दावा किए गए वीडियो ढूंढना और मैनेज करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

जब Content ID सिस्टम को आपके एसेट में मौजूद पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कोई वीडियो मिलता है, तब उस वीडियो पर दावा कर दिया जाता है. जिस वीडियो पर एक या एक से ज़्यादा दावे किए गए हों वह दावा किया गया वीडियो होता है.

दावा किए गए वीडियो ढूंढना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, दावा किए गए वीडियो चुनें.
  3. दावा किए गए वीडियो की सूची को बेहतर बनाने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए फ़िल्टर बार  पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई फ़िल्टर चुनें. जैसे:
    • दावे का आईडी
    • दावे की स्थिति: दावे की स्थितियों के बारे में ज़्यादा जानें.
    • दावे का टाइप: यह फ़िल्टर करने के लिए कि वीडियो के किस हिस्से पर दावा किया गया है. इनमें, ऑडियो, विज़ुअल या ऑडियो-विज़ुअल शामिल हैं.
    • नया दावा किया गया / नया दावा अपडेट किया गया: उस तारीख के मुताबिक फ़िल्टर करने के लिए जब किसी वीडियो पर नया दावा किया गया या उसे अपडेट किया गया.
    • मेरे दावों की संख्या / मेरे लागू दावों की संख्या / मेरे बेअसर दावों की संख्या: एक से ज़्यादा दावों वाले वीडियो ढूंढने के लिए.
    • प्रकाशित होने की तारीख: दावा किए गए वीडियो के प्रकाशन की तारीख के हिसाब से फ़िल्टर करने के लिए.
  4. दावा किए गए किसी वीडियो पर क्लिक करें. वीडियो की जानकारी वाला पेज खुलेगा जो उस वीडियो के दावों के बारे में खास जानकारी देगा. दावों को उनकी स्थिति के हिसाब से लगाया गया होगा. पुरानी गतिविधि देखने के लिए, आप ऊपर दिए गए इतिहास टैब पर भी क्लिक कर सकते हैं.
  5. वीडियो पर किए गए दावों के नीचे, किसी दावे पर क्लिक करके, उसके बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं.

दावा किए गए वीडियो मैनेज करना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, दावा किए गए वीडियो चुनें.
  3. दावा किए गए वीडियो की सूची में से सिर्फ़ काम के वीडियो देखने के लिए, फ़िल्टर बार  पर क्लिक करें और कोई फ़िल्टर चुनें.
  4. दावा किए गए किसी वीडियो पर क्लिक करें. वीडियो की जानकारी वाला पेज खुलेगा, जो वीडियो के दावों के बारे में खास जानकारी देगा. इसमें, दावों को उनकी स्थिति के हिसाब से लगाया गया होगा.
  5. वीडियो पर दावे में जाकर, चालू दावे – आपके दावे पर क्लिक करें. इन कार्रवाइयों में से चुनें:
    • दावा वापस लेना: वीडियो पर एक या एक से ज़्यादा दावे वापस लेने के लिए, दावे वापस लें को चुनें.
    • दावा वापस लेना और उसे शामिल न करना: दावा वापस लें के आगे बने ऐरो के निशान पर क्लिक करें. दावा वापस लेने और पहचान वीडियो के जिस हिस्से की वजह से दावा किया गया था उसे वीडियो से हटाने के लिए, दावा वापस लें और उसे शामिल न करें को चुनें.
    • वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करना: कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से, YouTube से वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए, दावा किया गया वीडियो हटाएं पर क्लिक करें.
    • दावे की नीति बदलना: नीति टैब पर क्लिक करें. इसके बाद, दावे किए गए इस वीडियो के लिए खास नीति सेट करें पर क्लिक करें.
      • किसी मौजूदा नीति को सेट करने के लिए, सूची से वह नीति चुनें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
      • नई नीति सेट करने के लिए, दावे के मुताबिक नीति सेट करें पर क्लिक करें. अपनी नीति बनाएं. इसके बाद, सेव करें उसके बाद लागू करें पर क्लिक करें.
    • दावे को फिर से खोलना: कभी-कभी, आप बेअसर दावों को फिर से खोल सकते हैं. इसके लिए, फिर से दावे करें पर क्लिक करें. उदाहरण के तौर पर, कुछ मामलों में, आप मैन्युअल रूप से बंद किए गए दावों के लिए, फिर से दावा कर सकते हैं. साथ ही, ऐसे दावों के लिए भी फिर से दावा कर सकते हैं जिनकी समयसीमा खत्म हो चुकी है और जिनके लिए दावे किए जा सकते हैं.
      • ध्यान दें: आप उन दावों को फिर से नहीं खोल सकते जिन्हें विरोध के दौरान, मैन्युअल रूप से वापस लिया गया था.

दावे से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा करने और उन पर कार्रवाई करने के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: दूसरे चैनलों पर अपलोड किए गए वीडियो को उपलब्ध कराने की सेटिंग बदली नहीं जा सकती. अपने वीडियो के लिए, वीडियो उपलब्ध कराने की सेटिंग में बदलाव करने का तरीका जानें.

दावा किए गए वीडियो का डेटा एक्सपोर्ट करना

दावा किए गए वीडियो की जानकारी वाली फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, दावा किए गए वीडियो चुनें.
  3. (ज़रूरी नहीं) दावा किए गए वीडियो की सूची को बेहतर बनाने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए फ़िल्टर बार  पर क्लिक करें और फ़िल्टर लागू करें.
  4. दावा किए गए ऐसे वीडियो चुनें जिन्हें एक्सपोर्ट करना हो.
    • दावा किए गए हर वीडियो को चुनने के लिए, बाईं ओर मौजूद कॉलम में बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
    • पेज पर मौजूद, दावा किए गए सभी वीडियो को चुनने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए "सभी चुनें" बॉक्स को चुनें.
    • सभी पेजों पर दावा किए गए सभी वीडियो चुनने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए "सभी चुनें" बॉक्स को चुनें. इसके बाद, सभी मिलते-जुलते वीडियो चुनें पर क्लिक करें. 
    • ध्यान दें: एक बार में, दावा किए गए ज़्यादा से ज़्यादा 10 लाख वीडियो एक्सपोर्ट किए जा सकते हैं.
  5. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में, एक्सपोर्ट करें  उसके बाद पर क्लिक करें और यह चुनें:
    • दावा किए गए वीडियो (.csv) या दावा किए गए वीडियो (Google Sheets). इससे, हर लाइन में एक वीडियो के हिसाब से, दावा किए गए वीडियो की सूची एक्सपोर्ट की जा सकती है.
    • दावे (.csv) या दावों की रिपोर्ट (Google Sheets). इससे, हर लाइन में एक दावे के हिसाब से, दावों की सूची एक्सपोर्ट की जा सकती है.
      इसके बाद, फ़ाइल प्रोसेस होने लगेगी. जब तक फ़ाइल प्रोसेस हो रही है, तब तक किसी दूसरे पेज पर जाया जा सकता है या एक साथ कई दूसरी कार्रवाइयां भी की जा सकती हैं.
  6. जब फ़ाइल प्रोसेस हो जाती है:
    • .csv फ़ाइल के लिए: सबसे ऊपर मौजूद बैनर से डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
    • Google Sheets फ़ाइल के लिए: सबसे ऊपर मौजूद बैनर से, शीट को नई विंडो में खोलें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
181745604483236668
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false