टिप्पणी के विषयों के बारे में जानना

टिप्पणी के विषयों की सुविधा, YouTube वीडियो पर की गई टिप्पणियों को व्यवस्थित करने और उनके बारे में खास जानकारी देने के लिए, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करती है. इस सुविधा की मदद से, टिप्पणी वाले सेक्शन में अपने वीडियो के लिए थीम ढूंढी जा सकती हैं. इसके अलावा, आपको बातचीत में शामिल होने के लिए, वीडियो पर की गई सभी टिप्पणियों को पढ़ने की ज़रूरत भी नहीं होती है.

यह सुविधा सभी वीडियो के लिए उपलब्ध नहीं है. फ़िलहाल, यह सुविधा YouTube के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर टिप्पणी वाले बड़े सेक्शन में ही उपलब्ध है. साथ ही, इसमें सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा वाले वीडियो और उन पर अंग्रेज़ी में की गई टिप्पणियों को शामिल किया जाता है.

इस सुविधा का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, YouTube के मोबाइल ऐप्लिकेशन में किसी वीडियो का टिप्पणियों वाला सेक्शन खोलें. इसके बाद, अगर उपलब्ध हो, तो विषय  पर टैप करें. इससे आपको टिप्पणियों के विषय दिखने लगेंगे. 

टिप्पणियों के विषयों की खास जानकारी किसी इंसान की मदद से नहीं, बल्कि एआई के ज़रिए तैयार की जाती है. इसलिए, हो सकता है कि हर वीडियो के लिए इनकी क्वालिटी अलग-अलग हो और ये हर बार सटीक भी न हों.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या टिप्पणी के विषयों की सुविधा बंद की जा सकती है?

नहीं. फ़िलहाल, यह सुविधा बंद नहीं की जा सकती. 

टिप्पणी के विषयों के बारे में सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, यहां बताया गया तरीका अपनाएं. 

अगर आप क्रिएटर हैं, तो टिप्पणी के विषयों को मॉडरेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या टिप्पणी के विषयों के बारे में सुझाव/राय दी जा सकती है या शिकायत की जा सकती है?

फ़ीडबैक सबमिट करके, टिप्पणी के विषयों के बारे में सुझाव/राय दी जा सकती है या उनकी शिकायत की जा सकती है. 

सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए:

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में, किसी वीडियो का टिप्पणियों वाला सेक्शन खोलें. 
  2. विषय  पर टैप करें.
  3. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  4. सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें. 

आपके सुझाव, राय या शिकायत का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

सुझाव, राय या शिकायत:

  • इनकी समीक्षा खास तौर पर विशेषज्ञों की टीम करती है. लागू होने वाले कानूनों के तहत, 'सुझाव/राय/शिकायत' सेक्शन में बताई गई संभावित समस्याओं का पता लगाने, उन्हें ठीक करने, और उनकी शिकायत करने के लिए मैन्युअल तरीके से समीक्षा ज़रूरी है.
  • इनका इस्तेमाल हमारी निजता नीति के मुताबिक किया जाता है. YouTube इस डेटा का इस्तेमाल अपने प्रॉडक्ट, सेवाओं, और मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को डेवलप करने, लोगों तक पहुंचाने, और उन्हें बेहतर बनाने के लिए करता है. इसकी ज़्यादा जानकारी हमारी निजता नीति में दी गई है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15469610017642282118
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false