई साल लग जाते हैं.

कोई कॉन्टेंट कब तक कॉपीराइट के तहत सुरक्षित रहेगा, यह इन बातों पर निर्भर करता है:

  • कॉन्टेंट को कहां और कब पब्लिश किया गया था
  • क्या वह कॉन्टेंट किसी और के लिए किराये पर तैयार किया गया था

संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय सरकारी एजेंसियों का कुछ कॉन्टेंट, पब्लिश होने के तुरंत बाद सभी के लिए उपलब्ध हो जाता है. ध्यान रखें कि कोई कॉन्टेंट सभी के लिए उपलब्ध है या नहीं, इसके नियम हर देश में अलग-अलग होते हैं.

YouTube पर कोई कॉन्टेंट अपलोड करने से पहले यह जांचना आपकी ज़िम्मेदारी है कि वह सभी के लिए उपलब्ध है या नहीं. कौनसा कॉन्टेंट सभी के लिए उपलब्ध है, इसकी कोई आधिकारिक सूची नहीं है. हालांकि, यह जानने में आपको इंटरनेट से मदद मिल सकती है. उदाहरण के लिए, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ने एक ऐसी गाइड तैयार की है जिसमें इस तरह के कॉन्टेंट की जानकारी दी गई है. ध्यान रखें कि YouTube के साथ-साथ, इस तरह की कोई भी संस्था इस बात की गारंटी नहीं देती कि गाइड में दिया गया सारा कॉन्टेंट, कॉपीराइट के दायरे से बाहर ही हो.

पहले से मौजूद रचना पर आधारित काम क्या होता है?

कॉपीराइट के किसी मालिक के ओरिजनल कॉन्टेंट के आधार पर वीडियो बनाने के लिए, आपको उनसे अनुमति लेनी होगी. पहले से मौजूद रचना पर आधारित काम कई तरह का होता है. जैसे, किरदारों के बारे में प्रशंसकों की लिखी हुई कहानियां, सीक्वल (वीडियो, संगीत या ओरिजनल कॉन्टेंट की अगली कड़ियां), अनुवाद, स्पिन-ऑफ़ कॉन्टेंट, मूल कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके बनाया गया कॉन्टेंट वगैरह. कॉपीराइट वाले किसी कॉन्टेंट के किरदारों, कहानियों, और दूसरी चीज़ों पर आधारित वीडियो अपलोड करने से पहले, आपको किसी विशेषज्ञ से कानूनी सलाह लेनी चाहिए.

अमेरिका से बाहर दूसरे देशों में कॉपीराइट से जुड़ी ज़्यादा जानकारी कहां मिल सकती है?

Your Europe वेबसाइट पर, यूरोपियन यूनियन के देशों/इलाकों में कॉपीराइट से जुड़ी कुछ काम की जानकारी और लिंक मौजूद हैं.

वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइज़ेशन (डब्ल्यूआईपीओ) के पास, इंटरनैशनल इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी (अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपत्ति) और कॉपीराइट ऑफ़िस की सूची है. इसकी मदद से, अपने देश/इलाके में लागू होने वाले कॉपीराइट कानूनों के बारे में जानकारी पाई जा सकती है.

ऊपर दी गई साइटें, सिर्फ़ जानकारी देने के मकसद से शेयर की गई हैं. YouTube इनका प्रमोशन नहीं करता है.

YouTube पर वीडियो अपलोड करने से जुड़े सवाल

मुझे अपने वीडियो में किसी और का कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की मंज़ूरी कैसे मिल सकती है?

अगर आपको अपने वीडियो में कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल करना है, तो आम तौर पर ऐसा करने से पहले आपको इसकी अनुमति लेनी होगी. YouTube आपको इसकी अनुमति नहीं दे सकता. हम उन लाेगाें को ढूंढने में भी आपकी मदद नहीं कर सकते जो आपको ये अधिकार दे सकते हैं. खुद या किसी वकील की मदद से ऐसा किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, YouTube आपको ऐसे किसी वीडियो को इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं दे सकता जो साइट पर पहले ही अपलोड किया जा चुका है. अगर आपको किसी दूसरे व्यक्ति का YouTube वीडियो इस्तेमाल करना है, तो उससे सीधे संपर्क करें. कुछ क्रिएटर्स अपने चैनल पर यह जानकारी देते हैं कि उनसे कैसे संपर्क किया जा सकता है.

YouTube की ऑडियो लाइब्रेरी में, आपको अपने वीडियो के लिए बैकग्राउंड संगीत या साउंड इफ़ेक्ट आसानी से मिल जाएंगे. यहां ऐसा संगीत खोजा जा सकता है जिसके इस्तेमाल पर कोई शुल्क न देना पड़े.

अगर आपको अपने वीडियो में किसी दूसरे व्यक्ति का संगीत इस्तेमाल करना है, तो इस बारे में ज़्यादा जानें:

अपने वीडियो में संगीत इस्तेमाल करने के लिए विकल्प

मैं किसी तीसरे पक्ष के कॉन्टेंट का लाइसेंस कैसे लूं?

YouTube पर कोई वीडियो अपलोड करने से पहले, आपको वीडियो में मौजूद सभी एलिमेंट के अधिकार ज़रूर ले लेने चाहिए. इन एलिमेंट में संगीत (भले ही वह बैकग्राउंड में चल रहा हो), वीडियो क्लिप, फ़ोटो वगैरह शामिल हैं.

अधिकार लेने के लिए, सबसे पहले कॉपीराइट के मालिकों या कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति या इकाई से सीधे तौर पर संपर्क करें. साथ ही, उनका कॉन्टेंट इस्तेमाल करने के लिए, ज़रूरी लाइसेंस लेने के बारे में बात करें.

इसके बाद, लाइसेंस देखें. लाइसेंस में, कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने की अनुमति साफ़ तौर पर दी जाती है और अक्सर यह भी बताया जाता है कि कॉन्टेंट का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है. लाइसेंस से जुड़े किसी भी कानूनी समझौते के बारे में कानूनी सलाह ज़रूर लें. इससे यह जानने में मदद मिलती है कि कॉपीराइट के मालिक ने आपको किस तरह के अधिकार दिए हैं और कौनसे अधिकार अपने पास सुरक्षित रखे हैं.

बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल होने वाले संगीत और साउंड इफ़ेक्ट के लिए, YouTube की लाइब्रेरी का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इनका इस्तेमाल तय शर्तों के मुताबिक ही किया जाना चाहिए.

ध्यान दें: किसी गाने का कवर वर्शन बनाने से पहले, पक्का करें कि आपने कॉपीराइट के मालिकों की अनुमति ली है. जैसे, गीतकार या म्यूज़िक पब्लिशर. मूल साउंड रिकॉर्डिंग को दोबारा बनाने, अपने वीडियो में किसी गाने को शामिल करने या उसके बोल दिखाने के लिए, आपको अलग से लाइसेंस लेने की ज़रूरत पड़ सकती है.

उस वीडियो पर रोक क्यों लगाई गई या उसे क्यों हटाया गया जिसमें मौजूद कॉन्टेंट के इस्तेमाल की मंज़ूरी मेरे पास है?

अगर आपके पास वीडियो में कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट इस्तेमाल करने के अधिकार हैं, तो कॉपीराइट के मालिक को वीडियो के टाइटल और यूआरएल के बारे में बताएं. इससे, गलती से वीडियो पर रोक लगने या उसे हटाए जाने से बचा जा सकता है.

अगर आपका वीडियो कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से गलती से हटाया गया है, तो:

अगर आपको लगता है कि आपके वीडियो पर, Content ID वाले किसी गलत दावे की वजह से रोक लगाई गई है, तो:

हालांकि, विरोध करने या कानूनी विरोध सबमिट करने से पहले, इन बातों की पुष्टि कर लें:

  1. क्या आप अपने वीडियो में इस्तेमाल किए गए कॉन्टेंट के कॉपीराइट मालिक हैं?
  2. वीडियो में मौजूद तीसरे पक्ष के सभी कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने के लिए, क्या आपके पास कॉन्टेंट के कॉपीराइट मालिकों की अनुमति है?
  3. क्या आपका वीडियो कॉपीराइट कानून के तहत, फ़ेयर यूज़, फ़ेयर डीलिंग या इनसे मिलते-जुलते किसी और अपवाद के दायरे में आता है?

अगर ऊपर दी गई कोई भी शर्त आपके वीडियो पर लागू होती है, तो विरोध ज़ाहिर करने के सबसे सही तरीके के बारे में जानें या किसी वकील की सलाह लें. अगर ऐसा नहीं है, तो हो सकता है कि आपके वीडियो से कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हो रहा हो.

रिकॉर्ड किए गए या खरीदे गए कॉन्टेंट को क्यों हटाया गया?

सिर्फ़ कॉन्टेंट खरीद लेने से, आपको उसे YouTube पर अपलोड करने के अधिकार नहीं मिल जाते. कॉपीराइट के मालिक को क्रेडिट देने के बावजूद, खरीदे गए कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके अपलोड किए गए वीडियो से कॉपीराइट कानून का उल्लंघन हो सकता है.

इसके अलावा, खुद कुछ रिकॉर्ड करने का हमेशा यह मतलब नहीं होता कि आपके पास उसे YouTube पर अपलोड करने के सभी अधिकार हैं. अगर आपके रिकॉर्ड किए गए वीडियो में किसी दूसरे व्यक्ति का कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट शामिल है (जैसे, बैकग्राउंड में चल रहा कॉपीराइट वाला संगीत), तो आपको कॉपीराइट के सही मालिकों से अनुमति लेनी होगी.

YouTube ने गलत दावेदार को मेरा वीडियो क्यों हटाने दिया?
कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने की प्रोसेस का गलत इस्तेमाल करने पर, YouTube कार्रवाई करता है. हम कुछ खास मामलों या अपनी प्रोसेस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. हालांकि, हम कॉपीराइट से जुड़े अपने टूल और प्रोसेस के गलत इस्तेमाल होने की जांच ज़रूर करते हैं. हमें जो दावेदार गलत लगते हैं उनके लिए ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है. कॉपीराइट से जुड़ी हमारी प्रोसेस, जैसे- वीडियो हटाने का अनुरोध और कानूनी विरोधों का गलत इस्तेमाल करने पर खाता बंद किया जा सकता है.
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी कानूनी सलाह नहीं है. यह सिर्फ़ आपको समझाने के लिए है. कानूनी सलाह पाने के लिए, किसी वकील से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10544468661621200956
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false