पेमेंट थ्रेशोल्ड

हम एक नया बीटा वर्शन लॉन्च कर रहे हैं. इसमें YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन के 'कमाई करें' टैब में, पेमेंट के तरीके की जानकारी मिलेगी. इस बीटा वर्शन की मदद से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को यह समझने में आसानी होती है कि उनकी कमाई से उन्हें पेमेंट किस तरह मिलता है. इस बीटा वर्शन की मदद से, यहां दी गई जानकारी देखी जा सकती है:
  • अगले पेमेंट के लिए आपकी कमाई की प्रोग्रेस
  • पिछले 12 महीनों के आपके पेमेंट का इतिहास. इसमें तारीख, चुकाई गई रकम, और पेमेंट ब्रेकडाउन शामिल है
इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी फ़ोरम पोस्ट पढ़े.

दरअसल, आय के कई थ्रेशोल्ड होते हैं. इनसे यह तय होता है कि आपको AdSense से आमदनी होगी या नहीं. ये थ्रेशोल्ड, आपके खाते की तैयार होने वाली रिपोर्ट की मुद्रा के हिसाब से अलग-अलग होते हैं. थ्रेशोल्ड तक पहुंचने के बाद, हो सकता है कि आपको कोई कार्रवाई करनी पड़े. थ्रेशोल्ड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए ब्यौरा पढ़ें और नीचे दी गई टेबल देखें.

पांच चरणों वाली रेवेन्यू थ्रेशोल्ड के उदाहरण.

1. टैक्स की जानकारी देने के लिए ज़रूरी थ्रेशोल्ड

जगह के आधार पर, आपको टैक्स से जुड़ी कुछ खास जानकारी देनी पड़ सकती है. अगर आपके लिए टैक्स की जानकारी सबमिट करना ज़रूरी है, तो पहली बार अपने खाते में साइन इन करने पर ऐसा किया जा सकता है. Google पर अपनी टैक्स जानकारी सबमिट करने का तरीका जानें.

2. पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी

जब आपकी आय, पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाएगी, तब आपको ये काम करने होंगे:

ध्यान दें: अगर आपके पास AdSense और YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो दोनों में से किसी भी खाते में पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंचने पर, आपको अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी. आपको सिर्फ़ एक बार अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी.

3. पैसे पाने का तरीका चुनने के लिए ज़रूरी आमदनी

हमारे नियमों और शर्तों के मुताबिक, चालू खातों को पैसे पाने के लिए पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना होगा. इसके बाद ही उन्हें पैसे मिलेंगे. हम इस थ्रेशोल्ड (सीमा) से कम बैलंस होने पर कभी पेमेंट नहीं करते. इसलिए, पब्लिशर को पैसे पाने का तरीका चुनने की अनुमति तब तक नहीं दी जाती, जब तक कि उनके खाते का मौजूदा बैलेंस, पेमेंट थ्रेशोल्ड तक न पहुंच जाए. ज़्यादा जानकारी के लिए, पेमेंट गाइड देखें.

ध्यान दें: अगर आपके पास AdSense और YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचने पर, आपको हर पेमेंट्स खाते के लिए पेमेंट का एक तरीका चुनना होगा.

4. पेमेंट थ्रेशोल्ड

आपको पेमेंट तब किया जाएगा, जब आपकी बकाया आय, पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाएगी. इसके लिए, ज़रूरी है कि आपके खाते पर कोई रोक न लगी हो और आपने कार्यक्रम की नीतियों का पालन किया हो. आपको पेमेंट कब मिलेगा, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए पेमेंट टाइमलाइन देखें.

ध्यान दें: अगर आपके पास AdSense और YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट पाने के लिए हर पेमेंट खाते को, पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना होगा.

5. खाते को बंद करने के लिए ज़रूरी थ्रेशोल्ड

अगर आपने अपना AdSense खाता रद्द करने का फ़ैसला कर लिया है और आपके खाते में बाकी बैलेंस, रद्द करने के लिए ज़रूरी सीमा से ज़्यादा है, तो आपको आपका फ़ाइनल पेमेंट, महीना खत्म होने से करीब 90 दिनों के अंदर मिल जाएगा. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने पैसे पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली हों.

हर मुद्रा और हर पेमेंट्स खाते के लिए थ्रेशोल्ड की वैल्यू

आपके AdSense खाते में मौजूद हर पेमेंट्स खाते (जैसे कि YouTube का पेमेंट्स खाता) का अपना अलग थ्रेशोल्ड होता है. नीचे दी गई थ्रेशोल्ड वैल्यू, आपके हर पेमेंट्स खाते पर अलग-अलग लागू होती हैं.

थ्रेशोल्ड टैक्स की जानकारी पुष्टि पेमेंट का तरीका पेमेंट रद्द करना
अमेरिकी डॉलर (USD) $0 $10 $10 $100 $10
ऑस्ट्रेलियन डॉलर (AUD) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर A$15 A$100 A$15
कैनेडियन डॉलर (CAD) C$0 10 डॉलर के बराबर C$10 C$100 C$10
चिलियन पेसो (CLP) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर CLP$6000 CLP$60000 CLP$6000
चेक कोरुना (CZK) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर Kč200 Kč2000 Kč200
डेनिश क्रोन (DKK) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर kr60 kr600 kr60
यूरो (EUR) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर €10 €70 €10
ग्रेट ब्रिटिश पाउंड (GBP) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर £10 £60 £10
हॉन्ग कॉन्ग डॉलर (HKD) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर HK$100 HK$800 HK$100
हंगेरियन फ़ोरिंट (HUF) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर Ft2,000 Ft20,000 Ft2,000
इंडोनेशियन रुपया (IDR) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर Rp130000 Rp1300000 Rp130000
इज़रायली शेकेल (ILS) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर ₪40 ₪400 ₪40
जैपनीज़ येन (JPY) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर ¥1000 ¥8000 ¥1000
जॉर्डेनियन दिनार (JOD) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर دينار‎;7 دينار‎;70 دينار‎;7
मेक्सिकन पेसो (MXN) Mex$0 10 डॉलर के बराबर Mex$120 Mex$1,200 Mex$120
मोरक्कन दिरहम (MAD) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर .د.م80 .د.م800 .د.م80
न्यूज़ीलैंड डॉलर (NZD) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर $15 $130 $15
नार्वेजियन क्रोन (NOK) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर kr60 kr600 kr60
न्योवोसोल (PEN) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर S/30 S/300 S/30
पोलिश ज़्लोटी (PLN) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर zł30 zł300 zł30
सिंगापोर डॉलर (SGD) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर S$15 S$150 S$15
साउथ अफ़्रीकन रैंड (ZAR) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर R100 R1000 R100
स्वीडिश क्रोना (SEK) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर kr70 kr700 kr70
स्विस फ़्रैंक (CHF) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर Fr10 Fr100 Fr10
ट्यूनीशियन दिनार (TND) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर د.ت,20 د.ت,200 د.ت,20
टर्किश लीरा (TRY) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर ₺20 ₺200 ₺20
यूएई दिरहम (AED) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर د.إ35 د.إ350 د.إ35
उरुग्वेयन पेसो (UYU) लागू नहीं 10 डॉलर के बराबर $U240 $U2400 $U240

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15113034208782937104
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false