दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों का आकलन

दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों की रिपोर्ट से यह पता चलता है कि आपके वीडियो के अलग-अलग हिस्सों ने दर्शकों का कितना ध्यान खींचा. इस रिपोर्ट से आपको यह अहम जानकारी मिलती है कि दर्शकों को वीडियो में क्या पसंद आ रहा है. साथ ही, वीडियो को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. ध्यान दें कि दर्शक बनाए रखने से जुड़े डेटा को प्रोसेस करने में, आम तौर पर एक से दो दिन लगते हैं.

ध्यान दें: दर्शक बनाए रखने की रिपोर्ट, सिर्फ़ YouTube Analytics के वीडियो लेवल पर उपलब्ध है.

दर्शक बनाए रखने वाले खास पलों की रिपोर्ट देखने का तरीका

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad
  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट  चुनें.
  3. जिस वीडियो को देखना है उस पर Analytics  को चुनें.
  4. खास जानकारी या दिलचस्पी टैब चुनें और दर्शक बनाए रखने की रिपोर्ट देखें. YouTube पर, आपके वीडियो जितनी अवधि वाले सभी वीडियो के मुकाबले, अपने वीडियो की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, ज़्यादा देखें पर क्लिक करें.
  5. उस रिपोर्ट के सेगमेंट टाइप को देखने के लिए, “सेगमेंट" सेक्शन पर जाएं और ड्रॉप-डाउन से अलग-अलग दर्शकों के ग्रुप में से किसी को चुनें.

दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों के बारे में जानें

वीडियो के चार ऐसे हिस्से होते हैं जिन्हें दर्शकों को बनाए रखने वाले खास पलों की रिपोर्ट में हाइलाइट किया जा सकता है. इस रिपोर्ट की मदद से, दर्शकों को बनाए रखने की औसत दर का इस्तेमाल करके, मिलती-जुलती अवधि वाले 10 सबसे नए वीडियो की आपस में तुलना भी की जा सकती है.

चार्ट पर लाइन के सपाट होने का मतलब है कि दर्शक वीडियो का वह हिस्सा शुरू से आखिर तक देख रहे हैं.
लाइन के धीरे-धीरे नीचे जाने का मतलब है कि दर्शकों की दिलचस्पी आपके वीडियो में समय के साथ कम हो रही है. आम तौर पर, YouTube पर देखे जाने वाले किसी भी वीडियो में दर्शकों की दिलचस्पी, वीडियो के आखिर तक पहुंचते-पहुंचते घटने लगती है.
बढ़ोतरी तब दिखती है, जब वीडियो के खास हिस्सों को ज़्यादा दर्शक देखते हैं, बार-बार देखते हैं या शेयर करते हैं.
गिरावट का मतलब है कि दर्शक किसी खास हिस्से पर आकर वीडियो देखना बंद कर देते हैं या उसे आगे बढ़ा देते हैं.
ध्यान दें: हो सकता है कि आपके वीडियो में ये चारों हिस्से न हों. ये सिर्फ़ तब हाइलाइट किए जाते हैं, जब किसी वीडियो में इनके होने का पता चलता है. इसके लिए, आपका वीडियो कम से कम 60 सेकंड का होना चाहिए और इसके कम से कम 100 व्यू होने चाहिए.

दर्शक बनाए रखने की जानकारी देने वाले ग्राफ़ के आकार से पता चलता है कि आपके वीडियो के कौनसे हिस्से, दर्शकों के लिए सबसे ज़्यादा दिलचस्प हैं और कौनसे सबसे कम.

सेगमेंट टाइप के हिसाब से दर्शक बनाए रखने से जुड़ी रिपोर्ट में उपलब्ध जानकारी देखना

ध्यान दें: कुछ डेटा ऐक्सेस करने के लिए, आपको ऐडवांस मोड चालू करना पड़ सकता है. ऐडवांस सुविधाओं का ऐक्सेस पाने का तरीका जानें.

दर्शक बनाए रखने से जुड़ी रिपोर्ट को सेगमेंट के हिसाब से देखकर, यह पता लगाया जा सकता है कि आपके वीडियो में, अलग-अलग तरह के दर्शक कितनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आपके पास आपका कॉन्टेंट देखने वालों के डेटा की तुलना करने का विकल्प उपलब्ध है. जैसे, नए दर्शकों और वापस आने वाले दर्शकों के डेटा की तुलना करने के साथ-साथ, चैनल के सदस्यों और सदस्यता न लेने वाले दर्शकों के डेटा की तुलना करना. साथ ही, अगर आपके कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखाए जाते हैं, तो कॉन्टेंट देखने वाले दर्शकों को ऑर्गैनिक ट्रैफ़िक और पैसे चुकाकर मिलने वाले ट्रैफ़िक के हिसाब से अलग-अलग करके डेटा देखा जा सकता है. इसके अलावा, आपको स्किप किए जा सकने वाले वीडियो विज्ञापनों और डिसप्ले विज्ञापनों से आने वाले ट्रैफ़िक का डेटा देखने का भी विकल्प मिलेगा. इन रिपोर्ट को देखने के लिए, ज़्यादा देखें पर क्लिक करें.

दर्शक बनाए रखने से जुड़ी पूरी गतिविधि देखना

'दर्शक बनाए रखना' सेक्शन में उपलब्ध गतिविधि की पूरी जानकारी वाली रिपोर्ट से, आपके वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को मिले व्यू की कुल संख्या का पता चलता है. इस रिपोर्ट से यह भी पता लगाया जा सकता है कि आपके वीडियो को कितने दर्शकों ने अलग-अलग हिस्सों से देखना शुरू और देखना बंद किया.

अपने वीडियो की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने और दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल करके जानें कि दर्शकों ने आपका वीडियो देखना कब शुरू किया और कब बंद किया.

ध्यान दें: वीडियो के किसी हिस्से को मिले व्यू की कुल संख्या, आपके वीडियो को मिले व्यू की कुल संख्या से ज़्यादा हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि एक ही दर्शक आपके वीडियो के कुछ हिस्सों को एक ही व्यू में कई बार देख सकता है.

ऐसी मेट्रिक जिनके बारे में जानना ज़रूरी है

वीडियो देखने में बिताया गया औसत समय

दर्शकों ने वीडियो को औसतन इतने मिनट देखा.

शॉर्ट वीडियो के लिए, जुड़ाव वाले व्यू और वीडियो देखने के कुल समय के आधार पर इसका हिसाब लगाया जाता है.

वीडियो देखने का कुल समय (घंटों में) दर्शकों ने आपके वीडियो को कितनी देर तक देखा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

6812261296409022784
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू