YouTube, कॉन्टेंट की समीक्षा कैसे करता है

अगर कोई कॉन्टेंट हमारी किसी नीति, जैसे कि कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या किसी कानून का उल्लंघन करता है, तो उसे YouTube से हटा दिया जाता है या उस पर पाबंदी लगा दी जाती है. कॉन्टेंट हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है या नहीं, यह तय करने के लिए हम ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम) और मानवीय समीक्षाओं का इस्तेमाल करते हैं.

ऑटोमेटेड सिस्टम

हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हैं. इससे वे पिछली मानवीय समीक्षाओं से मिले डेटा का इस्तेमाल करके, नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की पहचान कर पाते हैं.

हमारे ज़्यादातर सिस्टम को, मानवीय समीक्षाओं से लगातार लाखों डेटा पॉइंट मिलते हैं. इसका मतलब है कि हमारे ऑटोमेडेट सिस्टम, उल्लंघनों का ज़्यादा सटीक तरीके से पता लगा सकते हैं. YouTube पर बड़ी संख्या में कॉन्टेंट अपलोड होता है. इस वजह से, हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम इस कॉन्टेंट पर प्रतिक्रिया देने के लिए लोगों को ज़रूरत के मुताबिक समय देते हैं.

अगर हमारे सिस्टम को पूरा भरोसा हो कि कॉन्टेंट से नीतियों/कानूनों का उल्लंघन होता है, तो वे अपने-आप फ़ैसला ले सकते हैं. हालांकि, ज़्यादातर मामलों में कोई भी कार्रवाई करने से पहले हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम, समीक्षा करने वाले व्यक्ति को वह कॉन्टेंट फ़्लैग करते हैं.

मानवीय समीक्षाएं

जब समीक्षा करने वाला कोई व्यक्ति ऐसे कॉन्टेंट की समीक्षा करता है जिससे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो सकता है, तो इसका मतलब है कि एक प्रशिक्षित व्यक्ति ने कॉन्टेंट की जांच की है. साथ ही, उसने कॉन्टेंट से जुड़ी नीति या कानून के आधार पर फ़ैसला लिया है.

अगर कॉन्टेंट नीतियों/कानूनों का उल्लंघन करता है, तो समीक्षा करने वाले लोग उसे YouTube से हटा सकते हैं. इसके अलावा, अगर वह कॉन्टेंट हर उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं है, तो वे उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी भी लगा सकते हैं. अगर कॉन्टेंट को शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मकसद से बनाया गया है, तो हो सकता है कि हम उसे YouTube से न हटाएं.

अगर कॉन्टेंट पर लिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जाती है, तो कोई व्यक्ति उसकी समीक्षा करेगा. अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर अपील की समीक्षा की जाएगी.

अगर आपको लगता है कि हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम या समीक्षा करने वाले लोगों से कोई गलती हुई है या आप कॉन्टेंट पर लिए गए फ़ैसले से असहमत हैं, तो अपनी समस्या को हल करने के तरीके जानें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कॉन्टेंट की समीक्षा करने के लिए YouTube, ऑटोमेटेड सिस्टम का इस्तेमाल क्यों करता है?
YouTube पर हर मिनट, लाखों नए वीडियो अपलोड किए जाते हैं. इसलिए, बड़ी संख्या में उपलब्ध इस कॉन्टेंट को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए, ऑटोमेशन की ज़रूरत होती है. इससे हम YouTube इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, समय पर फ़ैसले ले पाते हैं.
ध्यान रखें कि ऑटोमेशन का इस्तेमाल सिर्फ़ तब किया जाता है, जब हमारे सिस्टम को पूरा भरोसा हो कि कॉन्टेंट से नीतियों/कानूनों का उल्लंघन होता है. जिस कॉन्टेंट से नीतियों/कानूनों का उल्लंघन हो सकता है उसे समीक्षा करने वाले लोगों को फ़्लैग किया जाता है.
मशीन लर्निंग क्या है?
मशीन लर्निंग, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) का एक टाइप है. इसकी मदद से, कंप्यूटर मुश्किल कामों को उसी तरह से पूरा कर सकते हैं जैसे कोई व्यक्ति करता है. इसके लिए, मशीन लर्निंग की टेक्नोलॉजी कई अलग-अलग तरह के डेटा का इस्तेमाल करके कंप्यूटर को ट्रेनिंग देती है, ताकि वे पैटर्न पहचान सकें और अलग-अलग स्थितियों में की जाने वाली कार्रवाइयों को समझ सकें.
कॉन्टेंट की समीक्षा होने के बाद क्या होता है?
जब आपके कॉन्टेंट की समीक्षा हो जाएगी और उस पर फ़ैसला ले लिया जाएगा, तब आपको YouTube से एक ईमेल मिलेगा. इसमें आपको फ़ैसले और उस नीति या कानून के बारे में बताया जाएगा जिसका कॉन्टेंट ने उल्लंघन किया है.
अगर आपको लगता है कि हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम या समीक्षा करने वाले लोगों से कोई गलती हुई है या आप कॉन्टेंट पर लिए गए फ़ैसले से असहमत हैं, तो अपनी समस्या को हल करने के तरीके जानें. इसके बाद, अपने हिसाब से सबसे सही तरीका चुनें.

ज़्यादा जानकारी

कम्यूनिटी दिशा-निर्देश

YouTube, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की पहचान कैसे करता है

YouTube यह जांच कैसे करता है कि वीडियो में ईडीएसए कैटगरी (शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान, और कला) वाला कॉन्टेंट मौजूद है

कॉपीराइट

YouTube, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने के अनुरोधों की समीक्षा कैसे करता है

YouTube Partner Program (YPP) 

YouTube, कमाई करने की नीतियों को कैसे लागू करता है

YouTube, YPP में शामिल होने के आवेदनों की समीक्षा कैसे करता है

निजता

YouTube यह कैसे तय करता है कि निजता के उल्लंघन की वजह से किसी कॉन्टेंट को हटाना चाहिए या नहीं

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4370291753055937261
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false