मैं YouTube पार्टनर नहीं हूं, तो मेरे वीडियो पर विज्ञापन क्यों दिख रहे हैं?

कभी-कभी, अपलोड किए गए आपके वीडियो पर तब भी विज्ञापन दिख सकते हैं, जब आपने वीडियो से कमाई करने की सुविधा चालू न की हो.

अगर आपके वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट है जिसके सभी ज़रूरी अधिकार आपके पास नहीं हैं, तो हो सकता है कि जिस व्यक्ति के पास सारे अधिकार हैं उसने विज्ञापन दिखाने का विकल्प चुना हो. YouTube उन चैनलों के वीडियो पर भी विज्ञापन दिखा सकता है जो YouTube Partner Program में शामिल नहीं हैं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारा ब्लॉग देखें.

पार्टनर बनना और विज्ञापनों से कमाई करना

YouTube Partner Program कई देशों/इलाकों में उपलब्ध है. इससे, ज़्यादा से ज़्यादा क्रिएटर्स, विज्ञापनों से होने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा चालू कर सकते हैं इस कार्यक्रम के फ़ायदों की जानकारी के लिए, YouTube Partner Program के बारे में खास जानकारी वाले पेज पर जाएं. YouTube का पार्टनर बनने और चैनल से कमाई करने की सुविधा सेट अप करने के बारे में भी जाना जा सकता है.

मेरे वीडियो के लिए विज्ञापन सही नहीं हैं

अगर आपको लगता है कि कोई विज्ञापन, हमारी विज्ञापन नीतियों का उल्लंघन कर रहा है, तो उसकी शिकायत करने के लिए, यह फ़ॉर्म भरें. जब विज्ञापन चल रहा हो, तब भी उसकी शिकायत की जा सकती है. ऐसा करने के लिए, सबसे नीचे दिए गए जानकारी बटन को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14779928853056185921
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false