YouTube पर पाबंदी मोड को चालू या बंद करना

YouTube पर, पाबंदी मोड विकल्प के तौर पर दी गई एक सेटिंग है. इस सुविधा का इस्तेमाल करके, ऐसे कॉन्टेंट को दिखने से रोका जा सकता है जो शायद वयस्कों के लिए हो और जिसे आप या आपके डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले न देखना चाहें. 

ऐसा हो सकता है कि लाइब्रेरी, यूनिवर्सिटी, और दूसरे सार्वजनिक संस्थानों में उपलब्ध कंप्यूटर के लिए, नेटवर्क के एडमिन ने पाबंदी मोड चालू किया हो.

ध्यान दें: पाबंदी मोड को चालू करने का यह मतलब नहीं होता कि आपने अपने वीडियो के लिए उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले विकल्प को चालू कर दिया है. उम्र की पाबंदी वाले वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.

पाबंदी मोड को चालू और बंद करने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

पाबंदी मोड चालू या बंद करना

  1. अपने खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. सबसे नीचे मौजूद, पाबंदी मोड पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर एक बॉक्स खुलेगा. इसमें मौजूद, पाबंदी मोड चालू करें पर क्लिक करके, इस मोड को चालू या बंद करें.

पाबंदी मोड को बंद करने में होने वाली समस्याओं को हल करना

अगर उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालने के बाद भी पाबंदी मोड चालू रहता है, तो इस बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, YouTube पर वीडियो दिखाने से जुड़ी पाबंदियों वाले पेज पर जाकर अपनी सेटिंग देखें. इस सेटिंग से पता चलेगा कि ये पाबंदियां, एडमिन ने सेट अप की हैं या फिर आपके निजी खाते में लगी हैं. वीडियो पर लगी पाबंदी के बगल में एक सही का निशान दिखेगा. ज़्यादा मदद के लिए, इस सेटिंग के ज़रिए समस्या हल करने के अगले चरण पर जाएं.

ध्यान दें: मोबाइल नेटवर्क की सुविधा देने वाली कुछ कंपनियां, कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने की सुविधा देती हैं. इन फ़िल्टर की मदद से, कुछ तरह के वेब कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने पर पाबंदी लगाई जा सकती है. हालांकि, ऐसा तब ही होगा, जब आपका डिवाइस इन कंपनियों के नेटवर्क से कनेक्ट होगा. YouTube पर वीडियो दिखाने से जुड़ी पाबंदियों वाले पेज पर जाकर, देखें कि आपके नेटवर्क या खाते से जुड़ी कोई पाबंदी लागू है या नहीं. वीडियो पर लगी पाबंदी के बगल में सही का निशान दिखेगा और इसके नीचे दिया गया टेक्स्ट, पाबंदी लेवल के बारे में बताएगा. अगर डीएनएस से जुड़ी पाबंदियां चालू हैं और उनका लेवल “मॉडरेट” या “स्ट्रिक्ट" पर सेट है, तो इसका मतलब है कि आपने कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने की सुविधा चालू की है. इस सेटिंग को मैनेज या बंद करने का तरीका जानने के लिए, मोबाइल नेटवर्क की सुविधा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

अपने परिवार के लिए पाबंदी मोड कंट्रोल करना

Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले माता-पिता अपने बच्चे के खाते के लिए, पाबंदी मोड चालू कर सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब आपके बच्चे माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube नहीं चला सकते. Family Link ऐप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर, पाबंदी मोड चालू करने का तरीका जानें.

Family Link ऐप्लिकेशन से पाबंदी मोड चालू करने के बाद, आपका बच्चा उन डिवाइसों से पाबंदी मोड की सेटिंग में बदलाव नहीं कर पाएगा जिनसे साइन इन किया गया है.

ध्यान दें: अपने बच्चे के लिए, पाबंदी मोड सेट अप नहीं किया जा सकता, अगर:

पाबंदी मोड के बारे में ज़्यादा जानकारी

  • ऐसे वीडियो जो वयस्कों के लिए हो सकते हैं की पहचान करने और उसे फ़िल्टर करने के लिए, हम कई सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं. जैसे, वीडियो का टाइटल, जानकारी, मेटाडेटा, कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, समीक्षाएं, और उम्र से जुड़ी पाबंदियां.
  • पाबंदी मोड हर भाषा में उपलब्ध है, लेकिन वीडियो की क्वालिटी अलग-अलग हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हर जगह की संस्कृति अलग है और मैच्योर वीडियो के बारे में, लोगों की राय भी अलग-अलग है.
  • पाबंदी मोड चालू होने पर, वीडियो देखते समय उस पर की गई टिप्पणियां नहीं देखी जा सकतीं.
  • पाबंदी मोड, ब्राउज़र या डिवाइस के लेवल पर काम करता है. इसलिए, आपको हर ब्राउज़र के लिए यह मोड चालू करना होगा. अगर आपके ब्राउज़र या डिवाइस पर एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलें काम करती हैं, तो आपको हर प्रोफ़ाइल के लिए पाबंदी मोड चालू करना होगा.
  • क्रिएटर्स: जानें कि पाबंदी मोड से आपके वीडियो पर क्या असर पड़ता है.

Assistant स्पीकर और स्मार्ट डिसप्ले

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर Home ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस स्पीकर या स्मार्ट डिसप्ले पर टैप करें जिसकी सेटिंग में आपको बदलाव करना है.
  3. सेटिंग पर टैप करें.
  4. सूचनाएं और डिजिटल वेलबीइंग पर टैप करें.
  5. YouTube सेटिंग पर टैप करें.
  6. स्मार्ट डिसप्ले पर, पाबंदी मोड की सेटिंग को इन दो तरीकों से कंट्रोल किया जा सकता है:
    1. पाबंदी मोड को अपने लिए चालू या बंद किया जा सकता है
    2. अगर आप डिवाइस मैनेजर हैं, तो पाबंदी मोड को दूसरे सभी उपयोगकर्ताओं के लिए चालू या बंद किया जा सकता है.
ध्यान दें: पाबंदी मोड, डिवाइस के लेवल पर सेट होता है. अगर आपके डिवाइस पर वीडियो नहीं चल रहा है, तो पाबंदी मोड की सेटिंग की जांच करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14075067614221407855
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false