YouTube ऑपरेशंस गाइड

नीतियां क्या होती हैं?

इस लेख में बताई गई सुविधाएं सिर्फ़ 'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर' के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. YouTube की सामान्य नीतियों के बारे में, यहां ज़्यादा जानें.

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में, नीति का मतलब नियमों का एक सेट होता है. इससे पता चलता है कि दावा किए गए वीडियो पर किस तरह की कार्रवाई की जानी चाहिए.

अगर किसी वीडियो पर दावा किया गया है, तो नीति के हिसाब से यह तय किया जाता है कि इनमें से एक या इससे ज़्यादा नियम किस तरह लागू होंगे: 

 कमाई करें: वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें.

 ट्रैक करें: वीडियो को विज्ञापनों के बिना दिखाने की अनुमति दें और वीडियो पर मिले व्यू का डेटा पाएं.

 ब्लॉक करें: वीडियो को YouTube पर दिखने से रोकें.

अगर आपने कमाई करने का विकल्प चुना है, तो दावा किए गए वीडियो की समीक्षा की जाएगी. यह इसलिए ज़रूरी है, ताकि विज्ञापनों को दिखाने से पहले यह पक्का किया जा सके कि वे वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक हैं.
 
यह विकल्प YouTube को दावा किए गए वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है. हालांकि, इससे यह तय नहीं किया जा सकता कि किस तरह के विज्ञापन दिखाए जाएंगे. विज्ञापन की सेटिंग का इस्तेमाल करके, विज्ञापन के टाइप तय किए जा सकते हैं.

दो अलग-अलग तरह की नीतियों के लिए, कमाई करना, ट्रैक करना या ब्लॉक करना जैसी तीन कार्रवाइयां लागू की जा सकती हैं:

  • अपलोड करने की नीतियां: ये नीतियां, दावा किए गए उन वीडियो पर लागू होती हैं जिन्हें आपके कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े चैनलों ने अपलोड किया है.
  • मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीतियां: ये नीतियां, दावा किए गए उन वीडियो पर लागू होती हैं जिन्हें YouTube का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों ने अपलोड किया है और जिन पर Content ID वाला दावा किया गया हो.

वीडियो अपलोड करने और मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

दावे की नीतियों के तहत, मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें वाला विकल्प भी लागू किया जा सकता है. इसका मतलब है कि किसी भी दावे की समीक्षा करने से पहले, उसकी मैन्युअल समीक्षा करनी पड़ती है. दावों को मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजने के बारे में ज़्यादा जानें.

दावे की नीति कैसे काम करती है

किसी भी दावे की नीति में एक या एक से ज़्यादा "अगर-तो" वाले नियम होते हैं. इन नियमों से यह तय होता है कि जब ज़रूरी शर्तें पूरी होती हों, तो कौनसी कार्रवाई होनी चाहिए. जैसे, कमाई करना, ट्रैक करना या ब्लॉक करना. उदाहरण के लिए, अगर आप वीडियो से कमाई करने के विकल्प को सिर्फ़ अमेरिका और कनाडा के दर्शकों के लिए चुनना चाहते हैं, तो नीति इस तरह की होगी:

शर्त कार्रवाई
(1) अगर उपयोगकर्ता अमेरिका या कनाडा में रहता है वीडियो से कमाई करें
(2) अगर उपयोगकर्ता किसी अन्य देश या इलाके में रहता है वीडियो को ब्लॉक करें

 

किसी वीडियो पर, एक ही देश या इलाके में एक से ज़्यादा पार्टनर मान्य दावा कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि एक पार्टनर, वीडियो के विज़ुअल हिस्से पर दावा करे और दूसरा पार्टनर उसके ऑडियो हिस्से पर.

जब किसी वीडियो पर एक से ज़्यादा पार्टनरों के मान्य दावे होते हैं, तो उसकी वजह से कई मान्य नीतियां लागू हो सकती हैं. हालांकि, इस मामले में वह नीति लागू होगी जिससे वीडियो पर सबसे ज़्यादा पाबंदी लगाई जा सके. नीतियां कैसे लागू होती हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

दावा करने की नीति चुनना

किसी दावे की नीति के लिए, व्यक्ति की जगह की जानकारी सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाती है. हालांकि, अन्य शर्तें भी चुनी जा सकती हैं. आम तौर पर, दुनिया भर में लागू होने वाली नीतियां बनाना सबसे बेहतर विकल्प होता है. किसी नीति में देश या इलाके से जुड़े नियम तब ही शामिल करने चाहिए, जब आपको उन जगहों के दर्शकों को अलग-अलग सुविधाएं देनी हों जहां आपके पास अधिकार हैं.

पहले से तय की गई तीन नीतियों में से, कोई एक चुनी जा सकती है:

  • सभी देशों में कमाई करें
  • सभी देशों में निगरानी करें
  • सभी देशों में ब्लॉक करें

अपने कॉन्टेंट पर ज़्यादा कंट्रोल पाने के लिए, अपनी ज़रूरत के मुताबिक नीतियां बनाने का तरीका भी जाना जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
248401126386810982
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false