अपने कॉन्टेंट मैनेजर के खाते को सुरक्षित रखना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
ध्यान दें: 'Studio कॉन्टेंट मैनेजर' को ऐक्सेस करने के लिए, आपको उस Google खाते पर दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा को चालू करना होगा जिससे आपने 'Studio कॉन्टेंट मैनेजर' में साइन इन किया है.

YouTube खाते को सुरक्षित रखने से, आपके YouTube खाते और चैनल को हैक होने, हाईजैक होने या उसमें छेड़छाड़ होने से बचाने में मदद मिलती है.

'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर' इस्तेमाल करने वाले लोग, अपने कॉन्टेंट मैनेजर खाते को बिना अनुमति वाले ऐक्सेस से बचाने के लिए, इन दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  साइन इन करने के लिए, अलग-अलग ईमेल पते इस्तेमाल करना

खाते को लॉक होने से बचाने के लिए, पक्का करें कि 'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर' का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों ने अपने ईमेल पते से साइन इन किया हो.

अनुमतियों की समीक्षा करना और अनजान लोगों को हटाना

कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सूची की, समय-समय पर समीक्षा करें. साथ ही, पुष्टि करें कि लोगों को जिस लेवल की अनुमति दी गई है वह लेवल सही हो.

अगर कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले लोग आपकी पहचान के नहीं हैं, तो ऐसा हो सकता है कि आपका खाता हैक हो गया हो. लोगों को हटाने या उनकी भूमिका बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

  सूचना वाले ईमेल देखना

नए दावों, रिपोर्ट या मालिकाना हक के विवाद जैसी कॉन्टेंट मैनेजर की गतिविधियों की ईमेल सूचनाएं खोलने से पहले, पक्का करें कि इन्हें youtube.com डोमेन से भेजा गया हो.

  Advanced Protection Program के बारे में जानना

अगर हो सके, तो Advanced Protection Program में अपग्रेड करें. यह कार्यक्रम, लोगों को दो चरणों में पुष्टि करने के तरीके के तौर पर फ़िज़िकल सुरक्षा कुंजियों का इस्तेमाल करके सुरक्षित रखता है.

  Google Chrome में, सुरक्षित ब्राउज़िंग की बेहतर सुरक्षा की सुविधा चालू करना

Google Chrome में सुरक्षित ब्राउज़िंग की बेहतर सुरक्षा की सुविधा चालू करने पर, आपको अनचाहे सॉफ़्टवेयर, जोखिम भरे एक्सटेंशन, फ़िशिंग या असुरक्षित वेबसाइटों के बारे में चेतावनियां मिल जाएंगी.

  अपने खाते को ज़्यादा सुरक्षित बनाना

अनजान ऐप्लिकेशन या अनजान सोर्स वाले ऐप्लिकेशन इंस्टॉल न करें. कनेक्ट किए गए अपने डिवाइसों से वे ऐप्लिकेशन हटाएं जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है.

YouTube चैनल को सुरक्षित रखने के बारे में ज़्यादा जानें. इसके अलावा, खाते को सुरक्षित रखने से जुड़ी सलाह के लिए, क्रिएटर के लिए सुरक्षा केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
552150325298677773
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false