YouTube Studio में, सबटाइटल एडिटर का ऐक्सेस देना या पाना

YouTube Studio में सबटाइटल एडिटर को, चैनल की अनुमतियों में एक नई सुविधा के तौर पर जोड़ा गया है. इस सुविधा की मदद से क्रिएटर्स अपने चैनल पर, दूसरे उपयोगकर्ताओं को सबटाइटल बनाने का ऐक्सेस देते हैं. अपने YouTube चैनल पर, सुविधाओं का ऐक्सेस देने या हटाने के बारे में ज़्यादा जानें.

ब्रैंड खाता इस्तेमाल करने पर, सबटाइटल एडिटर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. किसी ब्रैंड खाते से, चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.
चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों के इस्तेमाल से सबटाइटल एडिटर की भूमिका

चैनल के मालिक या मैनेजर के तौर पर सबटाइटल एडिटर की सुविधा का ऐक्सेस देना

अहम जानकारी: सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को ऐक्सेस दें जिन पर आपको भरोसा है. 
  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. न्योता दें पर क्लिक करें और उस चैनल का ईमेल पता डालें जिसे न्योता देना है.
    1. जिस चैनल को न्योता दिया गया है वह Google खाते से जुड़ा होना चाहिए.
  5. ऐक्सेस पर क्लिक करें और सबटाइटल एडिटर की भूमिका चुनें.
  6. हो गया पर क्लिक करें.
  7. न्योता देने के लिए सेव करें पर क्लिक करें.

चैनल के मालिक या मैनेजर के तौर पर, वीडियो के सबटाइटल की भाषा सेट करना

सबटाइटल एडिटर की सुविधा से, सिर्फ़ ऐसे वीडियो में सबटाइटल जोड़े जा सकते हैं या उनमें बदलाव किए जा सकते हैं जिनके लिए आपने सबटाइटल की भाषा सेट की है.

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  3. आपको जिन वीडियो पर सबटाइटल जोड़ने हैं उनके आगे बने चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद बार में जाकर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. डाउन ऐरो से, वीडियो की भाषा चुनें.
  6. वीडियो के लिए अपनी पसंद की भाषा चुनें.
  7. वीडियो अपडेट करें पर क्लिक करें.
आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले सभी वीडियो के लिए, डिफ़ॉल्ट भाषा सेट की जा सकती है. ऐसा करने के लिए YouTube Studio की सेटिंग पर जाएं. 'बेहतर सेटिंग' टैब में जाकर, वीडियो के लिए अपनी पसंदीदा भाषा चुनें.

चैनल का मालिक या मैनेजर न होने पर भी, सबटाइटल एडिटर की सुविधा का ऐक्सेस पाना

  1. सबसे पहले, क्रिएटर को अपने YouTube Studio की सेटिंग में जाकर, आपको सबटाइटल एडिटर की सुविधा को ऐक्सेस करने का न्योता देना होगा.
  2. क्रिएटर का न्योता आपको अपने ईमेल में दिखेगा, जिसका विषय “[channel name] को ऐक्सेस करने का न्योता” होगा.
  3. YouTube Studio पर आने के लिए, न्योता स्वीकार करें पर क्लिक करें.
    1. इसके बाद, आपको एक पॉप-अप दिखेगा. पॉप-अप में उस चैनल का नाम होगा जिसके सबटाइटल में आपको बदलाव करना है. साथ ही, यह जानकारी भी दिखेगी कि चैनल पर आपकी भूमिका क्या है.
  4. Studio में सबटाइटल एडिटर के तौर पर काम जारी रखने के लिए, बंद करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: सबटाइटल एडिटर के पास, सिर्फ़ YouTube Studio के सबटाइटल सेक्शन का ऐक्सेस होता है. जिन उपयोगकर्ताओं को इस सेक्शन को ऐक्सेस करने की अनुमति मिलती है वे चैनल से जुड़ी दूसरी जानकारी या रेवेन्यू का डेटा नहीं देख सकते. सबटाइटल एडिटर की सुविधा से जुड़ी अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

सबटाइटल एडिटर के तौर पर सबटाइटल जोड़ना

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. यह देख लें कि आप बाएं मेन्यू में मौजूद सबटाइटल सेक्शन में हैं.
  3. जिस वीडियो में सबटाइटल जोड़ने हैं उसे ढूंढने के लिए, सभी, ड्राफ़्ट या पब्लिश किया गया टैब पर क्लिक करें.
  4. जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
  5. भाषा जोड़ें पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
  6. सबटाइटल के नीचे, जोड़ें पर क्लिक करें.

सबटाइटल और कैप्शन जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, सबटाइटल में बदलाव करने और उन्हें हटाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17049379249896564988
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false