YouTube पर Playables गेम

Playables बिना किसी शुल्क के खेले जाने वाले गेम हैं. इन्हें सीधा YouTube पर खेला जा सकता है.

कैसे खेलें

YouTube होम पेज पर मौजूद Playables शेल्फ़ में Playables मिल सकते हैं. इसके अलावा, यह नए Playables डेस्टिनेशन पेज पर भी मिल सकते हैं. इस पेज पर जाने के लिए, 'एक्सप्लोर करें' मेन्यू पर जाएं. हम हमेशा नए गेम जोड़ते रहते हैं. इसलिए, नए गेम खेलने के लिए यहां आते रहें.

गेमप्ले में शामिल होने के लिए, किसी भी गेम कार्ड पर क्लिक करें. गेम को खेलते समय या कार्ड से शेयर किया जा सकता है. इसके लिए तीन बिंदु वाले ज़्यादा '' मेन्यू पर क्लिक करें.

Playables के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Playables को सपोर्ट करने वाले डिवाइस और उनसे जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Playables के लिए कोई और हार्डवेयर, सॉफ़्टवेयर या डाउनलोड की ज़रूरत नहीं है. आपको बस YouTube का नया वर्शन और इस सुविधा को सपोर्ट करने वाला डिवाइस चाहिए. साथ ही, आपको वाई-फ़ाई या डेटा प्लान (डेटा की दरें लागू हो सकती हैं) से कनेक्ट रहने की ज़रूरत है.

फ़िलहाल, Playables की सुविधा इन डिवाइसों पर उपलब्ध है:

  • Android
    • YouTube ऐप्लिकेशन का वर्शन: 18.33 और इसके बाद के वर्शन
    • मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम:
      • Android S और इसके बाद के वर्शन
      • Android O, P, Q, R (सिर्फ़ 64 बिट या ज़्यादा मेमोरी के 32 बिट वाले डिवाइसों पर)
  • iOS
    • YouTube ऐप्लिकेशन का वर्शन: 18.33 और इसके बाद के वर्शन
    • मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम: iOS 14 और इसके बाद के वर्शन
  • डेस्कटॉप वेब
    • ब्राउज़र: Chrome, Safari, और Firefox

Playables की उपलब्धता

फ़िलहाल, Playables प्रयोग के तौर पर लॉन्च की गई एक सुविधा है. इस सुविधा को, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले देशों/इलाकों के चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया गया है. इसके अलावा, हो सकता है कि इन इलाकों में रहने वाले कुछ लोगों को YouTube पर Playables गेम न दिखें. हालांकि, वे फिर भी शेयर किए जा सकने वाले लिंक की मदद से इन गेम को ऐक्सेस कर सकें. इसमें हर गेम के लिए अलग-अलग लिंक होते हैं. हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में हम ज़्यादा से ज़्यादा देशों तक यह सुविधा उपलब्ध करा पाएं.

अगर आपके पास YouTube Premium की सदस्यता है और आपके देश/इलाके में Playables की सुविधा उपलब्ध है, तो एक्सपेरिमेंट के लिए उपलब्ध नई सुविधाओं के लिए ऑप्ट इन किया जा सकता है. इसके लिए, Playables को रिलीज़ होने से पहले इस्तेमाल करने के लिए ये तरीके अपनाएं.

अगर आपको कम Playables देखने हैं, तो Playables की शेल्फ़ या किसी Playables को डिमोट किया जा सकता है. इसके लिए, YouTube में “दिलचस्पी नहीं है” पर क्लिक करें.

गेम में आपकी प्रोग्रेस और सेव किया गया इतिहास

गेम में आपकी प्रोग्रेस अपने-आप सेव हो जाएगी. साथ ही, यह उन सभी डिवाइसों पर सिंक हो जाएगी जिन पर आपने YouTube खाते में लॉग इन किया है

हर गेम में सेव की गई आपकी प्रोग्रेस, YouTube पर गतिविधियों का इतिहास > इंटरैक्शन में भी सेव होती है. हर गेम के लिए सिर्फ़ एक फ़ाइल सेव होती है. साथ ही, गेम की प्रोग्रेस का इस्तेमाल, गेम के सुझाव दिखाने के लिए नहीं किया जाएगा. अगर गेम में सेव की गई किसी फ़ाइल को मिटा दिया जाता है, तो उस गेम में अब तक की गई प्रोग्रेस सभी डिवाइसों से मिट जाएगी.

Playables पर खेले गए गेम का इतिहास, YouTube पर गतिविधियों के इतिहास में सेव होता है. यहां आपके हाल ही में खेले गए गेम ढूंढना आसान होता है. इस सेटिंग के चालू होने पर, इसके इतिहास की मदद से हम आपको गेम से जुड़े सुझाव दिखा पाते हैं. Playables पर खेले गए गेम के इतिहास को मिटाकर या इस सुविधा को बंद करके, इसे कंट्रोल किया जा सकता है. गेम का इतिहास बंद रहने के दौरान खेले गए गेम, YouTube पर गतिविधियों के इतिहास में नहीं दिखेंगे.  

YouTube पर गतिविधियों के इतिहास की सेटिंग बदलने के लिए

  1. myactivity.google.com पर जाएं. 
  2. YouTube पर गतिविधियों का इतिहास पर क्लिक करें और अपनी पसंद के मुताबिक बदलाव करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13660080144752708930
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false