कई भाषाओं में वीडियो के ऑडियो ट्रैक अपलोड करने की सुविधा जोड़ना

कई भाषाओं में वीडियो के ऑडियो ट्रैक अपलोड करने से, आपके वीडियो में अन्य भाषाओं के ऑडियो जोड़े जा सकते हैं. साथ ही, आपको अपने वीडियो को ज़्यादा दर्शकों के साथ शेयर करने का विकल्प मिल जाता है. इस सुविधा से, आपके नए या मौजूदा वीडियो में अन्य भाषाओं के ऑडियो ट्रैक अपलोड किए जा सकते हैं.

ध्यान दें: यह हो सकता है कि आपके पास कई भाषाओं में वीडियो के ऑडियो ट्रैक अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध न हो. हम इस सुविधा को ज़्यादा से ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए लॉन्च करेंगे.

कई भाषाओं में वीडियो के ऑडियो ट्रैक अपलोड करना

शुरू करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
  4. भाषा जोड़ें पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
  5. “ऑडियो” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
  7. वह फ़ाइल चुनें जिसे अपलोड करना है. यह ज़रूरी है कि फ़ाइलें, YouTube में काम करने वाले सही ऑडियो फ़ॉर्मैट में हों और उनकी अवधि आपके वीडियो जितनी होनी चाहिए.
  8. जब आप ऑडियो ट्रैक अपलोड करने के लिए तैयार हों, तो पब्लिश करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: इस सुविधा से डब किए गए ऑडियो ट्रैक अपने-आप जनरेट नहीं होते. वीडियो अपलोड करने से पहले, क्रिएटर्स को डब किए गए ऑडियो ट्रैक रिकॉर्ड करने होंगे.

पहले अपलोड की गई ऑडियो फ़ाइलों को बदलना

अगर आपने कई भाषाओं में वीडियो का ऑडियो ट्रैक अपलोड किया है और उसकी जगह कोई नया ट्रैक इस्तेमाल करना है, तो:

  1. अपने कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सबटाइटल चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
  4. “ऑडियो” में जाकर, जिस भाषा को मिटाना है उसके सामने मिटाएं  पर क्लिक करें.
  5. कई भाषाओं में वीडियो के ऑडियो ट्रैक अपलोड करने के लिए, यह तरीका दोहराएं.

अपने वीडियो को ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए, सबटाइटल और कैप्शन जोड़ने और वीडियो के टाइटल और ब्यौरे का अनुवाद करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14011859208763323391
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false