क्या आपको हाल ही में YouTube Partner Program (YPP) में शामिल किया गया है? क्या आपको जानना है कि YouTube पेमेंट कैसे करेगा? क्या आपके मन में सवाल है कि आपको अपना पहला पेमेंट कब मिलेगा? क्या आपको यह जानना है कि पेमेंट इसी महीने मिलेगा या अगले महीने?
यहां बताया गया है कि पेमेंट पाने के लिए आपको क्या करना होगा:
- अपनी निजी जानकारी की पुष्टि करना
- टैक्स की जानकारी देना
- पेमेंट पाने का तरीका चुनना
- पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना
ऊपर दिए गए चरणों को पूरा करने के बाद, आपको अपना पहला पेमेंट मिलेगा.
1. अपनी निजी जानकारी की पुष्टि करना
जब आपकी कमाई, पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाएगी, तब हम आपसे पहचान और पते की पुष्टि करने के लिए कहेंगे. हम ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि आपके खाते की जानकारी सटीक हो और आपको धोखाधड़ी से बचाया जा सके.
आपने पुष्टि के लिए ज़रूरी कमाई कर ली है या नहीं यह देखने से पहले, पक्का करें कि आपके AdSense for YouTube खाते में, पेमेंट प्रोफ़ाइल का नाम और पता सही हो. हम इस जानकारी का इस्तेमाल, आपकी पहचान और पते की पुष्टि करने के लिए करेंगे.
क्या आपसे कोई गलती हुई? पेमेंट प्रोफ़ाइल के नाम या पते को बदलने का तरीका जानें.
1. अपनी पहचान की पुष्टि करें
जब YouTube पर आपकी कमाई, पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाएगी, तब हम आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए कहेंगे. कमाई जारी रखने और पेमेंट पाने के लिए, आपको पहचान की पुष्टि करनी होगी.
2. अपने पते की पुष्टि करें
पहचान की पुष्टि हो जाने के बाद, हम आपके पेमेंट के पते पर डाक से एक पिन भेजेंगे. इस पिन को अपने AdSense for YouTube खाते में डालें, ताकि हम आपके पते की पुष्टि करके, पेमेंट कर सकें. हम आपका पिन सामान्य डाक से भेजेंगे. इसे पहुंचने में तीन से चार हफ़्ते लग सकते हैं.
अगर आपके पास AdSense और AdSense for YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो दोनों में से किसी भी खाते से पुष्टि के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंचने पर, आपको अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी. आपको सिर्फ़ एक बार अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी.
2. टैक्स की जानकारी देना
YouTube से कमाई करने वाले सभी क्रिएटर्स को टैक्स की जानकारी देनी होगी, भले ही वे किसी भी देश या इलाके में हों.
यह Google की ज़िम्मेदारी है कि वह YPP में शामिल क्रिएटर्स से टैक्स की जानकारी इकट्ठा करे. अगर YouTube क्रिएटर्स की कमाई अमेरिका में रहने वाले दर्शकों से होती है और उस पर किसी तरह की टैक्स कटौती लागू होती है, तो Google टैक्स के लिए पैसे रोकेगा. टैक्स की जानकारी शेयर न करने पर, Google दुनिया भर से हुई आपकी कुल कमाई में से 24% तक की कटौती कर सकता है.
Google को टैक्स की जानकारी सबमिट करने का तरीका जानें.
3. पेमेंट पाने का तरीका चुनना
जब आपकी कमाई, पेमेंट का तरीका चुनने के लिए ज़रूरी आमदनी तक पहुंच जाएगी, तब आपके पास पेमेंट पाने का तरीका चुनने के लिए अलग-अलग विकल्प उपलब्ध होंगे.
पेमेंट के उपलब्ध तरीके, आपके पेमेंट के पते पर निर्भर करेंगे. इन तरीकों में इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी), Hyperwallet, वायर ट्रांसफ़र या चेक शामिल हो सकते हैं. पेमेंट का तरीका सेट अप करना सीखें.
अगर आपके पास AdSense और AdSense for YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचने पर, आपको हर खाते के लिए पेमेंट का कोई तरीका चुनना होगा.
4. पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना
अगर YouTube से होने वाली आपकी कमाई, महीने के आखिर तक पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाती है, तो पेमेंट प्रोसेस करने की अवधि शुरू हो जाएगी. यह अवधि खत्म होने पर, आपकी फ़ाइनल पेमेंट का हिसाब लगाकर उसे आपके AdSense for YouTube खाते में जमा कर दिया जाएगा. अगर आपका सिर्फ़ एक ही चैनल, AdSense for YouTube खाते से जुड़ा है, तो YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन में भी पेमेंट की जानकारी देखी जा सकती है. हम आपको तब तक पेमेंट करते रहेंगे, जब तक आपके खाते के लिए पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक न लगाई गई हो और इनका पालन हो रहा हो:
- AdSense program की नीतियां और
- AdSense for YouTube की शर्तें और नियम या AdSense की शर्तें और नियम (जो भी लागू हो)
पेमेंट की समयावधि के बारे में ज़्यादा जानें.
अगर आपके पास AdSense और AdSense for YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट पाने के लिए हर खाते को पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना होगा.
अगर YouTube से होने वाली आपकी कमाई, महीने के आखिर तक पेमेंट थ्रेशोल्ड तक नहीं पहुंचती है, तो यह अगले महीने की कमाई में जोड़ दी जाएगी. आपकी कमाई तब तक जोड़ी जाती रहेगी, जब तक वह पेमेंट थ्रेशोल्ड तक न पहुंच जाए.