YouTube Shorts की मदद से वीडियो बनाना

YouTube Shorts की मदद से, अपने आइडिया को वीडियो में उतारें और दुनिया भर में कहीं भी मौजूद नए दर्शकों से जुड़ें. इसके लिए, आपको सिर्फ़ एक स्मार्टफ़ोन और YouTube ऐप्लिकेशन में मौजूद Shorts कैमरे की ज़रूरत होती है. इनकी मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा तीन मिनट का शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है. शॉर्ट वीडियो बनाने के नए टूल का इस्तेमाल करके, क्रिएटर को YouTube के लिए मज़ेदार और आसान तरीके से, फटाफट वीडियो बनाने का विकल्प मिलता है.

YouTube Shorts

फ़िलहाल, YouTube ऐप्लिकेशन में Shorts कैमरे की सुविधा टैबलेट के लिए उपलब्ध नहीं है.
कभी भी, कहीं भी छोटे वीडियो बनाने के लिए, अपने स्मार्टफ़ोन पर YouTube ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन डाउनलोड करें.

कोई शॉर्ट वीडियो बनाना

✨नई सुविधा✨ अपने शॉर्ट वीडियो🩳 में लिंक🔗 जोड़ना

YouTube पर कम अवधि के वीडियो बनाने में मदद करने वाले टूल इस्तेमाल करके, एक क्लिप बनाकर या कई छोटी-छोटी क्लिप को मिलाकर 60 सेकंड तक का शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है. Shorts कैमरे से रिकॉर्डिंग करते समय, स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद प्रोग्रेस बार की मदद से, यह देखा जा सकता है कि आपने कितने सेगमेंट रिकॉर्ड किए और हर सेगमेंट कितनी देर का है.

YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए:

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. बनाएं पर टैप करें. इसके बाद, शॉर्ट वीडियो को चुनें.
    • इसके अलावा, स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद, Shorts टैब में जाकर, रीमिक्स करें पर भी टैप किया जा सकता है.
  3. क्लिप रिकॉर्ड करने के लिए, कैप्चर करें को दबाकर रखें. आप चाहें, तो रिकॉर्डिंग शुरू और बंद करने के लिए भी इस पर टैप करें.
    रिकॉर्ड स्क्रीन पर ये काम किए जा सकते हैं:
    • बदलावों को पहले जैसा करना और उन्हें फिर से लागू करना: रिकॉर्ड की गई पिछली वीडियो क्लिप को हटाने के लिए, पहले जैसा करें पर टैप करें. वीडियो क्लिप को वापस जोड़ने के लिए, फिर से लागू करें पर टैप करें.
    • फिर से शुरू करना: बंद करें इसके बाद, मिटाएं पर टैप करें.
    • ड्राफ़्ट के रूप में सेव करके कैमरा बंद करना: बंद करें इसके बाद, सेव करें और बाहर निकलें पर टैप करें.
    • शॉर्ट वीडियो की अवधि सेट करना: आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर शॉर्ट वीडियो की अवधि दिखेगी. 60 सेकंड पर स्विच करने के लिए 15 सेकंड पर टैप करें. अगर अवधि को 15 सेकंड पर स्विच करना है, तो '60 सेकंड' पर टैप करें.
    • साउंड जोड़ना: साउंड जोड़ें पर टैप करें इसके बाद, वह साउंड खोजें जिसे जोड़ना है इसके बाद, पर टैप करें.
    • दाईं ओर मौजूद मेन्यू में कैमरे के विकल्प: फ़ोन के कैमरे से रिकॉर्डिंग करने की तरह ही, यहां भी रिकॉर्डिंग करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. यहां से, फ़्रंट कैमरे से बैक कैमरे पर स्विच किया जा सकता है, टाइमर सेट किया जा सकता है, ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, इफ़ेक्ट भी जोड़े जा सकते हैं.
  4. हो गया पर टैप करें इसके बाद, वीडियो की झलक देखें और उसे बेहतर बनाएं.
    इस विंडो में, ये काम किए जा सकते हैं:
    • साउंड जोड़ना: साउंड जोड़ें पर टैप करें इसके बाद, वह साउंड खोजें जिसे जोड़ना है इसके बाद, पर टैप करें.
    • दाईं ओर मौजूद मेन्यू से वीडियो में बदलाव करना: आपके पास यहां बनाए जा रहे शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट, फ़िल्टर, वॉइसओवर, और सवाल-जवाब वाला स्टिकर जोड़ने का विकल्प है. इसके अलावा, आपके पास वीडियो क्लिप में काट-छांट करने का विकल्प भी है.
    • रिकॉर्ड स्क्रीन पर वापस जाना: हो गया पर टैप करने के बाद, रिकॉर्ड स्क्रीन पर वापस जाने के लिए, वापस जाएं पर टैप करें. इसके बाद, आपसे बदलावों को खारिज करें और ड्राफ़्ट के रूप में सेव करें में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए कहा जाएगा.
    • समयावधि: शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट कब दिखे, यह तय करने के लिए समयावधि का इस्तेमाल करें.
  5. अगर आपको वीडियो पब्लिश करना है, तो उसमें जानकारी जोड़ने के लिए आगे बढ़ें पर टैप करें.
    • टाइटल: टाइटल जोड़ें. इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण जोड़े जा सकते हैं.
    • 'किसको दिखे' सेटिंग: वीडियो की निजता सेटिंग को सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट करने के लिए टैप करें.
      ध्यान दें: 13 से 17 साल की उम्र के क्रिएटर्स के लिए, वीडियो की निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से निजी पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा है, तो आपके वीडियो की निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक पर सेट होती है.
    • जगह: वीडियो को किस जगह पर रिकॉर्ड किया गया है, यह बताने के लिए खोज करें.
    • दर्शक: दर्शक चुनें इसके बाद, “हां, यह बच्चों के लिए बना है" या "नहीं, यह बच्चों के लिए नहीं बना है" पर टैप करें. बच्चों के लिए बने वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.
    • अन्य विकल्प: स्क्रीन पर सबसे नीचे, मिलते-जुलते वीडियो जोड़े जा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके चैनल की YouTube की तरफ़ से पुष्टि होनी चाहिए. इसके अलावा, स्क्रीन पर वीडियो और/या ऑडियो को रीमिक्स करने की अनुमति दी जा सकती है, प्रमोशन लेबल जोड़ा जा सकता है, और टिप्पणी करने की सुविधा को चालू या बंद किया जा सकता है.
  6. शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने के लिए, शॉर्ट वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.
ध्यान दें: ज़्यादा से ज़्यादा 1080 पिक्सल वाले शॉर्ट वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं.

शॉर्ट वीडियो को ड्राफ़्ट के तौर पर सेव करना

शॉर्ट वीडियो को ड्रॉफ़्ट के तौर पर सेव किया जा सकता है, ताकि बाद में अपलोड करने से पहले उसमें बदलाव किया जा सके.

ड्राफ़्ट के तौर पर जितने चाहे उतने शॉर्ट वीडियो सेव किए जा सकते हैं. ध्यान रखें कि ड्राफ़्ट आपके डिवाइस में सेव होते हैं, न कि YouTube चैनल पर. YouTube ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने या डिवाइस बदलने पर, ड्राफ़्ट में मौजूद सभी शॉर्ट वीडियो मिट जाते हैं.

YouTube ऐप्लिकेशन में, ड्राफ़्ट के तौर पर सेव किए गए शॉर्ट वीडियो चुनने के लिए:

  1. बनाएं इसके बाद, शॉर्ट वीडियो पर टैप करें.
  2. अपना शॉर्ट वीडियो बनाएं इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे दाएं कोने में, ड्राफ़्ट पर टैप करें.
  4. यहां से, ड्राफ़्ट के तौर पर सेव किए गए किसी भी शॉर्ट वीडियो को चुनकर, उसमें बदलाव किया जा सकता है या उसे डिवाइस से मिटाया जा सकता है.

कोई थंबनेल चुनना

शॉर्ट वीडियो के लिए ✨थंबनेल✨ चुनने का तरीका

शॉर्ट वीडियो के किसी भी फ़्रेम को थंबनेल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह काम वीडियो अपलोड करने के पहले या बाद में किया जा सकता है.

शॉर्ट वीडियो के लिए थंबनेल चुनने का तरीका:

  1. बनाएं इसके बाद, शॉर्ट वीडियो पर टैप करें.
  2. अपना शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करें और वीडियो की जानकारी डालें.
  3. शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के आखिरी चरण पर जाएं इसके बाद, वीडियो के थंबनेल पर मौजूद, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. वह फ़्रेम चुनें जिसे थंबनेल के तौर पर इस्तेमाल करना है. 
    • अहम जानकारी: थंबनेल में टेक्स्ट जोड़ा जा सकता है और फ़िल्टर लगाए जा सकते हैं. बदलाव हो जाने के बाद, पिछला वर्शन नहीं दिखता.
  5. हो गया पर टैप करें.

रिकॉर्डिंग के दौरान शॉर्ट वीडियो को बेहतर बनाना

Shorts पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए सबसे ज़रूरी सलाह: यूनाइटेड किंगडम के लोकप्रिय क्रिएटर्स के विचार 🔥

संगीत या ऑडियो जोड़ना

शॉर्ट वीडियो में संगीत जोड़ने का तरीका

शॉर्ट वीडियो में कोई गाना या ऑडियो क्लिप भी जोड़ी जा सकती है. हमारी लाइब्रेरी में मौजूद संगीत और साउंड बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ निजी और गैर-व्यावसायिक मकसद से किया जा सकता है. किसी और मकसद से इन्हें इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास ज़रूरी लाइसेंस होने चाहिए.

जब आप शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए तैयार हों और ऑडियो लाइब्रेरी में जाना हो, तो साउंड जोड़ें पर टैप करें इसके बाद, अपना पसंदीदा संगीत या साउंड चुनें.

ध्यान दें कि अगर आपने YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल से वीडियो नहीं बनाया है और उसमें कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है, तो उस वीडियो पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है. इसके अलावा, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध किए जाने पर उसे हटाया भी जा सकता है.
रिकॉर्डिंग की स्पीड में बदलाव करना

#शॉर्ट वीडियो का स्पीड टूल इस्तेमाल करने के कुछ तरीके

रिकॉर्डिंग की स्पीड को कम या ज़्यादा करने के लिए, स्पीड पर टैप करें.

टाइमर की मदद से रिकॉर्ड करना

डिवाइस को हाथ में पकड़े बिना शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए, टाइमर पर टैप करके काउंटडाउन सेट करें. साथ ही, स्टॉप पॉइंट भी सेट करें, ताकि तय किए गए समय पर रिकॉर्डिंग अपने-आप बंद हो जाए.

फ़िल्टर लगाना

अपने शॉर्ट वीडियो को अलग लुक देने के लिए, पैनल में मौजूद ढेर सारे क्रिएटिव और कंट्रास्ट फ़िल्टर में से किसी एक को चुनें. इसके लिए, फ़िल्टर पर टैप करें. रिकॉर्ड करते समय हर सेगमेंट के लिए, अलग-अलग फ़िल्टर जोड़े जा सकते हैं. बाद में, एडिटिंग स्क्रीन में भी फ़िल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इफ़ेक्ट इस्तेमाल करना

अपने शॉर्ट वीडियो को बेहतर बनाने के लिए, अलग-अलग तरह के मज़ेदार इफ़ेक्ट चुनें. इसके लिए, इफ़ेक्ट पर टैप करें. नए कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर करें, अपना लुक बदलें या ज़बरदस्त बदलाव के लिए एआई वाले किसी इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करें.

बैकग्राउंड जोड़ना

ग्रीन स्क्रीन की सुविधा का इस्तेमाल करके, कैमरा रोल से चुनी गई फ़ोटो या वीडियो के साथ अपना फ़ुटेज अडजस्ट करना

डिवाइस की गैलरी में मौजूद किसी फ़ोटो या वीडियो को शॉर्ट वीडियो में बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, रिकॉर्ड स्क्रीन में ग्रीन स्क्रीन पर टैप करें.

फ़्रेम अलाइन करना

Shorts के अलाइन टूल का इस्तेमाल करके बेहतरीन ट्रांज़िशन करना

कैप्चर किए गए आखिरी फ़्रेम के पारदर्शी ओवरले का इस्तेमाल करके, अपनी अगली क्लिप को पिछली क्लिप पर सेट करने के लिए, अलाइन करें पर टैप करें.

सेगमेंट में बदलाव करना
शॉर्ट वीडियो की शुरुआत सबसे अच्छे विज़ुअल से करने या वीडियो के सेगमेंट में काट-छांट करने के लिए, काट-छांट करें पर टैप करें.

सेगमेंट इंपोर्ट करना

अपने कैमरा रोल में मौजूद वीडियो और फ़ोटो का इस्तेमाल करके शॉर्ट वीडियो बनाना

रिकॉर्ड स्क्रीन पर सबसे नीचे बाएं कोने में मौजूद, गैलरी बटन पर टैप करके शॉर्ट वीडियो में क्लिप इंपोर्ट की जा सकती हैं. इसी तरह, लंबी अवधि के किसी वीडियो को इंपोर्ट करके भी उसे 60 सेकंड या उससे कम अवधि का बनाया जा सकता है.

इंपोर्ट करने की प्रोसेस आसान है:

  • 60 सेकंड से ज़्यादा लंबे वीडियो में अपने मनचाहे पल पर तुरंत जाने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
  • वीडियो के शुरू और खत्म होने का समय चुनने के लिए, वीडियो की फ़िल्मस्ट्रिप पर मौजूद हैंडल पर टैप करके खींचें और छोड़ें.
  • अपने शॉर्ट वीडियो की अवधि बदलने के लिए, ऊपर दाएं कोने में मौजूद अवधि (15 सेकंड या 60 सेकंड) पर टैप करें.

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसमें स्टिकर, साउंड, और टेक्स्ट जोड़ना

साउंड जोड़ना

शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद, उसमें कोई गाना या साउंड क्लिप जोड़ने के लिए, साउंड पर टैप करें इसके बाद, अपना पसंदीदा गाना या साउंड क्लिप चुनें.

संगीत, वीडियो के ओरिजनल ऑडियो, और वॉइसओवर के ऑडियो लेवल को अडजस्ट करने के लिए, वॉल्यूम का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें कि अगर आपने YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल से वीडियो नहीं बनाया है और उसमें कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है, तो उस वीडियो पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है. इसके अलावा, कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध किए जाने पर उसे हटाया भी जा सकता है.
टेक्स्ट जोड़ना

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद, उसमें टेक्स्ट जोड़ने के लिए, कुछ लिखें पर टैप करें. वीडियो पर कई मैसेज लिखे जा सकते हैं. साथ ही, स्क्रीन पर उनका रंग, स्टाइल, और अलाइनमेंट भी बदला जा सकता है.

टेक्स्ट को कब और कैसे दिखाना यह कंट्रोल करने के लिए, टाइमलाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्टिकर जोड़ना
ध्यान दें: जब कोई दर्शक आपके सवाल का जवाब देता है, तो उसके जवाब, टिप्पणी के तौर पर दिखते हैं. ये जवाब सार्वजनिक होते हैं और सभी दर्शकों को दिखते हैं.

सवाल-जवाब वाला स्टिकर

Shorts पर सवाल और जवाब वाला स्टिकर! ✨

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद सवाल-जवाब वाला स्टिकर जोड़ने के लिए, स्टिकर इसके बाद, सवाल-जवाब पर टैप करें इसके बाद, आपको दर्शकों से जो सवाल पूछना है उसे लिखें. स्टिकर का रंग, साइज़, और उसकी जगह बदली जा सकती है.

"अपना शॉर्ट वीडियो जोड़ें" स्टिकर

नया: 'अपना जवाब जोड़ें' स्टिकर

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद, “अपना शॉर्ट वीडियो जोड़ें” स्टिकर जोड़ने के लिए, स्टिकर इसके बाद, अपना शॉर्ट वीडियो जोड़ें पर टैप करें. इससे, ट्रेंड और बातचीत में हिस्सा लिया जा सकता है. इसके लिए, प्रॉम्प्ट के जवाब में अपना शॉर्ट वीडियो बनाएं. इसके बाद, दर्शक भी शॉर्ट वीडियो बनाकर अपना जवाब दे सकते हैं. आपको फ़ीड में अलग-अलग प्रॉम्प्ट दिखते हैं जिन्हें देखकर अपने शॉर्ट वीडियो के लिए आइडिया मिल सकता है. इसके बाद, अपने शॉर्ट वीडियो जोड़कर दर्शकों के साथ जुड़ा जा सकता है.

पोल वाला स्टिकर

ध्यान दें: पोल वाले स्टिकर को 'सबके लिए मौजूद नहीं' या 'निजी' के तौर पर सेट किए गए शॉर्ट वीडियो पर नहीं लगाया जा सकता.

वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद, पोल वाला स्टिकर जोड़ने के लिए, स्टिकर इसके बाद, पोल पर टैप करें और शॉर्ट वीडियो के बारे में रीयल-टाइम में राय पाएं. पोल में दो विकल्प जोड़े जा सकते हैं. दर्शकों के लिए, यह पोल तब तक उपलब्ध रहेगा, जब तक शॉर्ट वीडियो YouTube पर उपलब्ध है और सार्वजनिक के तौर पर सेट है. दर्शक इस दौरान अपना वोट बदल सकते हैं.

वॉइसओवर रिकॉर्ड करना

वॉइसओवर की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने वीडियो के बारे में बताएं.

वॉइसओवर की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका:

  1. वॉइसओवर एडिटर खोलने के लिए, एडिटिंग स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद वॉइसओवर पर टैप करें.
  2. प्लेहेड को बाईं या दाईं ओर बढ़ाकर उस जगह ले जाएं जहां से आपको वॉइसओवर शुरू करना है.
  3. रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए, लाल रंग के 'रिकॉर्ड करें' बटन को दबाकर रखें या उस पर टैप करें. रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए, उसी बटन पर दोबारा टैप करें.
  4. रिकॉर्डिंग को हटाने के लिए, पहले जैसा करें पर टैप करें. अगर इसे वापस लाना है, तो फिर से करें पर टैप करें.
संगीत, वीडियो के ओरिजनल ऑडियो, और वॉइसओवर के ऑडियो लेवल को अडजस्ट करने के लिए, वॉल्यूम का इस्तेमाल करें.
टाइमलाइन अडजस्ट करना

शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट कब दिखे, यह तय करने के लिए टाइमलाइन पर टैप करें.

शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट कब दिखे और कब हट जाए, यह तय करने के लिए, टेक्स्ट क्लिप के शुरुआती और आखिरी हिस्से को खींचें और छोड़ें. इस सुविधा का इस्तेमाल, अपने वीडियो में अलग-अलग समय पर अलग-अलग मैसेज दिखाने के लिए करें.

टेक्स्ट क्लिप का क्रम बदलने के लिए, उन पर टैप करके रखें. जिस क्रम में क्लिप दिखाना है उसी क्रम में इन्हें टाइमलाइन पर ऊपर से नीचे की तरफ़ अडजस्ट करें.

फ़िल्टर जोड़ना

फ़िल्टर जोड़ने के लिए, फ़िल्टर पर टैप करें. अपने शॉर्ट वीडियो को अलग लुक देने के लिए, पैनल में मौजूद ढेर सारे क्रिएटिव और कंट्रास्ट फ़िल्टर में से किसी एक को चुनें.

टिप्पणी जोड़ना

अपने चैनल के किसी वीडियो पर की गई टिप्पणियों का जवाब, शॉर्ट वीडियो बनाकर दिया जा सकता है. शॉर्ट वीडियो बनाकर किसी टिप्पणी का जवाब देने पर, टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को वैसे ही सूचना मिलेगी जैसे टेक्स्ट से जवाब देने पर मिलती है. साथ ही, टिप्पणी वाले फ़ीड में मूल टिप्पणी के नीचे, शॉर्ट वीडियो वाली टिप्पणी दिखेगी. शॉर्ट वीडियो बनाकर टिप्पणियों का जवाब देने का तरीका जानें.

लिखे गए शब्दों को सुनना

ध्यान दें:
  • फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ कुछ डिवाइसों पर उपलब्ध है.
  • आपका जनरेट किया गया टेक्स्ट सर्वर को भेजा जाता है और एक मॉडल, आवाज़ जनरेट करता है. इसके बाद, उसे वीडियो पर लगाया जाता है.

लिखे गए शब्दों को सुनने की सुविधा का इस्तेमाल, अपने शॉर्ट वीडियो में कहानी बताने के लिए करें.

  1. रिकॉर्डिंग स्क्रीन में, टेक्स्ट पर टैप करें.
  2. अपना टेक्स्ट जोड़ें.
  3. सबसे ऊपर कोने में, आवाज़ जोड़ें पर टैप करें.
    • ध्यान दें: टेक्स्ट पर टैप करके, वॉइसओवर के विकल्पों में बदलाव किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6544731538027744221
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false