सुपर थैंक्स के लिए ज़रूरी शर्तें, नीतियां, और उनकी उपलब्धता

सुपर थैंक्स की मदद से क्रिएटर्स को उन दर्शकों से रेवेन्यू पाने की सुविधा मिलती है जो उनके शॉर्ट वीडियो और लंबी अवधि के वीडियो के लिए ज़्यादा प्यार दिखाना चाहते हैं. इस सुविधा का नाम पहले, 'क्रिएटर की तारीफ़' था.

सुपर थैंक्स एक मज़ेदार ऐनिमेशन है, जिसे दर्शक लंबी अवधि वाले वीडियो या शॉर्ट वीडियो को देखते समय खरीद सकते हैं. एक बार इस्तेमाल होने वाला यह ऐनिमेशन, सिर्फ़ खरीदार को लंबी अवधि के वीडियो या शॉर्ट वीडियो के ऊपर दिखता है. बोनस के तौर पर, खरीदारों को टिप्पणी सेक्शन में, अपनी पसंद की एक रंगीन टिप्पणी करने की सुविधा मिलती है जो बाकी टिप्पणियों से अलग दिखती है. सुपर थैंक्स को दर्शक, अलग-अलग कीमत पर खरीद सकते हैं.

सुपर थैंक्स

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
 

ज़रूरी शर्तें

चैनलों के लिए ज़रूरी शर्तें

सुपर थैंक्स की सुविधा पाने के लिए, पहले आपको फ़ैन फ़ंडिंग सुविधाओं की ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इसके बाद, पक्का करें कि आपने सुपर थैंक्स के लिए, यहां दी गई अन्य शर्तों को पूरा कर लिया है:

  • आपके देश/इलाके में यह सुविधा उपलब्ध हो.
  • आप और आपका एमसीएन, दोनों हमारी शर्तों और नीतियों से सहमत हों और इनका पालन करते हों. इनमें कॉमर्स प्रॉडक्ट मॉड्यूल की ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं.
  • आपके चैनल की कैटगरी, बच्चों के लिए के तौर पर सेट न हो. साथ ही, चैनल पर 'बच्चों के लिए' के तौर पर अपलोड किए गए वीडियो या ऐसे वीडियो ज़्यादा संख्या में न हों जो ज़रूरी शर्तों के मुताबिक नहीं हैं

ऐसा हो सकता है कि कुछ संगीत चैनलों को सुपर थैंक्स की सुविधा न मिले. उदाहरण के लिए, साउंड रिकॉर्डिंग ऑडियो विज़ुअल (एसआरएवी) समझौते की वजह से, संगीत चैनलों को फ़िलहाल यह सुविधा नहीं मिल सकती.

अगर आपके पास इस सुविधा का ऐक्सेस है, तो आपको YouTube Studio के कमाई करें सेक्शन में Supers टैब दिखेगा.

लंबी अवधि के वीडियो और शॉर्ट वीडियो के लिए ज़रूरी शर्तें

सुपर थैंक्स की सुविधा, इस तरह की लंबी अवधि वाले वीडियो और शॉर्ट वीडियो के लिए उपलब्ध नहीं है:

  • वे वीडियो जिन पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी हो
  • 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किए गए वीडियो
  • निजी वीडियो
  • बच्चों के लिए बने वीडियो
  • लंबी अवधि के वीडियो या शॉर्ट वीडियो जिन पर Content ID वाला दावा हो
  • YouTube Giving के फ़ंडरेज़र वाले शॉर्ट वीडियो या लंबी अवधि वाले वीडियो
  • लाइव स्ट्रीम या प्रीमियर वाले लाइव वीडियो. हालांकि, सुपर थैंक्स की सुविधा बाद में संग्रहित किए गए, लंबी अवधि के वीडियो पर उपलब्ध होगी
  • लंबी अवधि के वीडियो या शॉर्ट वीडियो, जिनमें टिप्पणी करने की सुविधा बंद है
उपलब्धता

सुपर थैंक्स की सुविधा, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है:

  • अल्जीरिया
  • अमेरिकन समोआ
  • अर्जेंटीना
  • अरूबा
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • बहरीन
  • बेलारूस
  • बेल्जियम
  • बरमूडा
  • बोलिविया
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • ब्राज़ील
  • बुल्गारिया
  • कनाडा
  • केमैन द्वीप समूह
  • चिली
  • कोलंबिया
  • कोस्टा रिका
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेक गणराज्य
  • डेनमार्क
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सल्वाडोर
  • एस्टोनिया
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • फ़्रेंच गियाना
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • जर्मनी
  • ग्रीस
  • गुआडलूप
  • गुआम
  • ग्वाटेमाला
  • होंडुरास
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • आयरलैंड गणराज्य
  • इज़रायल
  • इटली
  • जापान
  • जॉर्डन
  • केन्या
  • कुवैत
  • लातविया
  • लेबनान
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मलेशिया
  • माल्टा
  • मेक्सिको
  • मोरक्को
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • निकारागुआ
  • नाइजीरिया
  • उत्तरी मैसेडोनिया
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • नॉर्वे
  • ओमान
  • पनामा
  • पापुआ न्यू गिनी
  • पराग्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • प्योर्तो रिको
  • कतर
  • रोमानिया
  • सऊदी अरब
  • सेनेगल
  • सर्बिया
  • सिंगापुर
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • थाईलैंड
  • तुर्किये
  • तुर्क और कैकोस द्वीप समूह
  • युगांडा
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
  • उरुग्वे
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह
  • वियतनाम

सुपर थैंक्स से जुड़ी नीतियां

यह सुविधा पाने वाले क्रिएटर्स और एमसीएन के लिए, यहां दी गई शर्तों, दिशा-निर्देशों, और नीतियों को स्वीकार करना और इनका पालन करना ज़रूरी है:

सुपर थैंक्स, चंदा जमा करने या दान देने से जुड़ा टूल नहीं है. YouTube पर फ़ंड इकट्ठा करने के विकल्प यहां दिए गए हैं. यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप इन सुविधाओं के इस्तेमाल पर लागू होने वाले सभी कानूनों को समझ लें और उनका पूरी तरह से पालन करें. इन कानूनों के तहत, ये बातें तय की जा सकती हैं: सुपर थैंक्स की सुविधा को चालू करना, ऑफ़र करना, स्टिकर्स या मैसेज भेजना, और उससे पैसे कमाना.

आपको कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के लिए बने हमारे सिस्टम के बारे में पता होना चाहिए. साथ ही, आपको यह भी पता होना चाहिए कि YouTube कम्यूनिटी को नुकसान पहुंचाने वाले काम करने पर, किन खास सुविधाओं का ऐक्सेस खत्म हो सकता है. हम बुरे बर्ताव या धोखाधड़ी की नीयत से किए जाने वाले व्यवहार का पता लगाने के लिए, कुछ सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं. अगर हमें ऐसे किसी सिग्नल के बारे में पता चलता है, तो हम सुपर थैंक्स का ऐक्सेस खत्म कर देंगे. हम किसी भी चैनल के लिए, सुपर थैंक्स की सुविधा का ऐक्सेस खत्म करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
740052313143573649
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false