YouTube पर पॉडकास्ट उपलब्ध कराना

अगर आपने हाल ही में YouTube पर पॉडकास्ट करना शुरू किया है, तो आपके मन में पॉडकास्ट वाले वीडियो बनाने के बारे में कुछ सवाल हो सकते हैं. अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं और YouTube पर सिर्फ़ ऑडियो वाले पॉडकास्ट उपलब्ध कराने का तरीका जानें.

YouTube पर पॉडकास्ट शुरू करना

मुझे YouTube पर अपना पॉडकास्ट क्यों उपलब्ध कराना चाहिए?

YouTube, पॉडकास्ट के सबसे लोकप्रिय प्लैटफ़ॉर्म में से एक है. यहां दुनिया भर के दर्शक, हर दिन अरबों वीडियो देखते हैं. पॉडकास्ट क्रिएटर्स, YouTube पर अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं और अपनी कम्यूनिटी बना सकते हैं. साथ ही, इस प्लैटफ़ॉर्म पर उन्हें कमाई करने के नए मौके भी मिलते हैं.
पॉडकास्ट क्रिएटर के तौर पर, आपको पॉडकास्ट के लिए ये सुविधाएं मिल सकती हैं:
  • YouTube Music में पॉडकास्ट शामिल करना
  • वॉच पेज और प्लेलिस्ट पेजों पर पॉडकास्ट बैज दिखना
  • नए लोगों का ध्यान खींचने के लिए, youtube.com/podcasts पर स्पॉटलाइट
  • आधिकारिक सर्च कार्ड
  • पॉडकास्ट के एपिसोड खोजने में लोगों की मदद करने के लिए, वॉच पेज में पॉडकास्ट खोजने की सुविधा
  • पॉडकास्ट सुनने वाले नए लोगों को मिलते-जुलते विषयों वाले पॉडकास्ट के सुझाव देना
  • पॉडकास्ट ढूंढने में लोगों की मदद करने के लिए, खोज के बेहतर नतीजे पाने से जुड़ी सुविधाएं
ध्यान दें:
  • कुछ प्लेलिस्ट के लिए पॉडकास्ट की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं. भले ही आपने उन्हें पॉडकास्ट वाली प्लेलिस्ट के तौर पर सेट किया हो. अगर क्रिएटर के पास कॉन्टेंट का मालिकाना हक नहीं है, तो उस कॉन्टेंट पर पॉडकास्ट की सुविधाएं भी नहीं मिलतीं. हालांकि, इस दायरे में कई तरह का कॉन्टेंट आता है.
  • पॉडकास्ट का प्रमोशन करने के लिए बनाए गए शॉर्ट वीडियो, YouTube Music में नहीं दिखेंगे.
  • क्रिएटर्स के पॉडकास्ट, उन देशों/इलाकों में YouTube Music ऐप्लिकेशन में शामिल किए जाते हैं जहां पॉडकास्ट उपलब्ध हैं. 

मैं YouTube पर पॉडकास्ट कैसे उपलब्ध कराऊं? क्या आरएसएस फ़ीड सबमिट करके पॉडकास्ट उपलब्ध कराए जा सकते हैं?

YouTube पर, पॉडकास्ट एक तरह की प्लेलिस्ट होती है. इसमें शामिल वीडियो, पॉडकास्ट एपिसोड कहलाते हैं. YouTube Studio में पॉडकास्ट बनाएं या YouTube से आरएसएस फ़ीड कनेक्ट करने का तरीका जानें.

क्या पॉडकास्ट होस्ट करने वाले प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए पॉडकास्ट, YouTube पर उपलब्ध कराया जा सकता है?

पॉडकास्ट होस्ट करने वाले कुछ प्लैटफ़ॉर्म पर यह सुविधा उपलब्ध होती है. इसकी पुष्टि करने के लिए, पॉडकास्ट होस्ट करने वाले प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. इसके अलावा, सीधे YouTube Studio में जाकर भी पॉडकास्ट अपलोड किए जा सकते हैं. YouTube पर पॉडकास्ट अपलोड करने के लिए, तीसरे पक्ष के किसी टूल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. YouTube से आरएसएस फ़ीड कनेक्ट करने का तरीका जानें

मुझे किन नीतियों का पालन करना होगा?

हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर अपलोड किए जाने वाले अन्य कॉन्टेंट की तरह, पॉडकास्ट के लिए भी YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है. अगर आपने पॉडकास्ट के लिए कमाई करने की सुविधा चालू की है, तो आपको YouTube की कमाई करने से जुड़ी नीतियों का भी पालन करना होगा.

पॉडकास्ट के लिए कौन-कौनसी मेट्रिक उपलब्ध हैं?

YouTube Studio में पॉडकास्ट से जुड़े आंकड़े उपलब्ध होते हैं. यहां आपको इस तरह की अहम जानकारी मिल सकती है:

  • इंप्रेशन
  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)
  • व्यू
  • ट्रैफ़िक सोर्स
  • पॉडकास्ट देखने का कुल समय

यहां आपको दर्शकों के डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और उनकी दिलचस्पी के बारे में भी जानकारी मिल सकती है. साथ ही, आपको यह भी पता चल सकता है कि दर्शकों को किस तरह के वीडियो पसंद आते हैं, ताकि आप समय के साथ-साथ कॉन्टेंट बनाने के नए आइडिया पा सकें.

YouTube पर पॉडकास्ट बनाना

मैं YouTube पर पॉडकास्ट कैसे बनाऊं?

YouTube Studio में जाकर, पॉडकास्ट बनाया जा सकता है. पॉडकास्ट की सुविधाओं को इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.

मैं ऑडियो पॉडकास्ट को ऑडियोविज़ुअल पॉडकास्ट में कैसे बदलूं?

अगर पॉडकास्ट को उपलब्ध कराने के लिए आरएसएस फ़ीड का इस्तेमाल किया जाता है, तो आरएसएस फ़ीड को YouTube से कनेक्ट करने का तरीका जानें. अगर आरएसएस फ़ीड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो हमारा सुझाव है कि ऑडियो पॉडकास्ट को ऑडियोविज़ुअल पॉडकास्ट में बदलने के लिए, तीसरे पक्ष के टूल का इस्तेमाल करें. इनमें से कोई एक विकल्प चुना जा सकता है:

  • अपने पॉडकास्ट को एक स्टैटिक इमेज के साथ अपलोड करें, जैसे कि पॉडकास्ट का थंबनेल
  • ऑडियोग्राम या दूसरे डाइनैमिक वीडियो फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें

YouTube पर पॉडकास्ट से कमाई करना

क्या YouTube पर पॉडकास्ट से कमाई की जा सकती है?

YouTube Partner Program में शामिल क्रिएटर्स, YouTube पर 10 तरीकों से कमाई कर सकते हैं. इनमें ये शामिल हैं:

क्या मुझे अपने पॉडकास्ट से बर्न्ड-इन विज्ञापन हटाने चाहिए?

वीडियो में पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट, प्रमोशन, और स्पॉन्सरशिप को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, ऐसा कॉन्टेंट भी शामिल किया जा सकता है जिसे दिखाने से पहले दर्शकों को उसके बारे में साफ़ तौर पर बताना ज़रूरी होता है.
अगर वीडियो में इनमें से कुछ भी शामिल किया जाता है, तो हमें इसकी जानकारी दें. इसके लिए, वीडियो की जानकारी वाले पेज पर जाएं. इसके बाद, पैसे लेकर किए गए प्रमोशन वाला बॉक्स चुनें. तीसरे पक्ष से मिली स्पॉन्सरशिप को वीडियो में जोड़ने के लिए बनी हमारी नीतियां देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14260183400506260079
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false