YouTube वीडियो पर विज्ञापन दिखाए जाने की अनुमति देना

YouTube पर विज्ञापन दिखाने से, हमें आपके पसंदीदा क्रिएटर्स को सपोर्ट करने में मदद मिलती है. साथ ही, इनसे दुनिया भर के अरबों लोग इस स्ट्रीमिंग सेवा का इस्तेमाल कर पाते हैं. YouTube पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक करने का मतलब है कि आपने YouTube की सेवा की शर्तों का उल्लंघन किया है. अगर विज्ञापन रोकने वाले एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जाता है, तो हम आपसे YouTube पर विज्ञापन दिखाए जाने की अनुमति देने या YouTube Premium के लिए साइन अप करने के लिए कहेंगे. अगर विज्ञापन रोकने वाले एक्सटेंशन का इस्तेमाल जारी रखा जाता है, तो हम आपके लिए वीडियो चलाने की सुविधा पर रोक लगा सकते हैं. वीडियो देखते रहने के लिए, YouTube पर विज्ञापन दिखाए जाने की अनुमति दें या YouTube Premium के लिए साइन अप करें.

ध्यान दें: आपके ब्राउज़र में मौजूद विज्ञापनों को ब्लॉक करने वाले एक्सटेंशन से, वीडियो चलाने की सुविधा पर असर पड़ सकता है.

YouTube पर विज्ञापन दिखाए जाने की अनुमति देने का तरीका

विज्ञापन रोकने वाले एक्सटेंशन के लिए, इन निर्देशों का पालन करें.

AdBlock

AdBlock एक्सटेंशन की अनुमति वाली सूची में YouTube को शामिल करने के लिए:
  1. अपने ब्राउज़र एक्सटेंशन के ऊपर दाएं कोने में, AdBlock पर क्लिक करें. ऐसा हो सकता है कि AdBlock का आइकॉन, नंबर के छोटे से आइकॉन से छिपा हो.
  2. Don’t run on pages on this site पर क्लिक करें.
  3. “Don’t run AdBlock on” डायलॉग में, Exclude पर क्लिक करें. ऐसा करने से AdBlock का आइकॉन, Allowed में बदल जाएगा.
  4. YouTube को फिर से लोड करें.
     

Adblock Plus

Adblock Plus एक्सटेंशन की अनुमति वाली सूची में YouTube को शामिल करने के लिए:
  1. अपने ब्राउज़र में एक्सटेंशन के ऊपर दाएं कोने में, Adblock Plus पर क्लिक करें. ऐसा हो सकता है कि Adblock Plus का आइकॉन, नंबर के छोटे से आइकॉन से छिपा हो.
  2. Power Power button icon पर क्लिक करें, ताकि यह बाईं ओर स्लाइड हो सके.
  3. YouTube को फिर से लोड करने के लिए, Refresh बटन पर क्लिक करें.

uBlock Origin

uBlock Origin एक्सटेंशन की अनुमति वाली सूची में YouTube को शामिल करने के लिए:
  1. अपने ब्राउज़र में एक्सटेंशन के ऊपर दाएं कोने में, uBlock origin पर क्लिक करें. ऐसा हो सकता है कि uBlock Origin का आइकॉन, नंबर के छोटे से आइकॉन से छिपा हो.
  2. Power पर क्लिक करें. इसका आइकॉन धूसर हो जाएगा, जिसका मतलब है कि YouTube पर विज्ञापन अब ब्लॉक नहीं किए जाएंगे.
  3. YouTube को फिर से लोड करने के लिए, Refresh Refresh icon पर क्लिक करें.

विज्ञापन रोकने वाले दूसरे एक्सटेंशन

विज्ञापन रोकने वाले दूसरे एक्सटेंशन की अनुमति वाली सूची में YouTube को शामिल करने के लिए:
  1. अपने ब्राउज़र में, विज्ञापन रोकने वाले एक्सटेंशन के आइकॉन पर क्लिक करें. आम तौर पर, यह आइकॉन आपके ब्राउज़र के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद होता है.
    1. ऐसा हो सकता है कि आपने विज्ञापन रोकने वाले एक से ज़्यादा एक्सटेंशन इंस्टॉल किए हों.
  2. YouTube पर विज्ञापन रोकने वाले एक्सटेंशन को बंद करने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें. इसके लिए आपको मेन्यू में कोई विकल्प चुनना या किसी बटन पर क्लिक करना पड़ सकता है.
  3. निर्देशों का पालन करने के बाद, YouTube को फिर से लोड करें या अपने ब्राउज़र में “रीफ़्रेश करें” या “फिर से लोड करें” बटन पर क्लिक करें.
     

किसी समस्या की शिकायत करने का तरीका 

अगर आपके ब्राउज़र में विज्ञापन रोकने वाला एक्सटेंशन नहीं है या पहले से बंद है और आपको इस एक्सटेंशन को बंद करने का मैसेज मिलता है, तो हमें बताएं. समस्या की शिकायत करने के लिए, मैसेज के सबसे नीचे बाएं कोने में जाकर समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें.

YouTube पर दिखने वाले विज्ञापनों को मैनेज करने का तरीका 

YouTube वीडियो या शॉर्ट वीडियो पर, आपकी पसंद के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाते हैं. वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें. अगर आपको बिना विज्ञापन के YouTube का अनुभव लेना है और अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को सपोर्ट भी करना है, तो पैसे चुकाकर ली जाने वाली YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3092217291879675619
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false