संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च का अडजस्टमेंट

YouTube पर कोई कॉन्टेंट अपलोड करने से पहले, यह ज़रूरी है कि क्रिएटर्स के पास उससे जुड़े सभी अधिकार हों. साथ ही, उन्होंने उस कॉन्टेंट से जुड़े सभी अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों से सभी कानूनी अनुमतियां ली हों. Creator Music से, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को ऐसे कैटलॉग का ऐक्सेस मिलता है जिसमें लगातार नया संगीत जुड़ता रहता है. वे इसका इस्तेमाल अपने लंबी अवधि वाले वीडियो में कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें संगीत का लाइसेंस लेना होगा या संगीत के अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के साथ रेवेन्यू का बंटवारा करना होगा. अगर संगीत के लाइसेंस पहले नहीं खरीदे गए हों, तो ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के पास संगीत के अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के साथ रेवेन्यू का बंटवारा करने का विकल्प होगा.

संगीत का इस्तेमाल करने वाले वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा चालू करने के लिए, YouTube उस संगीत के अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों से संगीत के अतिरिक्त अधिकार हासिल कर सकता है. जैसे, परफ़ॉर्म करने के अधिकार. संगीत से जुड़े अतिरिक्त अधिकारों को हासिल करने में हुए खर्च को कवर करने के लिए, क्रिएटर के रेवेन्यू के हिस्से से की जाने वाली कटौती को, संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च का अडजस्टमेंट कहा जाता है.

संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट कब लागू होते हैं?

संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट, संगीत का मालिकाना हक रखने वाले व्यक्ति या कंपनी के देश/इलाके पर निर्भर करते हैं. खास तौर पर, यह सिर्फ़ उन देशों/इलाकों में लागू होते हैं जहां लंबी अवधि वाले वीडियो से कमाई की जा सकती है.

रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा किन गानों पर उपलब्ध है, यह जानने के लिए, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स, Creator Music में ट्रैक के इस्तेमाल की जानकारी देख सकते हैं. वीडियो पब्लिश होने के बाद, क्रिएटर्स YouTube Studio पर उन देशों/इलाकों की सूची देख सकते हैं जहां वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा किया जा रहा है.

ध्यान रखें: संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट सिर्फ़ लंबी अवधि के वीडियो पर लागू होते हैं, लाइव स्ट्रीम या शॉर्ट वीडियो पर नहीं. लाइव स्ट्रीम और शॉर्ट वीडियो से कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानें.

संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट लागू न होने पर क्या होता है?

जब किसी वीडियो पर, इस पेज पर दिए गए संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट लागू नहीं होते हैं, तो क्रिएटर से उस वीडियो को YouTube से हटाने के लिए कहा जा सकता है और उस वीडियो से होने वाले रेवेन्यू पर रोक लगा दी जाएगी. हालांकि, ऐसा तब होगा जब एक या उससे ज़्यादा तीसरे पक्षों ने YouTube को इस बारे में जानकारी दी हो कि शायद क्रिएटर के पास उस वीडियो के सभी ज़रूरी अधिकार नहीं हैं. 

खास तौर पर, जब एक या उससे ज़्यादा पक्षों ने कमाई करने के लिए, Content ID सिस्टम की मदद से किसी वीडियो के हिस्से पर दावा किया हो, तो क्रिएटर को मिलने वाला रेवेन्यू उन पक्षों को दे दिया जाएगा. अगर वीडियो पर एक से ज़्यादा पक्षों ने दावा किया है, तो उससे होने वाले रेवेन्यू को उन पक्षों के बीच सही अनुपात में बांट दिया जाएगा. इस अनुपात को YouTube, अपने हिसाब से तय करता है. 

Content ID वाले दावों के बारे में ज़्यादा जानें.

संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट का हिसाब कैसे लगाया जाता है?

अगर लंबी अवधि के किसी वीडियो में, Creator Music से रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ट्रैक इस्तेमाल किए जाते हैं, तो रेवेन्यू का 55% हिस्सा, संगीत के अधिकार हासिल करने की कीमत के हिसाब से बांट दिया जाता है. इसके लिए, यहां दिए गए उदाहरण देखें. यह इन बातों पर निर्भर करता है:

  • इस्तेमाल किए गए ट्रैक की संख्या: क्रिएटर ने अपने वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कितने ट्रैक इस्तेमाल किए हैं. ज़्यादा जानने के लिए, यहां दिए गए उदाहरण देखें.
  • संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत: संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से की गई कटौती. जैसे, परफ़ॉर्म करने के अधिकार. इसके लिए, रेवेन्यू से 5% तक कटौती की जा सकती है. इसमें Creator Music वाले उन सभी ट्रैक के अधिकारों की अतिरिक्त कीमत शामिल होगी जो रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं और जिन्हें वीडियो में इस्तेमाल किया गया है.
वीडियो से मिले रेवेन्यू के बंटवारे का हिसाब लगाने के उदाहरण

उदाहरण: रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एक ट्रैक का इस्तेमाल करना

उदाहरण: क्रिएटर ने लंबी अवधि के अपने वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एक ट्रैक का इस्तेमाल किया है. ऐसे में, उस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू के 55% हिस्से का आधा, यानी कि 27.5% उस क्रिएटर को मिलेगा. उदाहरण के लिए, संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से 2.5% कटौती हो सकती है.

क्रिएटर को, इस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू का 25% (27.5% - 2.5%) हिस्सा मिलेगा.

 
उदाहरण: रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले एक ट्रैक का इस्तेमाल करना
उदाहरण रेवेन्यू का बंटवारा: 55% ÷ 2 27.5%
उदाहरण संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत - 2.5%
उदाहरण कुल रेवेन्यू 25%

उदाहरण: लाइसेंस वाले एक ट्रैक और रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दो ट्रैक का इस्तेमाल करना

उदाहरण: क्रिएटर ने लंबी अवधि के अपने वीडियो में, लाइसेंस वाले एक ट्रैक और रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दो ट्रैक इस्तेमाल किए हैं. ऐसे में, उस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू के 55% हिस्से का एक तिहाई, यानी कि 18.33% उस क्रिएटर को मिलेगा. उदाहरण के लिए, संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत के लिए, रेवेन्यू से 2% कटौती हो सकती है.

क्रिएटर को, इस वीडियो से मिले कुल रेवेन्यू का 16.33% (18.33% - 2%) हिस्सा मिलेगा.

 
उदाहरण: लाइसेंस वाले एक ट्रैक और रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले दो ट्रैक का इस्तेमाल करना
उदाहरण रेवेन्यू का बंटवारा: 55% ÷ 3 18.33%
उदाहरण संगीत के अधिकार हासिल करने की अतिरिक्त कीमत - 2.5%
उदाहरण कुल रेवेन्यू 15.83%

क्या संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट को चुनौती दी जा सकती है?

अगर किसी क्रिएटर के पास संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट का विरोध करने की कोई मान्य वजह है, तो वह Content ID वाले दावे का विरोध कर सकता है. जैसे, जिस वीडियो की शिकायत की गई है उससे जुड़े सभी ज़रूरी अधिकार क्रिएटर के पास होने पर.

Content ID वाले दावे का विरोध करने से पहले, क्रिएटर्स को Content ID वाले दावों से जुड़े विरोधों के दौरान कमाई पर पड़ने वाले असर के बारे में जान लेना चाहिए.

Creator Music पर रेवेन्यू का बंटवारा करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16481119296591443035
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false