कलाकारों की सूची मैनेज करना

अलग-अलग कलाकारों की परफ़ॉर्मेंस नेविगेट करने और उनसे जुड़ी खास जानकारी देखने के लिए, कलाकार की सूची वाले टूल का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास कम से कम दो आधिकारिक कलाकार चैनलों को मैनेज करने की अनुमति है, तो YouTube Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन में कलाकारों की सूची अपने-आप दिखेगी.

ध्यान दें: ब्रैंड खातों से लिंक किए गए आधिकारिक कलाकार चैनलों से कलाकारों की सूची नहीं देखी जा सकती. ऐसे चैनलों को देखने के लिए, YouTube Studio में सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद खाता चुनने वाले टूल पर जाएं. कलाकारों की सूची में इन चैनलों को शामिल करने के लिए, आपको कलाकार के साथ मिलकर काम करना होगा, ताकि ओएसी को चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों पर स्विच किया जा सके.

कलाकारों की सूची देखना

कलाकारों की सूची से, पिछले सात दिनों में मिले व्यू और यूनीक दर्शकों की संख्या के हिसाब से कलाकार की परफ़ॉर्मेंस देखी जा सकती है. अपनी सूची देखने के लिए,

  1. मोबाइल डिवाइस से YouTube Studio ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद खाता चुनने वाले टूल पर टैप करें.
  3. मेन्यू से, कलाकारों की सूची  को चुनें.
  4. कलाकारों की पूरी सूची को देखने के लिए, कलाकार टैब पर टैप करें.

डिफ़ॉल्ट रूप से, कलाकारों की सूची अंग्रेज़ी वर्णमाला के क्रम में लगी होती है. व्यू या यूनीक दर्शकों की संख्या के हिसाब से कलाकारों की सूची व्यवस्थित करने के लिए, इस क्रम से लगाएं पर टैप करें.

कलाकार सेक्शन के आंकड़े देखने के लिए, सूची में मौजूद किसी कलाकार के नाम पर टैप करें. इसके बाद, कलाकारों की सूची पर वापस जाने के लिए ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं.

कलाकार की परफ़ॉर्मेंस की तुलना करना


अगर आपको किसी हफ़्ते में अपने किसी कलाकार की परफ़ॉर्मेंस में हुए बदलावों को समझना है, तो 'अहम जानकारी' टैब का इस्तेमाल करें.

  • ट्रेंड में रहने वाले कलाकारों की जानकारी: अगर किसी कलाकार के वीडियो पर हर हफ़्ते मिलने वाले व्यू में 5% की बढ़ोतरी होती है या गिरावट आती है, तो हम 'अहम जानकारी' टैब में इसकी जानकारी देंगे. हम एक बार में पांच कलाकारों की जानकारी दिखा सकते हैं. हम उन सबसे लोकप्रिय गानों, वीडियो या शॉर्ट वीडियो की जानकारी भी दिखाएंगे जिनकी वजह से व्यू की संख्या में यह बदलाव हुआ है. अन्य कलाकारों से जुड़ी अहम जानकारी देखने के लिए, सभी देखें पर टैप करें.
  • शॉर्ट वीडियो में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए गए गाने: अपने कलाकारों के वे टॉप 50 गाने देखें जिनका इस्तेमाल शॉर्ट वीडियो में सबसे ज़्यादा किया गया है. शॉर्ट वीडियो में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए गए गानों को घटते हुए क्रम में लगाया जाता है. यह क्रम, पिछले सात दिनों में बनाए गए शॉर्ट वीडियो के हिसाब से तय होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8736107301586807899
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false