क्रिएटर्स के लिए, 9 से 12 साल के बच्चों के लिए माता-पिता की निगरानी में YouTube इस्तेमाल करने की सुविधा के बारे में जानकारी

अगर माता-पिता को लगता है कि 13 साल से कम उम्र या उनके देश/इलाके में लागू कानून के मुताबिक तय की गई उम्र के हिसाब से अपने बच्चे को YouTube का ऐक्सेस देना है, तो वे माता-पिता की निगरानी वाले मोड को सेट अप कर सकते हैं. क्रिएटर के तौर पर, इसका मतलब है कि आपके वीडियो इस सुविधा के तहत उपलब्ध कराए जा सकते हैं.

13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सुझाव/राय दें या शिकायत करें

अगर आपके वीडियो इस समय किसी भी कॉन्टेंट सेटिंग में उपलब्ध नहीं हैं और आपको लगता है कि उन्हें शामिल होना चाहिए, तो कृपया हमें अपने सुझाव/राय भेजें या शिकायत करें.

हम जानते हैं कि हमारे सिस्टम पूरी तरह से सही नहीं हैं और उनसे कुछ गलतियां हो सकती हैं, लेकिन आपके सुझाव उन्हें बेहतर बनाने में हमारी मदद करेंगे. सुझाव/राय भेजने या शिकायत करने पर आपको कोई जवाब नहीं मिलेगा. हालांकि, हम आपके सबमिट किए गए हर वीडियो की समीक्षा करने की पूरी कोशिश करते हैं.

अपने सुझाव/राय भेजने या शिकायत करने से पहले, पक्का करें कि आपने माता-पिता की निगरानी में YouTube के इस्तेमाल की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले परिवारों के लिए बनी कॉन्टेंट सेटिंग के बारे में पढ़ लिया है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ऐसी कौनसी सुविधाएं है जो निगरानी में रखे गए खातों के लिए उपलब्ध नहीं हैं?

YouTube पर आम तौर पर मिलने वाली कुछ सुविधाएं, अलग-अलग कॉन्टेंट सेटिंग के हिसाब से बंद हो सकती हैं. हम आने वाले समय में नई सुविधाएं शुरू करने के लिए, माता-पिता और इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों के साथ लगातार काम करते रहेंगे. सुविधाओं की सूची देखने के लिए, यहां जाएं.

क्या क्रिएटर्स, इन कॉन्टेंट सेटिंग को ऑप्ट-इन करने या इनसे ऑप्ट-आउट होने का विकल्प चुन सकते हैं?

इस समय नहीं. किस कॉन्टेंट सेटिंग के तहत कौनसे वीडियो दिखाए जाएंगे, यह तय करने के लिए, हम उपयोगकर्ता के इनपुट, मशीन लर्निंग, और मैन्युअल तरीके से की गई समीक्षा से मिले सुझावों का इस्तेमाल करेंगे.

क्या निगरानी में रखे गए खातों का, YouTube के सभी दर्शकों पर असर पड़ेगा?

नहीं. निगरानी में रखे गए खातों से, YouTube पर सामान्य (न कि निगरानी में रखे गए) खातों के लिए, आपके वीडियो से कमाई करने या उन्हें खोजे जाने लायक बनाने पर कोई असर नहीं पड़ता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16204933622040394007
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false