कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक या वीडियो हटाए जाने के ख़िलाफ़ अपील करना

इस लेख में कम्यूनिटी के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के ख़िलाफ़ अपील करने का तरीका बताया गया है. अगर आपका वीडियो, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटाया गया है, तो यहां जानें कि कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक को हटवाने के क्या-क्या तरीके हैं.

जब हम आपके वीडियो को कम्यूनिटी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाते हैं, तो हो सकता है कि आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी गई हो. जब YouTube कम्यूनिटी के सदस्यों या हमारी स्मार्ट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी की मदद से YouTube पर मौजूद किसी वीडियो को फ़्लैग किया जाता है, तो उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है. साथ ही, हमारी समीक्षा टीम इस बात की पुष्टि करती है कि यह वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता. अगर आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी गई है, तो मोबाइल और डेस्कटॉप पर ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी. इसके अलावा, अगली बार YouTube में साइन इन करने पर आपको चैनल की सेटिंग में एक चेतावनी भी दिखेगी.

शुरू करने से पहले, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी नीति ज़रूर पढ़ें. हमने यहां कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में बताने के लिए, उल्लंघन करने वाले वीडियो के उदाहरण भी दिए हैं. चेतावनी या स्ट्राइक मिलने के 90 दिनों के अंदर ही इसके ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. जिस वीडियो पर पाबंदी लगी है उसे चुनें. इसके बाद, पाबंदी पर टैप करें.
  4. समस्याओं की समीक्षा करें पर टैप करें.
  5. जिस सेगमेंट पर दावा किया गया है उस पर टैप करें.
  6. अपील करने की वजह लिखें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

अगर प्लेलिस्ट या थंबनेल हो, तो:

आपकी प्लेलिस्ट या थंबनेल को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाए जाने पर, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. अगर आपको लगता है कि आपकी प्लेलिस्ट या थंबनेल, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक है और उसे गलती से हटाया गया है, तो अपील करने के लिए ईमेल में दिए गए फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: वीडियो मिटाने से चैनल पर मिली स्ट्राइक हटाई नहीं जाएगी. अगर आपने वीडियो मिटा दिया है, तो चैनल पर स्ट्राइक बनी रहेगी और आपको फिर से अपील करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा.

अगर वीडियो में मौजूद लिंक की वजह से कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी गई है, तो वीडियो में मौजूद लिंक के लिए बनाई गई हमारी नीतियों और अपील की प्रोसेस के बारे में ज़रूर जान लें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के ख़िलाफ़ अपील करना

जब हम आपके वीडियो को कम्यूनिटी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाते हैं, तो हो सकता है कि आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी गई हो. जब YouTube कम्यूनिटी के सदस्यों या हमारी स्मार्ट डिटेक्शन टेक्नोलॉजी की मदद से YouTube पर मौजूद किसी वीडियो को फ़्लैग किया जाता है, तो उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है. साथ ही, हमारी समीक्षा टीम इस बात की पुष्टि करती है कि यह वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता. अगर आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी गई है, तो मोबाइल और डेस्कटॉप पर ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी. इसके अलावा, अगली बार YouTube में साइन इन करने पर आपको चैनल की सेटिंग में एक चेतावनी भी दिखेगी.

शुरू करने से पहले, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी नीति ज़रूर पढ़ें. हमने यहां कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में बताने के लिए, उल्लंघन करने वाले वीडियो के उदाहरण भी दिए हैं. चेतावनी या स्ट्राइक मिलने के 90 दिनों के अंदर ही इसके ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

स्ट्राइक के ख़िलाफ़ अपील करना 

  1. YouTube Studio में डैशबोर्ड पर जाएं.
  2. चैनल से हुए उल्लंघन की जानकारी देने वाला कार्ड चुनें.
  3. अपील करें को चुनें.
ध्यान दें: वीडियो मिटाने से चैनल पर मिली स्ट्राइक हटाई नहीं जाएगी. अगर आपने वीडियो मिटा दिया है, तो भी स्ट्राइक को हटाया नहीं जाएगा. साथ ही, आपको फिर से अपील करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा.

अगर वीडियो में मौजूद लिंक की वजह से कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी गई है, तो वीडियो में मौजूद लिंक के लिए बनाई गई हमारी नीतियों और अपील की प्रोसेस के बारे में ज़रूर जान लें.

अगर प्लेलिस्ट या थंबनेल हो, तो:
आपकी प्लेलिस्ट या थंबनेल को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाए जाने पर, आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. अगर आपको लगता है कि आपकी प्लेलिस्ट या थंबनेल, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक है और उसे गलती से हटाया गया है, तो अपील करने के लिए ईमेल में दिए गए फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: वीडियो हटाए जाने की कई वजहें हो सकती हैं. अगर आपको वीडियो हटाए जाने के ख़िलाफ़ अपील करने में समस्या आ रही है, तो हो सकता है उसे कम्यूनिटी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के बजाय, किसी दूसरी वजह से हटाया गया हो. सहायता केंद्र के इस लेख में वीडियो हटाने से जुड़ी समस्या को हल करने का तरीका बताया गया है. 

अपील करने के बाद

YouTube आपको एक ईमेल भेजकर बताएगा कि आपकी अपील का क्या नतीजा निकला. इनमें से कोई एक नतीजा हो सकता है:

  • अगर यह साबित हो जाता है कि आपके वीडियो से हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं हुआ है, तो हम उसे बहाल कर देंगे और आपके चैनल से स्ट्राइक हट जाएगी. अगर आपने चेतावनी के ख़िलाफ़ अपील की है और अपील मंज़ूर हो जाती है, तो आगे उल्लंघन करने पर चेतावनी भेजी जाएगी.
  • अगर हमें पता चलता है कि आपके वीडियो से हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं हुआ है, लेकिन वह हर उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं है, तो हम उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगा देंगे. अगर वीडियो हर उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं है, तो वह ऐसे दर्शकों को नहीं दिखेगा जिन्होंने साइन आउट किया हो, जिनकी उम्र 18 साल से कम हो या जिन्होंने पाबंदी मोड चालू किया हो. अगर वीडियो का थंबनेल हर उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं है, तो उसे हटा दिया जाएगा.
  • अगर यह साबित हो जाता है कि आपके वीडियो से हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ था, तो हम उसके ख़िलाफ़ की गई शिकायत खारिज नहीं करेंगे. इसके अलावा, वीडियो भी साइट पर नहीं दिखेगा. अस्वीकार की गई अपीलों के लिए अलग से कोई जुर्माना नहीं देना होता है.

हर स्ट्राइक के ख़िलाफ़ सिर्फ़ एक बार अपील की जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1448128712737270001
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false