YouTube से पेमेंट पाने का तरीका

क्या आपको हाल ही में YouTube Partner Program (YPP) में शामिल किया गया है? क्या आपको जानना है कि YouTube आपको पेमेंट कैसे करेगा? क्या आपके मन में सवाल है कि आपको अपना पहला पेमेंट कब मिलेगा? क्या आपको यह जानना है कि पेमेंट इसी महीने मिलेगा या अगले महीने?

यहां बताया गया है कि पेमेंट पाने के लिए आपको क्या करना होगा:

  1. अपनी निजी जानकारी की पुष्टि करना
  2. टैक्स की जानकारी देना
  3. पेमेंट पाने का तरीका चुनना
  4. पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना

ऊपर दिए गए चरणों को पूरा करने के बाद, आपको अपना पहला पेमेंट मिलेगा.

1. अपनी निजी जानकारी की पुष्टि करना

जब आपकी कमाई, पुष्टि के लिए ज़रूरी कमाई तक पहुंच जाएगी, तब हम आपसे आपकी पहचान और पते की पुष्टि करने के लिए कहेंगे. हम ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि आपके खाते की जानकारी सटीक हो और आपको धोखाधड़ी से बचाया जा सके.

पुष्टि के लिए ज़रूरी कमाई तक पहुंचने से पहले, देख लें कि आपके AdSense for YouTube खाते में पेमेंट प्रोफ़ाइल का नाम और उसमें दर्ज पता सही हो. हम इस जानकारी का इस्तेमाल, आपकी पहचान और पते की पुष्टि करने के लिए करेंगे.

क्या आपसे कोई गलती हुई? पेमेंट प्रोफ़ाइल के नाम या पते को बदलने का तरीका जानें.

1. अपनी पहचान की पुष्टि करें

जब YouTube पर आपकी कमाई, पुष्टि के लिए ज़रूरी कमाई तक पहुंच जाएगी, तब हम आपसे आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए कहेंगे. कमाई करते रहने और पेमेंट पाने के लिए, आपको अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी.

2. अपने पते की पुष्टि करें

पहचान की पुष्टि हो जाने के बाद, हम आपके पेमेंट के पते पर डाक से एक पिन भेजेंगे. इस पिन को अपने AdSense for YouTube खाते में डालें, ताकि हम आपके पते की पुष्टि कर सकें और आने वाले समय में पेमेंट कर सकें. हम आपका पिन सामान्य डाक से भेजेंगे. इसे पहुंचने में तीन से चार हफ़्ते लग सकते हैं.

अगर आपके पास AdSense और AdSense for YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो दोनों में से किसी भी खाते से पुष्टि के लिए ज़रूरी कमाई तक पहुंचने पर, आपको अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी. आपको सिर्फ़ एक बार अपनी जानकारी की पुष्टि करनी होगी.

2. टैक्स की जानकारी देना

YouTube से कमाई करने वाले सभी क्रिएटर्स को टैक्स की जानकारी देनी होगी, भले ही वे किसी भी देश या इलाके में हों.

यह Google की ज़िम्मेदारी है कि वह YPP में शामिल क्रिएटर्स से टैक्स की जानकारी इकट्ठा करे. अगर YouTube क्रिएटर्स की कमाई अमेरिका में रहने वाले दर्शकों से होती है और उस पर किसी तरह की टैक्स कटौती लागू होती है, तो Google टैक्स के लिए पैसे रोकेगा. टैक्स की जानकारी शेयर न करने पर, Google दुनिया भर से हुई आपकी कुल कमाई में से 24% तक की कटौती कर सकता है.

Google को टैक्स की जानकारी सबमिट करने का तरीका जानें.

3. पेमेंट पाने का तरीका चुनना

जब आपकी कमाई, पेमेंट का तरीका चुनने के लिए ज़रूरी कमाई तक पहुंच जाएगी, तब आपके पास पेमेंट पाने का तरीका चुनने के लिए अलग-अलग विकल्प उपलब्ध होंगे.

पेमेंट के उपलब्ध तरीके, आपके पेमेंट के पते पर निर्भर करेंगे. इन तरीकों में इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी), वायर ट्रांसफ़र या चेक शामिल हो सकते हैं. पेमेंट का तरीका सेट अप करना सीखें.

अगर आपके पास AdSense और AdSense for YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचने पर, आपको हर खाते के लिए पेमेंट का कोई तरीका चुनना होगा.

4. पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना

अगर YouTube से होने वाली आपकी कमाई, महीने के आखिर तक पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाती है, तो पेमेंट प्रोसेस करने की अवधि शुरू हो जाएगी. पेमेंट प्रोसेस करने की अवधि खत्म होने के बाद, आपकी कमाई तय कर दी जाएगी और आपके AdSense for YouTube खाते में जमा कर दी जाएगी. अगर आपका सिर्फ़ एक ही चैनल, AdSense for YouTube खाते से जुड़ा है, तो YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन में भी पेमेंट की जानकारी देखी जा सकती है. अगर आपके खाते में पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक नहीं लगी है या इनमें से किसी शर्त का उल्लंघन नहीं होता है, तो हम आपको पेमेंट करते रहेंगे:

पेमेंट की समयावधि के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण
मान लीजिए कि आपके खाते के लिए पेमेंट थ्रेशोल्ड को 100 डॉलर पर सेट किया गया है. ऐसे में, अगर जनवरी में आपके खाते का मौजूदा बैलेंस 100 डॉलर हो जाता है, आपने ऊपर बताए गए सभी चरण पूरे कर लिए हैं, और आपके पेमेंट पर कुछ समय के लिए रोक नहीं लगी है, तो हम आपको फ़रवरी के आखिर तक पेमेंट कर देंगे.

अगर आपके पास AdSense और AdSense for YouTube के लिए अलग-अलग पेमेंट्स खाते हैं, तो पेमेंट पाने के लिए हर खाते को पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंचना होगा.

अगर YouTube से होने वाली आपकी कमाई, महीने के आखिर तक पेमेंट थ्रेशोल्ड तक नहीं पहुंचती है, तो यह अगले महीने की कमाई में जोड़ दी जाएगी. आपकी कमाई तब तक जोड़ी जाती रहेगी, जब तक वह पेमेंट थ्रेशोल्ड तक न पहुंच जाए. 

पेमेंट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या मुझे तय समय से पहले पेमेंट मिल सकता है?

नहीं. हम किसी भी वजह से, पेमेंट के अपने सामान्य शेड्यूल से पहले पेमेंट नहीं कर सकते.

क्या AdSense for YouTube, मुझे पेमेंट से जुड़े आधिकारिक दस्तावेज़ दे सकता है?

हां, हम आपके AdSense for YouTube खाते में किए गए हर पेमेंट के लिए, पेमेंट रसीद शेयर करेंगे. पेमेंट रसीद देखने के लिए, पेमेंट उसके बाद लेन-देन देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने "लेन-देन" पेज पर जाकर, ऑटोमैटिक पेमेंट लिंक पर क्लिक करें.
अगर आपको AdSense या AdSense for YouTube के साथ अपना कानूनी समझौता दिखाना है, तो आपके पास AdSense के नियमों और शर्तों या AdSense for YouTube के नियमों और शर्तों (जो भी लागू हो) को प्रिंट करने का विकल्प होता है. AdSense या AdSense for YouTube के लिए साइन अप करते समय, आपने इनसे जुड़े नियमों और शर्तों को स्वीकार किया था. यह आपके (आपका कारोबार) और AdSense या AdSense for YouTube के बीच होने वाले किसी भी इंटरैक्शन का कानूनी आधार है.
ध्यान दें: हम प्रिंट किए गए, हस्ताक्षर किए हुए या स्टैंप वाले कोई भी दस्तावेज़ नहीं दे सकते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6455514829206845756
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false