YouTube प्रॉडक्ट के सदस्यता शुल्क में होने वाले बदलावों से जुड़ी जानकारी

हम बाज़ार में होने वाले बदलावों के हिसाब से, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के शुल्क को समय-समय पर अपडेट करते हैं. लोकल टैक्स में बदलाव और महंगाई की वजह से भी ऐसा किया जा सकता है.

सदस्यता का मौजूदा शुल्क देखने या बिलिंग का तरीका जानने के लिए, अपने खाते के खरीदारी और सदस्यताएं पेज पर जाएं. आपके पास किसी भी समय सदस्यता को बदलने या रद्द करने का विकल्प होता है.

मुझे कैसे पता चलेगा कि शुल्क में बदलाव हो रहा है?

आपके देश/इलाके में शुल्क बढ़ाने से कम से कम 30 दिन पहले, आपको ईमेल से सूचना दी जाएगी.

ध्यान दें कि लोकल टैक्स में होने वाले बदलावों का असर शुल्क पर पड़ सकता है और इसमें बढ़ोतरी हो सकती है. बार-बार रिन्यू होने वाली सदस्यताओं के मौजूदा शुल्क से अप-टू-डेट रहने के लिए, अपने खाते के खरीदारी और सदस्यताएं पेज पर जाएं.

क्या मेरी Premium सेवा में रुकावट आएगी?

इस बदलाव से, आपकी Premium सेवा में तब तक कोई रुकावट नहीं आएगी, जब तक आप अपनी सदस्यता रद्द न कर दें. हालांकि, कुछ देशों/इलाकों में सदस्यता जारी रखने के लिए, आपको शुल्क में हुए बदलावों को स्वीकार करना होगा.
अपनी सदस्यता की स्थिति देखने के लिए, खरीदारी और सदस्यताएं पेज पर जाएं. अगर सदस्यता शुल्क में हुए बदलाव को स्वीकार करने के लिए कार्रवाई करना ज़रूरी है, तो आपको सदस्यता की जानकारी में इसकी सूचना मिलेगी.
अगर आपकी सदस्यता रद्द कर दी गई है, तो youtube.com/premium पर जाकर फिर से सदस्यता ली जा सकती है.

सदस्यता का नया शुल्क कब से लागू होगा?

नए सदस्यों से वही शुल्क लिया जाएगा जो उन्हें साइनअप करते समय ऑफ़र में दिखेगा.

मौजूदा सदस्यों के लिए, नया शुल्क अगले बिलिंग साइकल से लागू होगा. इसे शुल्क बढ़ाए जाने के कम से कम 30 दिन के बाद लागू किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर हम 1 सितंबर को नए सदस्यों के लिए शुल्क बढ़ाते हैं, तो आपसे अक्टूबर के बिलिंग साइकल से पहले, नई दर से शुल्क नहीं लिया जाएगा.

फ़िलहाल, अगर आपकी सदस्यता रुकी हुई है, तो सदस्यता को फिर से शुरू करने तक आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. सदस्यता फिर से शुरू करने पर, आपसे पिछले शुल्क के हिसाब से बिल लिया जाएगा. इसके बाद, अगले बिलिंग साइकल से नया शुल्क लिया जाएगा.

मुझे मौजूदा शुल्क कहां दिखेगा?

सदस्यता का मौजूदा शुल्क देखने या बिलिंग का तरीका जानने के लिए, अपने खाते के खरीदारी और सदस्यताएं पेज पर जाएं.

क्या अपना प्लान बदला जा सकता है?

सदस्यताओं को किसी भी समय देखा और मैनेज किया जा सकता है. इसके अलावा, इन्हें कभी भी रद्द किया जा सकता है. सदस्यता का प्लान बदलने के लिए, अपने खाते के खरीदारी और सदस्यताएं पेज पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5110671171014407597
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false