किसी इवेंट का प्रमोशन करके, ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों का ध्यान खींचा जा सकता है. इवेंट का प्रमोशन कैसे करें, इस बारे में यहां कुछ सलाह दी गई हैं.
इवेंट से पहले
- चैनल का ट्रेलर या टीज़र वीडियो बनाकर, इवेंट का प्रमोशन करें.
- लाइव स्ट्रीम शुरू करने से तकरीबन 48 घंटे पहले उसका लिंक शेयर करें.
- अपने सोशल मीडिया खातों को चैनल से जोड़ें, ताकि लाइव स्ट्रीम को आसानी से शेयर किया जा सके.
- अपनी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम का यूआरएल एम्बेड करें. साथ ही, उन ब्लॉग पर लिंक भेजें जो आपकी लाइव स्ट्रीम को दिखाना चाहें.
- अपने चैनल पर, मौजूदा और आने वाले लाइव इवेंट दिखाने के लिए लाइव सेक्शन बनाएं.
- इवेंट से जुड़ी कोई वेबसाइट जोड़ें. इस वेबसाइट से हमें खोज के नतीजों को बेहतर बनाने और इस बात की पुष्टि करने में मदद मिलेगी कि आपका चैनल, YouTube पर आपके ब्रैंड का आधिकारिक प्रतिनिधि है.
- अपने चैनल और वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के तरीके अपनाएं.
इवेंट के दौरान
- इवेंट के लाइव होने के दौरान, हाइलाइट क्लिप बनाएं.
- ध्यान दें: आपके सार्वजनिक इवेंट के लिए, सदस्यों को उनके होम पेज के फ़ीड में सूचना मिल सकती है.
- ध्यान दें: सदस्यों को लाइव स्ट्रीम, आगे क्या देखें सेक्शन में दिखेगी.
- बैनर इमेज में अपने इवेंट का नाम, तारीख, और समय शामिल करने के लिए, उसे अपडेट भी किया जा सकता है.
इवेंट के बाद
- संग्रहित की गई लाइव स्ट्रीम आपके चैनल पर डिफ़ॉल्ट रूप से अपने-आप अपलोड हो जाएगी. इसके दिखने की स्थिति को "सार्वजनिक" पर सेट करने से, आने वाले समय में आपकी लाइव स्ट्रीम ज़्यादा दर्शकों तक पहुंच सकती हैं.
- संग्रहित की गई स्ट्रीम और हाइलाइट क्लिप की प्लेलिस्ट बनाएं.
- मोबाइल स्ट्रीम के लिए, आपके पास हाइलाइट के तौर पर एक शॉर्ट वीडियो सेव करने का विकल्प भी होगा. यह आपकी लाइव स्ट्रीम से अपने-आप जनरेट होता है. इसे सेव करने पर, यह आपकी वीडियो सूची में डिफ़ॉल्ट रूप से निजी वीडियो के तौर पर सेव हो जाएगा. हाइलाइट के तौर पर 'किसको दिखे' सेटिंग को “सार्वजनिक” पर सेट करने से, Shorts फ़ीड में आपके लाइव कॉन्टेंट की पहुंच बढ़ सकती है.
-
ध्यान दें: हाइलाइट के तौर पर शॉर्ट वीडियो जनरेट करने के लिए, लाइव स्ट्रीम इन शर्तों के मुताबिक होनी चाहिए:
- लाइव स्ट्रीम की अवधि 10 मिनटों से 12 घंटों के बीच हो.
- स्ट्रीम वर्टिकल फ़ॉर्मैट में हो और उसे YouTube के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके स्ट्रीम किया जा रहा हो.
- स्ट्रीम कोई स्क्रीनकास्ट न हो.
- स्ट्रीम में चैट करने की सुविधा चालू हो.
- लाइव स्ट्रीम को "बच्चों के लिए" के तौर पर सेट न किया गया हो.
- स्ट्रीम सभी सुरक्षा मानकों के मुताबिक हो.
-