अगर माता-पिता को लगता है कि 13 साल से कम उम्र या उनके देश/इलाके में लागू कानून के मुताबिक तय की गई उम्र के हिसाब से अपने बच्चे को YouTube का ऐक्सेस देना है, तो वे माता-पिता की निगरानी वाले मोड को सेट अप कर सकते हैं. क्रिएटर के तौर पर, इसका मतलब है कि आपके वीडियो इस सुविधा के तहत उपलब्ध कराए जा सकते हैं.
13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए, माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
सुझाव/राय दें या शिकायत करें
अगर आपके वीडियो इस समय किसी भी कॉन्टेंट सेटिंग में उपलब्ध नहीं हैं और आपको लगता है कि उन्हें शामिल होना चाहिए, तो कृपया हमें अपने सुझाव/राय भेजें या शिकायत करें.
हम जानते हैं कि हमारे सिस्टम पूरी तरह से सही नहीं हैं और उनसे कुछ गलतियां हो सकती हैं, लेकिन आपके सुझाव उन्हें बेहतर बनाने में हमारी मदद करेंगे. सुझाव/राय भेजने या शिकायत करने पर आपको कोई जवाब नहीं मिलेगा. हालांकि, हम आपके सबमिट किए गए हर वीडियो की समीक्षा करने की पूरी कोशिश करते हैं.
अपने सुझाव/राय भेजने या शिकायत करने से पहले, पक्का करें कि आपने माता-पिता की निगरानी में YouTube के इस्तेमाल की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले परिवारों के लिए बनी कॉन्टेंट सेटिंग के बारे में पढ़ लिया है.