माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube इस्तेमाल करने वाले परिवारों के लिए, कॉन्टेंट सेटिंग को सेट करना

हम माता-पिता को कॉन्टेंट सेटिंग चुनने की सुविधा देते हैं, ताकि वे अपने बच्चों को YouTube इस्तेमाल करने के बारे में गाइड कर सकें. हमारा मानना है कि YouTube पर वीडियो देखकर, बच्चों में नई चीज़ों को जानने की दिलचस्पी पैदा होती है और वे हर चीज़ को अलग-अलग नज़रिए से देखना सीखते हैं. साथ ही, उन्हें इस बात का भी एहसास होता है कि दुनिया में उनके जैसे और भी लोग मौजूद हैं. अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा, YouTube पर मौजूद अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट देखने के लिए तैयार है, तो ऐसे में आपके पास कुछ विकल्प हैं. खास तौर पर बच्चों के लिए बने YouTube Kids ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह ऐप्लिकेशन सुरक्षित है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, बच्चों के लिए, माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube के अनुभव वाला विकल्प चुना जा सकता है और उसे अपने हिसाब से मैनेज किया जा सकता है..

माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव लेने वाले परिवारों के लिए, कॉन्टेंट सेटिंग

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

YouTube की हमारी टीम का मानना है कि अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट देखकर और कई तरह के लोगों के विचारों को सुनकर, हम एक-दूसरे के बारे में जान पाते हैं. अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट देखने का मतलब है कि आपका सामना कुछ ऐसे लोगों से भी हो सकता है जिनके विचारों से आप सहमत न हों. यही वजह है कि हमने सभी के लिए वीडियो देखने के अनुभव को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए, कम्यूनिटी दिशा-निर्देश बनाए हैं. हमने कॉन्टेंट से जुड़ी और भी नीतियां बनाई हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है. ये नीतियां, खास तौर पर कम उम्र के उन दर्शकों पर लागू होती हैं जो माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव लेते हैं. अगर आपको अपने बच्चे को, माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव देना है, तो हमारी सलाह है कि ऐसा करने से पहले, आप अपने परिवार के साथ मिलकर इस गाइड को पढ़ें.

हमारे काम करने का तरीका

कम उम्र के दर्शकों के लिए YouTube पर मौजूद कौनसा कॉन्टेंट सही है और कौनसा नहीं है, यह तय करने के लिए हमने कुछ नीतियां बनाई हैं. ये नीतियां, आम तौर पर टीवी और फ़िल्म की कॉन्टेंट रेटिंग के हिसाब से तय होती हैं. ये नीतियां गाइड करती हैं कि परिवारों के लिए उपलब्ध अलग-अलग कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, कौनसे वीडियो को किस सेटिंग में रखा जाए. इन नीतियों को बच्चों के विकास, उनसे जुड़े मीडिया, डिजिटल लर्निंग, और नागरिकता के क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर तैयार किया गया है. हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम), कॉन्टेंट की इन नीतियों को ध्यान में रखते हुए यह तय करते हैं कि कौनसे वीडियो को किस कॉन्टेंट सेटिंग में रखा जाए. हम जानते हैं कि हमारे सिस्टम हमेशा सटीक तरीके से काम नहीं करते और वीडियो की पहचान करने में इनसे गलती हो सकती है. हम अपने सिस्टम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए, हमने इंजीनियर और समीक्षकों की एक टीम बनाई है. हम नियमित रूप से अपनी नीतियों का मूल्यांकन भी करते हैं. इसलिए, हो सकता है कि नीचे दी गई नीतियों में पूरी जानकारी शामिल न हो.

अगर YouTube पर आपको कोई आपत्तिजनक वीडियो दिखता है, तो आपके पास वीडियो की शिकायत करने का विकल्प होता है.

कॉन्टेंट सेटिंग

एक्सप्लोर करें आम तौर पर, इस सेटिंग में नौ साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए बने वीडियो को रखा जाता है
ज़्यादा एक्सप्लोर करें आम तौर पर, इस सेटिंग में 13 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए बने वीडियो को रखा जाता है
YouTube के ज़्यादातर वीडियो इस सेटिंग में, YouTube के तकरीबन सभी तरह के वीडियो शामिल होते हैं. इसमें, वे वीडियो शामिल नहीं होते जिन्हें 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिए मार्क किया गया है. इसके अलावा, इसमें वे वीडियो भी शामिल नहीं होते जो माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव लेने वालों के हिसाब से सही न हों.

कॉन्टेंट से जुड़ी नीतियां

जब अपने बच्चे के लिए निगरानी में रखा जाने वाला खाता सेटअप किया जाता है, तब कॉन्टेंट से जुड़ी हमारी नीतियां, आपके लिए उपलब्ध कॉन्टेंट सेटिंग के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम), कॉन्टेंट की इन नीतियों को ध्यान में रखते हुए यह तय करते हैं कि कौनसे वीडियो को किस कॉन्टेंट सेटिंग में रखा जाए. हम जानते हैं कि हमारे सिस्टम हमेशा सटीक तरीके से काम नहीं करते और वीडियो की पहचान करने में इनसे गलती हो सकती है. 

एक्सप्लोर करें

“एक्सप्लोर करें” सेटिंग उन परिवारों के लिए है जिन्हें YouTube Kids को छोड़कर, YouTube की उस दुनिया का हिस्सा बनना है जिसमें अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट की भरमार है. इस सेटिंग के तहत, नौ साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों के लिए बने बहुत सारे वीडियो दिखाए जाते हैं. इनमें, वीडियो ब्लॉग, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, संगीत वीडियो, खबरें, शिक्षा के मकसद से बनाए गए वीडियो, खुद करके देखें, आर्ट और क्राफ़्ट, डांस, और दूसरी कैटगरी के वीडियो शामिल होते हैं. कुछ वीडियो में ये शामिल हो सकते हैं:

वयस्कों के लिए बनाया गया कॉन्टेंट: ऐसे वीडियो जिनमें रोमैंटिक थीम हों. साथ ही, किसी जोड़े को एक-दूसरे के करीब दिखाया गया हो. उम्र के हिसाब से सही और शिक्षा के मकसद से तैयार किए गए ऐसे वीडियो जो सेक्शुअल और लैंगिक पहचान जैसे विषयों पर बनाए गए हों. साथ ही, प्यूबर्टी (वह अवधि जिस दौरान बच्चा, युवावस्था की तरफ़ बढ़ने लगता है) और प्रजनन जैसे यौन शिक्षा से जुड़े विषयों पर बनाए गए वीडियो.

हिंसा: मौजूदा या ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े ऐसे वीडियो जो शिक्षा देने के मकसद से बनाए गए हों और उम्र के हिसाब से भी सही हों. हालांकि, वीडियो में उस घटना से जुड़ी थोड़ी हिंसा दिखाई गई हो. स्क्रिप्ट और ऐनिमेशन वाले ऐसे वीडियो जिनमें हिंसा को दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो. आम तौर पर, कार्टून, गेमिंग, टेलिविज़न शो, और फ़िल्मों में इस तरह की हिंसा दिखाई जाती है.

हथियार: ऐसे वीडियो जिनमें खिलौनों, गेमिंग, ऐनिमेशन वाले नकली या काल्पनिक हथियार दिखाए गए हों. साथ ही, ऐतिहासिक घटनाओं पर बने वे वीडियो जिनमें आर्टिस्टिक हथियार (ऐसे पुराने हथियार जिन पर कुछ कारीगरी की गई हो) दिखाए गए हों.

खतरनाक कॉन्टेंट: वे वीडियो जिनमें ऐसी खतरनाक गतिविधियां दिखाई गई हों जो नाबालिगों के लिए करना बहुत मुश्किल हो. जैसे, स्टंट, प्रैंक (शरारतें), और चुनौतियां. इसके अलावा, इनमें वे वीडियो भी शामिल हैं जिनके डिसक्लेमर (खंडन) में सुरक्षा से जुड़ी बातों को मुख्य तौर पर दिखाया गया हो. ऐसे वीडियो जिनमें कुछ देर के लिए लोगों को शराब या तंबाकू का सेवन करते हुए दिखाया गया हो.

आपत्तिजनक भाषा: ऐसे वीडियो जिनके कुछ हिस्सों में थोड़ी बहुत गाली-गलौज की गई हो, लेकिन इससे किसी का उत्पीड़न न होता हो. जैसे, "कुत्ते" या "कमीने."

डायट, फ़िटनेस, और ब्यूटी: ऐसे वीडियो जिनमें उम्र के हिसाब से मेकअप ट्यूटोरियल, ब्यूटी प्रॉडक्ट की समीक्षाएं, और लोगों को सेहतमंद बनने के बारे में जानकारी दी गई हो. इसमें सेहत के लिए अच्छा खाना और कसरत करना शामिल है.

संवेदनशील विषय: संवेदनशील विषयों पर बने ऐसे वीडियो जो उम्र की सीमा को ध्यान में रखकर बनाए गए हों. जैसे, मानसिक स्वास्थ्य, किसी चीज़ की लत, खाने-पीने के गलत तौर-तरीके, और किसी को खोने का गम. इस सेटिंग वाले वीडियो में, दिल दहलाने वाली तस्वीरें नहीं होतीं. इनमें किसी मानसिक पीड़ा से उबरने में लोगों की मदद करने पर फ़ोकस होता है और मदद मांगने की अहमियत के बारे में बताया जाता है.

संगीत वीडियो: संगीत वीडियो के गानों के बोल में थोड़ी बहुत गाली-गलौज हो सकती है या शराब/तंबाकू का भी ज़िक्र हो सकता है. ऐसे वीडियो में यौन भावनाएं बढ़ाने वाला ऐसा डांस शामिल हो सकता है जिसे बेवजह दिखाया गया हो. साथ ही, शराब या तंबाकू का थोड़ा बहुत इस्तेमाल भी दिखाया जा सकता है.

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

“ज़्यादा एक्सप्लोर करें” सेटिंग को उन बच्चों के लिहाज़ से बनाया गया है जो YouTube पर मौजूद अलग-अलग तरह के ज़्यादा कॉन्टेंट को देखने के लिए तैयार हैं. इसमें, 'एक्सप्लोर करें' सेटिंग वाले सारे वीडियो होते हैं. साथ ही, इसमें ऐसे कई वीडियो मौजूद होते हैं जिनकी कॉन्टेंट रेटिंग आम तौर पर, 13 साल से ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिहाज़ से सही होती है. इनमें लाइव स्ट्रीम, वीडियो ब्लॉग, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, खबरें, शिक्षा से जुड़े वीडियो, खुद करके देखें, आर्ट और क्राफ़्ट, और डांस वगैरह के वीडियो भी होते हैं. कुछ वीडियो में ये शामिल हो सकते हैं:

वयस्कों के लिए बनाया गया कॉन्टेंट: सेक्शुअल थीम वाले वीडियो, जिनमें सेक्शुअल ऐक्ट और शारीरिक गतिविधियों को दिखाया गया हो जो अश्लील न हों. शिक्षा के मकसद से तैयार किए गए ऐसे वीडियो जो सेक्शुअल और लैंगिक पहचान और यौन शिक्षा से जुड़े विषयों पर बनाए गए हों. इन विषयों में, सेक्शुअल डेवलपमेंट, प्रजनन स्वास्थ्य, परहेज़, और बीमारी की रोकथाम के बारे में जानकारी देने जैसे विषय शामिल हैं.

हिंसा: सामान्य या ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में शिक्षा देने वाले ऐसे वीडियो जिनमें हिंसा को दिल दहलाने वाले तरीके से न दिखाया गया हो. ऐसे वीडियो जिनमें हिंसा को कुछ देर के लिए दिखाया गया हो. आम तौर पर, गेमिंग, टेलिविज़न शो, और फ़िल्मों में इस तरह हिंसा दिखाई जाती है.

हथियार: ऐसे वीडियो जिनमें असली या असली जैसे दिखने वाले हथियारों को दिखाया गया हो. ऐसे हथियारों का टेलिविज़न शो और फ़िल्मों में अक्सर इस्तेमाल होता है. ऐसे वीडियो जिनमें असली बंदूकों का इस्तेमाल किया गया हो. ऐसा किसी खेल के दौरान या बंदूक को सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में बताने के लिए किया गया हो.

खतरनाक कॉन्टेंट: वे वीडियो जिनमें ऐसी खतरनाक गतिविधियां दिखाई गई हों जो नाबालिगों के लिए करना बहुत मुश्किल हो और जो शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हों. जैसे, स्टंट, प्रैंक (शरारतें), और चुनौतियां. ऐसे वीडियो जिनमें लोगों को शराब या तंबाकू का बार-बार सेवन करते दिखाया गया हो.

आपत्तिजनक भाषा: ऐसे वीडियो जिनमें बार-बार आपत्तिजनक भाषा या अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया हो. जैसे, "कुत्ते" या "बेवक़ूफ़". हालांकि, इनका मकसद किसी का उत्पीड़न या सेक्शुअल उत्पीड़न करना न हो. अगर ऐसे वीडियो में कभी-कभी गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया है और इनका मकसद किसी का उत्पीड़न करना नहीं है, तो ऐसा कॉन्टेंट, शिक्षा या संगीत से जुड़े वीडियो में दिखाया जा सकता है.

डायट, फ़िटनेस, और ब्यूटी: ऐसे वीडियो जिनमें मेकअप ट्यूटोरियल, खूबसूरती बढ़ाने से जुड़े सुझाव और रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े बेहतरीन नुस्खे, और पौष्टिक खाने के साथ-साथ कसरत के बारे में जानकारी दी गई हो.

संवेदनशील विषय: ऐसे वीडियो जो संवेदनशील विषयों पर बने हों. जैसे, मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या के बारे में सोचना, खुद को नुकसान पहुंचाना, किसी चीज़ की लत, खाने से जुड़ी बुरी आदतें, और किसी को खोने का गम पर बने वीडियो. हालांकि, इनमें कुछ भी दिल दहलाने वाला न दिखाया गया हो. इनमें किसी मानसिक पीड़ा से उबरने में लोगों की मदद करने पर फ़ोकस होता है. साथ ही, मदद मांगने की अहमियत के बारे में बताया जाता है.

संगीत वीडियो: संगीत वीडियो के गानों के बोल में, सेक्शुअल रेफ़रंस, गाली-गलौज या अश्लील/अपमानजनक भाषा का कभी-कभी इस्तेमाल हो सकता है. हालांकि, इसका मकसद किसी का उत्पीड़न करना या नफ़रत फैलाना नहीं होता. ऐसे वीडियो में यौन भावनाएं बढ़ाने वाला डांस शामिल हो सकता है. साथ ही, शराब, तंबाकू या गांजे का इस्तेमाल भी दिखाया जा सकता है.

YouTube के ज़्यादातर वीडियो
"YouTube के ज़्यादातर वीडियो" सेटिंग को उन बच्चों के लिहाज़ से बनाया गया है जो YouTube पर मौजूद अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट को देखने के लिए तैयार हैं. इनमें ज़्यादा उम्र के किशोरों के लिए बनाए गए वीडियो भी शामिल हैं. इस सेटिंग में, 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिए बने वीडियो और 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube के अनुभव' वाले वीडियो शामिल नहीं होते. इनके अलावा, यहां YouTube के तकरीबन हर तरह के वीडियो मौजूद होते हैं. इनमें लाइव स्ट्रीम, वीडियो ब्लॉग, ट्यूटोरियल, गेमिंग वीडियो, खबरें, शिक्षा से जुड़े वीडियो, खुद करके देखें, आर्ट और क्राफ़्ट, और डांस के साथ-साथ दूसरे वीडियो शामिल होते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13488079719921162311
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false