ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में जानकारी– सिंगापुर

YouTube एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां लोग अपने अनुभव शेयर करने, अपनी बात रखने, और एक-दूसरे से जुड़ने के लिए आते हैं. हम यह पक्का करना चाहते हैं कि ऐसा करते समय क्रिएटर्स और दर्शक सुरक्षित महसूस करें. YouTube के ज़्यादातर क्रिएटर्स और दर्शक, अपने अनुभव शेयर करना, नई चीज़ें सीखना, और एक-दूसरे से जुड़ना चाहते हैं. हालांकि, कभी-कभी बुरा बर्ताव किए जाने या उत्पीड़न किए जाने के मामले भी सामने आते हैं. YouTube पर आपको सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई नीतियों और टूल के बारे में ज़्यादा जानें. इनके बारे में जानकारी नीचे दी गई है. 

क्रिएटर्स और दर्शकों की भी यह ज़िम्मेदारी है कि वे YouTube को एक सुरक्षित और बेहतर प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखें. इन मानकों को बनाए रखने में, हम क्रिएटर्स और दर्शकों की ज़िम्मेदारी कैसे तय करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें

YouTube की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों की पूरी सूची देखें.

नफ़रत और उत्पीड़न रोकने के लिए बनाई गई नीतियां 

YouTube ने नफ़रत फैलाने वाले कॉन्टेंट और उत्पीड़न से बचाने के लिए खास तौर पर नीतियां बनाई हैं.

  • नफ़रत फैलाने वाली भाषा: यह नीति खास तरह के समूहों और उनके सदस्यों को नफ़रत फैलाने वाले कॉन्टेंट से बचाती है. अगर किसी समूह के ख़िलाफ़ उम्र, लिंग, नस्ल, जाति, धर्म, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) या पूर्व सैनिक होने की स्थिति जैसी सुरक्षित ग्रुप की विशेषताओं के आधार पर नफ़रत या हिंसा को भड़काया जाता है, तो हम उसे नफ़रत फैलाने वाली भाषा मानते हैं. नफ़रत फैलाने वाली भाषा से जुड़ी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • उत्पीड़न: यह नीति कुछ खास तरह के लोगों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है. अगर किसी व्यक्ति को उसकी स्वाभाविक विशेषताओं के आधार पर, लंबे समय से या बुरी नीयत से अपमानित किया जाता है, तो हम इसे उत्पीड़न करने वाला कॉन्टेंट मानते हैं. साथ ही, किसी व्यक्ति को उसकी शारीरिक बनावट के आधार पर अपमानित करना या सुरक्षित ग्रुप की स्थिति का दर्जा पाए लोगों को निशाना बनाना भी इसी दायरे में आता है. इस नीति में नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार भी शामिल हैं. जैसे, किसी को धमकाना, डॉक्सिंग करना (नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी की पहचान से जुड़ी जानकारी दिखाना) या प्रशंसकों को बुरे बर्ताव के लिए बढ़ावा देना. उत्पीड़न के ख़िलाफ़ बनी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

संवेदनशील कॉन्टेंट 

हम दर्शकों, क्रिएटर्स, और खास तौर पर नाबालिगों को सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं. इसलिए, हमने बच्चों को सुरक्षित रखने, सेक्स और नग्नता दिखाने, और खुद को नुकसान पहुंचाने से जुड़े कॉन्टेंट के लिए नियम बनाए हैं. जानें कि YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति है और जब इन नीतियों का पालन न करने वाला कॉन्टेंट दिखे तो क्या करना चाहिए.

आत्महत्या करने और खुद को नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए सहायता देने वाला संसाधन

यहां एक संगठन की जानकारी दी गई है, जो सिंगापुर में ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए बना है. यह संगठन, आपातकालीन स्थिति में मदद करने वाला मान्यता प्राप्त सेवा पार्टनर है. 

Samaritans of Singapore

1800-221-4444

हिंसक या खतरनाक कॉन्टेंट

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं है जिसमें नफ़रत फैलाने वाली भाषा हो, किसी का शोषण दिखाया गया हो, जो दिल दहलाने वाला हो, और किसी को बदनाम करने की नीयत से बनाया गया हो. इसके अलावा, नुकसान पहुंचाने वाला या खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट भी नहीं दिखाया जा सकता.

बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाले सामान

नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की शिकायत करना

अगर आपको ऊपर बताई गई नीतियों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो YouTube पर आपत्तिजनक वीडियो, चैनलों, और दूसरे कॉन्टेंट की शिकायत करने का तरीका जानें.

अगर आपको कोई गैर-कानूनी कॉन्टेंट मिलता है, तो कानूनी शिकायत दर्ज करने का तरीका या सीधे तौर पर उसकी शिकायत करने का तरीका जानें.

माता-पिता के कंट्रोल

अगर आप माता-पिता/अभिभावक हैं, तो YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइलों और निगरानी में रखे गए खातों के लिए, माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

क्रिएटर के लिए सुरक्षा केंद्र

अगर आप क्रिएटर हैं और आपको YouTube पर सुरक्षित रहने से जुड़ी ज़्यादा सलाह और वीडियो चाहिए, तो क्रिएटर के लिए सुरक्षा केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10976034549038298818
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false