निजता से जुड़ी शिकायत का तरीका

हर दिन लोग YouTube पर वीडियो शेयर करने और एक-दूसरे से जुड़ने के लिए आते हैं. हम चाहते हैं कि आप YouTube का इस्तेमाल करते समय सुरक्षित महसूस करें. इसलिए, अगर साइट पर मौजूद वीडियो या टिप्पणियों से आपकी निजता का उल्लंघन होता है या आप सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, तो हमें उनके बारे में बताएं. साथ ही, अगर आपकी अनुमति के बिना आपके निजी पलों को रिकॉर्ड किया गया है या संवेदनशील स्थिति में आपका वीडियो बनाया गया है, तो भी हमें बताएं.

ऐसा हो सकता है कि YouTube पर जिन वीडियो में आपको दिखाया गया है वे सभी आपको सही न लगें. इसलिए, हमने यह प्रोसेस बनाई है, ताकि आप निजता से जुड़ी शिकायत आसानी से सबमिट कर सकें. कृपया निजता से जुड़ी शिकायत का तरीका इस्तेमाल करने से पहले, यह पक्का कर लें कि जिस वीडियो की शिकायत करनी है उसमें आपको अच्छी तरह पहचाना जा रहा हो. 

हम मृत व्यक्ति की यादों और निजता का सम्मान करते हैं. इसलिए, मृत व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करने के लिए, उनके परिवार के करीबी सदस्यों या कानूनी प्रतिनिधियों से मिले अनुरोधों को स्वीकार करते हैं.

अगर कोई व्यक्ति आपके बनाए गए वीडियो या आपके मालिकाना हक वाले वीडियो को काॅपी करता है, तो काॅपीराइट की शिकायत की जा सकती है. अगर आपको लगता है कि कोई वीडियो YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करता है, तो हमारा सुझाव है कि आप गलत कॉन्टेंट की शिकायत करने के तरीके के बारे में जानें.

अगर आप शारीरिक खतरा महसूस कर रहे हैं, तो मदद के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करें.

जारी रखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15502223958830703705
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false