अगर आपने वीडियो से कमाई करने की सुविधा चालू की है, तो आपके वीडियो पर कई तरह के विज्ञापन दिख सकते हैं. ये विज्ञापन, वीडियो चलने के दौरान या उसके बगल में दिखाए जाते हैं.
इस टेबल में बताया गया है कि विज्ञापन दिखाने की जगह तय करने के लिए, YouTube Studio में कौन-कौनसे विकल्प उपलब्ध हैं. इनकी मदद से यह तय किया जा सकता है कि आपके वीडियो पर विज्ञापन कहां दिखें. जैसे, वीडियो से पहले ("प्री"), वीडियो चलने के दौरान ("मिड"), या वीडियो के आखिर में ("पोस्ट").
वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट | जानकारी | प्लैटफ़ॉर्म | खास जानकारी |
स्किप किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन
|
स्किप किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापनों को, दर्शक पांच सेकंड के बाद स्किप कर सकते हैं. | कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस, टीवी, और गेम कंसोल | वीडियो प्लेयर में चलते हैं और पांच सेकंड के बाद इन वीडियो विज्ञापनों को स्किप किया जा सकता है. |
स्किप न किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन |
ये वीडियो विज्ञापन स्किप नहीं किए जा सकते. इनके खत्म होने के बाद ही वीडियो देखा जा सकता है. | कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस, टीवी, और गेम कंसोल |
वीडियो प्लेयर में चलते हैं. ये वीडियो विज्ञापन देश या इलाके के मानकों के हिसाब से 15 या 20 सेकंड के होते हैं. |
बंपर विज्ञापन |
ये वीडियो विज्ञापन छह सेकंड तक चलते हैं. इन्हें स्किप नहीं किया जा सकता. इनके खत्म होने के बाद ही, आपका वीडियो देखा जा सकता है. स्किप किए जा सकने वाले या स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन चालू होने पर, बंपर विज्ञापन भी चालू हो जाते हैं. | कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस, टीवी, और गेम कंसोल | वीडियो प्लेयर में छह सेकंड तक चलते हैं. |
|
ये ओवरले इमेज या टेक्स्ट विज्ञापन होते हैं. ये आपके वीडियो के निचले 20% हिस्से पर दिखाए जा सकते हैं. | सिर्फ़ कंप्यूटर | इनका साइज़ 468x60 या 728x90 पिक्सल होता है |
विज्ञापन किस फ़ॉर्मैट में दिखाए जाएं, यह अपडेट करना
आपके सभी या कुछ वीडियो पर विज्ञापन किस फ़ॉर्मैट में दिखें, यह एक बार में सेट किया जा सकता है.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाएं मेन्यू में, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
- सभी वीडियो चुनने के लिए, पेज के सबसे ऊपर मौजूद, सभी चुनें वाला बॉक्स चुनें. इसके बाद, सभी चुनें पर क्लिक करें.
- बदलाव करें
विज्ञापन की सेटिंग पर क्लिक करें.
- किस फ़ॉर्मैट में विज्ञापन दिखाए जाएं, यह अपडेट करें वाला बॉक्स चुनें. इसके बाद, पसंदीदा विज्ञापन फ़ॉर्मैट चुनें.
- इस सेटिंग को लागू करने के लिए, वीडियो अपडेट करें चुनें.
विज्ञापन की डिफ़ॉल्ट सेटिंग
आपके चैनल पर अपलोड होने वाले नए वीडियो पर, डिफ़ॉल्ट रूप से किस तरह के वीडियो विज्ञापन दिखेंगे, यह तय करने के लिए, हमारे सहायता केंद्र का यह लेख देखें: विज्ञापन के डिफ़ॉल्ट फ़ॉर्मैट सेट करना.
वीडियो प्लेयर के बाहर दिखाए जाने वाले विज्ञापन
वॉच फ़ीड वाले विज्ञापन, सुझाव के तौर पर दिखने वाले वीडियो के फ़ीड में दिखते हैं. मोबाइल पर ये विज्ञापन, वीडियो प्लेयर के नीचे और कंप्यूटर पर, वीडियो प्लेयर की स्क्रीन के बगल में दिखते हैं. इस तरह के विज्ञापन YouTube Studio से कंट्रोल नहीं किए जा सकते.
बारी-बारी से दिखने वाले विज्ञापन
आपके वीडियो में लगातार दो विज्ञापन तब दिखते हैं, जब आप अपने वीडियो पर स्किप किए जा सकने वाले या स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन दिखाए जाने की सुविधा चालू करते हैं. इसे विज्ञापनों का पॉड भी कहा जाता है. इस फ़ॉर्मैट में विज्ञापन पांच मिनट या उससे लंबी अवधि के वीडियो पर चलते हैं. इन्हें उन प्लैटफ़ॉर्म पर ही चलाया जा सकता है जिनके बारे में ऊपर दी गई टेबल में बताया गया है.
विज्ञापनों का पॉड, लंबी अवधि के वीडियो में विज्ञापन के तौर पर होने वाली रुकावट को कम करता है और वीडियो देखने का दर्शकों का अनुभव बेहतर बनाता है.
छोटे वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापन
छोटे वीडियो पर विज्ञापन दिखने की संभावना कम होती है. ऐसा हम दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए करते हैं, ताकि वे YouTube पर ज़्यादा समय बिताएं और आपकी कमाई बढ़े.