YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता से जुड़े अपडेट और सभी नए प्रमोशनल ऑफ़र के बारे में अप-टू-डेट रहने के लिए, यह लेख देखें. YouTube की, विज्ञापन दिखाने वाली सुविधाओं के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
नए अपडेट
पिछले दो हफ़्तों में हुए अपडेट
दिसंबर 2022
- पोलैंड में छात्र-छात्राओं के लिए प्लान उपलब्ध हैं: आज से पोलैंड में YouTube Premium और YouTube Music Premium के सदस्य, छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान से, आपको YouTube Premium की सदस्यता के सभी फ़ायदे, छूट वाली कीमत पर मिलते हैं. छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध प्लान के बारे में ज़्यादा जानें या youtube.com/premium/student पर साइन अप करें.
पिछले अपडेट
पिछले छह महीनों में हुए अपडेट
नवंबर 2022
YouTube Premium पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध प्लान की कीमत में गड़बड़ी: YouTube Premium के जिन सदस्यों ने छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध, बार-बार रिन्यू होने वाला प्लान लिया था उन्हें किसी तकनीकी समस्या की वजह से ज़्यादा कीमत चुकानी पड़ी. ऐसे सभी सदस्यों के लिए, हमने रिफ़ंड की प्रोसेस शुरू कर दी है. अगर आप छात्र/छात्रा हैं और आपको Premium पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध प्लान का इस्तेमाल जारी रखना है, तो मौजूदा बिलिंग साइकल खत्म होने से पहले, यह पुष्टि कर लें कि आप किसी शैक्षणिक संस्थान में छात्र/छात्रा हैं. इसके लिए, आपके खाते में भेजे गए ईमेल में जाकर, “अभी पुष्टि करें” बटन पर क्लिक करें.
अक्टूबर 2022
सितंबर 2022
- डेस्कटॉप पर Premium की सदस्यता के फ़ायदों के बारे में जानें: YouTube Premium के सदस्य के तौर पर, आपको कई सुविधाएं मिलती हैं. इनकी मदद से, YouTube पर अपने अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. किसी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर, YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदों की जानकारी देने वाले पेज को देखें या ज़्यादा जानें.
अगस्त 2022
- कोई नया अपडेट नहीं है. कुछ समय बाद फिर से देखें!
जुलाई 2022
पिक्चर में पिक्चर (पीआईपी) की सुविधा, अब iOS पर YouTube Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध है: आज से, दुनिया भर में मौजूद YouTube Premium के सदस्य अपने iOS डिवाइस पर, पीआईपी की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि पीआईपी की सुविधा का इस्तेमाल, हर तरह के कॉन्टेंट के लिए किया जा सकता है. इसमें संगीत भी शामिल है. ज़्यादा जानें.
जून 2022
- कोई नया अपडेट नहीं है. कुछ समय बाद फिर से देखें!