YouTube पर स्कूल वाले खातों में हुए बदलावों के बारे में समझना

Google Workspace for Education खाता, वह ईमेल पता है जो आपका स्कूल आपको देता है. इस तरह के खाते में आपका स्कूल एडमिन, YouTube जैसे Google के अलग-अलग प्रॉडक्ट पर आपके ऐक्सेस को मैनेज करता है.

1 सितंबर, 2021 को लागू बदलाव के मुताबिक, अगर आपके स्कूल एडमिन के हिसाब से आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो आपका स्कूल वाला YouTube खाता, सीमित वर्शन में बदल दिया जाएगा. आपका YouTube चैनल, स्कूल वाले खाते से नहीं जुड़ा रहेगा और उस चैनल पर नए वीडियो अपलोड नहीं किए जा सकेंगे. इन बदलावों का असर, सिर्फ़ आपके स्कूल वाले YouTube खाते पर होगा जिसे Google Workspace for Education से मैनेज किया जाता है. आपके निजी खाते पर इनका कोई असर नहीं पड़ेगा.

18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए खातों पर लागू होने वाली पाबंदियां

अगर आप किसी प्राइमरी या सेकंडरी स्कूल में हैं और आपके स्कूल एडमिन के मुताबिक आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो Google Workspace for Education खाते से साइन इन करने पर, आपको YouTube पर सीमित वीडियो और सुविधाओं का ऐक्सेस मिलेगा.

अगर आपके स्कूल एडमिन के मुताबिक आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो यहां बताई गई सुविधाएं आपके लिए उपलब्ध नहीं होंगी:

वीडियो देखने की सुविधा

  • लाइव दिखाया जा रहा वीडियो

दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़ी सुविधाएं

  • सूचनाएं (चैनल पर होने वाली खास गतिविधि की उन सूचनाओं को छोड़कर जो आपके लिए तैयार की गई हैं)
  • टिप्पणियां
  • लाइव चैट
  • कॉन्टेंट बनाने की सुविधाएं
  • चैनल
  • लाइव स्ट्रीम
  • पोस्ट
  • सार्वजनिक प्लेलिस्ट और वह प्लेलिस्ट जो सबके लिए मौजूद नहीं होती
  • स्टोरीज़
  • शॉर्ट वीडियो
  • वीडियो अपलोड करने की सुविधा

खरीदने की सुविधाएं

  • पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं
  • क्रिएटर के मर्चंडाइज़
  • YouTube Giving की मदद से दान देना
  • फ़िल्में और टीवी शो
  • सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स

YouTube के ऐप्लिकेशन

  • YouTube Music
  • YouTube Studio
  • YouTube TV
  • YouTube VR

अन्य सुविधाएं

  • टीवी पर कास्ट करना
  • कनेक्ट किए गए गेमिंग खाते
  • गुप्त मोड
  • दर्शकों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन
  • पाबंदी मोड

वीडियो डाउनलोड और सेव करना

अगर आपकी उम्र 18 साल से ज़्यादा है, तो:

अपने स्कूल एडमिन से संपर्क करें:

  • अपने स्कूल एडमिन से कहें कि वह आपके खाते को 18 साल से ज़्यादा उम्र वाले व्यक्ति के खाते के तौर पर मार्क करे.

जब स्कूल एडमिन आपके खाते की सेटिंग बदल देगा, तब:

  • YouTube में साइन इन करें.
  • चैनल बनाएं पर जाएं और वर्कफ़्लो पूरा करें. आपको अपना खाता दिखने लगेगा. अब स्कूल वाले खाते के YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं.

अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो:

  • Google Takeout का इस्तेमाल करके, अपने वीडियो के साथ-साथ YouTube पर मौजूद दूसरे डेटा, जैसे कि टिप्पणियां और खोज इतिहास को डाउनलोड और सेव करें. अगर आपका खाता सितंबर 2021 के बाद बनाया गया था, तो आपके पास अपना डेटा डाउनलोड करने के लिए, उस दिन से 60 दिन का समय होगा जब स्कूल एडमिन आपकी पहचान 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति के तौर पर करेगा.
ध्यान दें: अगर आपका स्कूल एडमिन आपके स्कूल वाले खाते के लिए, Google Takeout को चालू करता है, तो आपको इसका ऐक्सेस मिल जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8154180036408603619
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false