अपने प्रीमियर को पसंद के मुताबिक बनाना

प्रीमियर को पसंद के मुताबिक बनाकर, उससे ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाया जा सकता है. कोई दूसरी काउंटडाउन थीम चुनें, प्रीमियर से कमाई करें या ट्रेलर दिखाएं.

काउंटडाउन थीम चुनना

प्रीमियर शुरू होने से दो मिनट पहले, आपको और आपके दर्शकों को लाइव वीडियो पर उलटी गिनती दिखेगी. इससे यह पता चलेगा कि प्रीमियर कितनी देर में शुरू होगा. इस दौरान, काउंटडाउन थीम की सूची में से कोई भी थीम चुनी जा सकती है. 

  1. YouTube Studio में जाकर, कोई वीडियो अपलोड करें.
  2. "किसको दिखे" टैब में जाकर, अपने वीडियो को प्रीमियर के तौर पर शेड्यूल करें.
  3. प्रीमियर सेट अप करें पर क्लिक करें.
  4. “काउंटडाउन थीम चुनें” में जाकर, काउंटडाउन टाइमर चुनें.

ट्रेलर दिखाना

प्रीमियर पेज पर अपने आने वाले वीडियो का ट्रेलर दिखाकर, प्रीमियर को लाइव देख रहे दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाएं. प्रीमियर शुरू होने से पहले, दर्शकों को आपके वीडियो का ट्रेलर, वॉच पेज पर दिखाया जाएगा.

  1. किसी सामान्य वीडियो की तरह, अपने YouTube चैनल पर ट्रेलर अपलोड करें.
  2. YouTube Studio में जाकर, वह वीडियो अपलोड करें जिसका आपको प्रीमियर करना है.
  3. “किसको दिखे” टैब में जाकर, वीडियो को प्रीमियर के तौर पर शेड्यूल करें.
  4. प्रीमियर सेट अप करें पर क्लिक करें.
  5. “ट्रेलर जोड़ें” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें और अपना ट्रेलर चुनें.
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी शर्तें

यह सुविधा सिर्फ़ उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जिनके चैनल के 1,000 से ज़्यादा सदस्य हैं और जिनके ख़िलाफ़ कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की कोई स्ट्राइक नहीं है. 

ज़रूरी शर्तें
  • वीडियो का फ़ॉर्मैट: YouTube पर चलाए जा सकने वाले किसी भी फ़ॉर्मैट के वीडियो का इस्तेमाल करें.
  • वीडियो की अवधि: 15 सेकंड से लेकर 3 मिनट हो.
  • आसपेक्ट रेशियो और रिज़ॉल्यूशन: हमारा सुझाव है कि आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) और रिज़ॉल्यूशन, प्रीमियर किए जा रहे वीडियो जैसा ही रखें.
  • ऑडियो और वीडियो के अधिकार: पक्का करें कि आपके ट्रेलर में कॉपीराइट का उल्लंघन न हुआ हो.
  • पक्का करें कि वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट न हो जो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता हो.

प्रीमियर से कमाई करना

यहां कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनसे वीडियो के प्रीमियर से कमाई की जा सकती है.

विज्ञापन

अगर आपका चैनल, विज्ञापन से मिलने वाला रेवेन्यू पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, तो प्रीमियर के दौरान, वीडियो शुरू होने से पहले विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू की जा सकती है. प्रीमियर के दौरान, वीडियो के बीच में और उसके खत्म होने के बाद विज्ञापन दिखाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

प्रीमियर खत्म होने के बाद, हम विज्ञापनों के लिए चैनल पर वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग का पालन करते हैं.

अपने वीडियो के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने या वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा की मदद से प्रशंसक, लाइव चैट के दौरान क्रिएटर्स से जुड़ सकते हैं. लाइव चैट में अपने मैसेज को हाइलाइट करने के लिए, दर्शक सुपर चैट खरीद सकते हैं. प्रीमियर से पहले और उसके दौरान, दर्शकों के लिए सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा चालू की जा सकती है.

सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा के लिए ज़रूरी शर्तें देखें.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं

ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, आपको पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता के फ़ायदे मिल सकते हैं. जैसे, सिर्फ़ सदस्यों के लिए उपलब्ध चैट. आपको पसंद के मुताबिक बनाए गए इमोजी और लॉयल्टी बैज जैसे फ़ायदे भी मिलेंगे.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11562338985895309825
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false