YouTube वीडियो में टैग जोड़ना

टैग, जानकारी देने वाले वे कीवर्ड हैं जिन्हें अपने वीडियो के साथ जोड़ा जा सकता है. टैग का इस्तेमाल करके, दर्शक आसानी से आपका वीडियो ढूंढ सकते हैं. आपके वीडियो के खोज के मेटाडेटा के लिए, आपके वीडियो का शीर्षक, थंबनेल, और ब्यौरा बहुत ज़रूरी है. इस ज़रूरी जानकारी से दर्शक यह तय करते हैं कि उन्हें कौनसे वीडियो देखने चाहिए. 

अगर आपके वीडियो के कॉन्टेंट को आम तौर पर गलत तरीके से लिखकर खोजा जाता है, तो टैग जोड़ने से, दर्शकों को ऐसे वीडियो आसानी से मिल जाते हैं. अगर आप जानकारी देने वाले ऐसे कीवर्ड नहीं जोड़ते, तो आपके वीडियो को खोजने में टैग ज़्यादा मदद नहीं करते.
ध्यान दें: अपने वीडियो के ब्यौरे में बहुत ज़्यादा टैग जोड़ना हमारी स्पैम, धोखाधड़ी वाली गतिविधियों, और उससे जुड़ी नीतियों के ख़िलाफ़ है.

YouTube वीडियो पर टैग जोड़ना 

नए वीडियो

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर कोने में, बनाएं  उसके बाद वीडियो अपलोड करेंपर क्लिक करें.
  3. वह फ़ाइल चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं.
  4. वीडियो अपलोड करते समय ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें और अपने टैग जोड़ें. 

अपलोड किए गए वीडियो

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें. इसके बाद, अपना वीडियो चुनें.
  3. अपने टैग जोड़ें. 

मोबाइल पर, YouTube ऐप्लिकेशन में भी टैग में बदलाव किए जा सकते हैं. मोबाइल पर अपलोड किए गए वीडियो में बदलाव करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1480969768636748316
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false