दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों की रिपोर्ट से यह पता चलता है कि आपके वीडियो के अलग-अलग हिस्सों ने दर्शकों का कितना ध्यान खींचा. इस रिपोर्ट से आपको यह अहम जानकारी मिलती है कि दर्शकों को वीडियो में क्या पसंद आ रहा है. साथ ही, वीडियो को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. ध्यान दें कि दर्शक बनाए रखने से जुड़े डेटा को प्रोसेस करने में, आम तौर पर एक से दो दिन लगते हैं.
दर्शक बनाए रखने वाले खास पलों की रिपोर्ट देखने का तरीका
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
- जिस वीडियो को देखना है उस पर Analytics को चुनें.
- खास जानकारी या दिलचस्पी टैब चुनें और दर्शक बनाए रखने से जुड़ी रिपोर्ट देखें. YouTube पर, आपके वीडियो जितनी लंबाई वाले सभी वीडियो के मुकाबले, अपने वीडियो की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, ज़्यादा देखें पर क्लिक करें.
- उस सेगमेंट टाइप को देखने के लिए, “सेगमेंट" सेक्शन पर जाएं और ड्रॉप-डाउन से अलग-अलग व्यूअर ग्रुप में से किसी को चुनें.
दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों के बारे में जानें
वीडियो के चार ऐसे हिस्से होते हैं जिन्हें दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों की रिपोर्ट में हाइलाइट किया जा सकता है. इस रिपोर्ट की मदद से, दर्शकों को बनाए रखने की औसत दर का इस्तेमाल करके, मिलती-जुलती अवधि वाले 10 सबसे नए वीडियो की आपस में तुलना भी की जा सकती है.
चार्ट पर लाइन के सपाट होने का मतलब है कि दर्शक वीडियो का वह हिस्सा शुरू से आखिर तक देख रहे हैं. | |
लाइन के धीरे-धीरे नीचे जाने का मतलब है कि दर्शकों की दिलचस्पी आपके वीडियो में समय के साथ कम हो रही है. आम तौर पर, YouTube पर देखे जाने वाले किसी भी वीडियो में दर्शकों की दिलचस्पी, वीडियो के आखिर तक पहुंचते-पहुंचते घटने लगती है. | |
बढ़ोतरी तब दिखती है, जब वीडियो के खास हिस्सों को ज़्यादा दर्शक देखते हैं, बार-बार देखते हैं या शेयर करते हैं. | |
गिरावट का मतलब है कि दर्शक किसी खास हिस्से पर आकर वीडियो देखना बंद कर देते हैं या उसे आगे बढ़ा देते हैं. |
वीडियो का शुरुआती हिस्सा
वीडियो के शुरुआती हिस्से से यह पता चलता है कि कितने प्रतिशत दर्शकों ने पहले 30 सेकंड के बाद भी आपके वीडियो को देखा.
अगर वीडियो का शुरुआती हिस्सा देखे जाने का प्रतिशत ज़्यादा है, तो इसका यह मतलब हो सकता है:
- वीडियो का थंबनेल और टाइटल देखकर, दर्शकों ने जो उम्मीद की थी, शुरुआती 30 सेकंड का वीडियो उस पर खरा उतरा है.
- कॉन्टेंट में दर्शकों की दिलचस्पी बनी रही.
वीडियो के शुरुआती हिस्से की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव:
- थंबनेल और टाइटल में इस तरह से बदलाव करें कि उनसे वीडियो के कॉन्टेंट के बारे में बेहतर तरीके से पता चले.
- अपने वीडियो के शुरुआती 30 सेकंड में बदलाव करें. साथ ही, अलग-अलग तरीके आज़माकर, दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने का सही तरीका खोजें.
सबसे लोकप्रिय पल
- अगर सबसे लोकप्रिय पल, वीडियो में बाद के हिस्से में हैं, तो वीडियो के शुरुआती हिस्से में दिलचस्पी बढ़ाने वाला कॉन्टेंट दिखाएं. आम तौर पर, वीडियो लंबा होने पर दर्शकों की संख्या कम हो जाती है.
- वीडियो के सबसे लोकप्रिय पलों के कॉन्टेंट के हिसाब से नए-नए वीडियो बनाने के बारे में सोचें.
सबसे ज़्यादा देखे गए हिस्से
- आपके दर्शकों ने वीडियो के उस खास हिस्से को बाकी हिस्सों की तुलना में ज़्यादा देखा.
- दर्शकों को कॉन्टेंट समझ में नहीं आया और उन्होंने उस हिस्से को दोबारा देखा.
वीडियो के कुछ खास हिस्सों पर, दर्शकों के ज़्यादा देर तक बने रहने की वजहों को बेहतर तरीके से समझने के लिए, सबसे ज़्यादा देखे गए हिस्से की समीक्षा करें.
सबसे कम देखे गए हिस्से
दर्शक बनाए रखने की जानकारी देने वाले ग्राफ़ के आकार से पता चलता है कि आपके वीडियो के कौनसे हिस्से, दर्शकों के लिए सबसे ज़्यादा दिलचस्प हैं और कौनसे सबसे कम.
सेगमेंट टाइप के हिसाब से दर्शक बनाए रखने से जुड़ी रिपोर्ट में उपलब्ध जानकारी देखना
दर्शक बनाए रखने से जुड़ी रिपोर्ट को सेगमेंट के हिसाब से देखकर, यह पता लगाया जा सकता है कि आपके वीडियो में, अलग-अलग तरह के दर्शक कितनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आपके पास आपका कॉन्टेंट देखने वालों के डेटा की तुलना करने का विकल्प उपलब्ध है. जैसे, नए दर्शकों और वापस आने वाले दर्शकों के डेटा की तुलना करने के साथ-साथ, चैनल के सदस्यों और सदस्यता न लेने वाले दर्शकों के डेटा की तुलना करना. साथ ही, अगर आपके कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं, तो कॉन्टेंट देखने वाले दर्शकों को ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक और पैसे चुकाकर मिलने वाले ट्रैफ़िक के हिसाब से अलग-अलग करके डेटा देखा जा सकता है. इसके अलावा, आपको स्किप किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापनों और डिसप्ले विज्ञापनों से आने वाले ट्रैफ़िक का डेटा देखने का भी विकल्प मिलेगा. इन रिपोर्ट को देखने के लिए, ज़्यादा देखें पर क्लिक करें.
ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक और पैसे चुकाकर मिलने वाला ट्रैफ़िक
ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक
इस तरीके से मिलने वाले व्यू उन दर्शकों से मिलते हैं जो आपका वीडियो देखने के इरादे से ही आते हैं. उदाहरण के लिए, जब कोई दर्शक वीडियो खोजकर, सुझाए गए वीडियो पर क्लिक करके या चैनल को ब्राउज़ करने जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके आपके वीडियो तक पहुंचता है, तो उसे ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक माना जाता है.
पैसे चुकाकर मिलने वाला ट्रैफ़िक
पैसे चुकाकर मिलने वाले व्यू के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं.
- स्किप किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापन पर मिले व्यू: यह उन विज्ञापनों को देखे जाने की संख्या है जो वीडियो से पहले अपने-आप चलते हैं और जिन्हें दर्शक पांच सेकंड बाद छोड़ सकते हैं.
- डिसप्ले विज्ञापन पर मिले व्यू: यह डिसप्ले विज्ञापन पर क्लिक करके चलाए गए वीडियो पर मिले व्यू की संख्या है. इनमें खोज नतीजों या किसी दूसरे वीडियो के वॉच पेज पर दिखाए गए विज्ञापन शामिल हैं.
वीडियो के लिए, Google Ads में वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें.
नए दर्शक और वापस आने वाले दर्शक
नए दर्शक
नए दर्शक, वे होते हैं जिन्होंने चुनी गई समयावधि में, आपके चैनल का कोई वीडियो पहली बार देखा है.
वापस आने वाले दर्शक
वापस आने वाले दर्शकों में वे दर्शक शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पहले भी आपके चैनल के वीडियो देखे हैं और अब अन्य वीडियो देखने के लिए वापस आए हैं.
चैनल पर वापस आने वाले और नए दर्शकों के डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.
सदस्य और सदस्यता न लेने वाले दर्शक
सदस्य
ऐसे दर्शक जिन्होंने आपके चैनल की सदस्यता ली है. अपने चैनल के सदस्यों की संख्या रीयल टाइम में देखी जा सकती है. इसमें यह भी पता चलता है कि समय के साथ-साथ, आपके चैनल पर कितने सदस्य जुड़े.
सदस्यता न लेने वाले दर्शक
ऐसे दर्शक जो आपके वीडियो देख रहे हैं, लेकिन आपके चैनल के सदस्य नहीं हैं.
YouTube Analytics की बुनियादी बातों के बारे में ज़्यादा जानें.
दर्शक बनाए रखने से जुड़ी पूरी गतिविधि देखना
'दर्शक बनाए रखना' सेक्शन में उपलब्ध गतिविधि की पूरी जानकारी वाली रिपोर्ट से, आपके वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को मिले व्यू की कुल संख्या का पता चलता है. इस रिपोर्ट से यह भी पता लगाया जा सकता है कि आपके वीडियो को कितने दर्शकों ने अलग-अलग हिस्सों से देखना शुरू और देखना बंद किया.
अपने वीडियो की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने और दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल करके जानें कि दर्शकों ने आपका वीडियो देखना कब शुरू किया और कब बंद किया.
ऐसी मेट्रिक जिनके बारे में जानना ज़रूरी है
देखने में बिताया गया औसत समय | तारीख की चुनी गई सीमा में, हर व्यू के हिसाब से किसी वीडियो को अनुमानित तौर पर, औसतन कितने मिनट देखा गया. |
देखने का कुल समय (घंटों में) | दर्शकों ने आपके वीडियो को कितनी देर तक देखा. |