हटाए गए वीडियो दोबारा अपलोड किए जाने से रोकना

अगर YouTube पर, आपके कॉपीराइट वाला वीडियो आपकी अनुमति के बिना अपलोड किया जाता है, तो आपके पास कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने का विकल्प होता है. वेबफ़ॉर्म के ज़रिए अनुरोध सबमिट करने पर, आपको वीडियो की कॉपी को दोबारा अपलोड किए जाने से रोकने का विकल्प भी मिलेगा.

इस विकल्प को चुनने पर, YouTube यह कोशिश करेगा कि आपने जिस वीडियो के लिए अनुरोध सबमिट किया है उसकी कॉपी को आने वाले समय में दोबारा अपलोड किए जाने से अपने-आप रोका जा सके. ध्यान रखें कि वीडियो हटाने का आपका अनुरोध मान्य होना चाहिए और उसमें पूरी जानकारी मौजूद होनी चाहिए. ऐसा होने पर ही किसी वीडियो को हटाया जाएगा या उसकी कॉपी को दोबारा अपलोड किए जाने से रोका जाएगा.

इस सुविधा का गलत इस्तेमाल करने पर, हो सकता है कि आप फिर कभी वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट न कर पाएं. वेबफ़ॉर्म में गलत जानकारी देकर किसी वीडियो को हटाने का अनुरोध करने पर, आपके खाते को निलंबित किया जा सकता है या आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
हटाए गए वीडियो दोबारा अपलोड किए जाने से रोकने का तरीका

'कॉपी करने से रोकें' विकल्प चुनना

कॉपी करने से रोकें विकल्प चुनने से पहले, यह पक्का करें कि आपको जिन वीडियो को हटाने का अनुरोध करना है उनके लिए, आपके पास दुनिया भर में लागू होने वाले खास अधिकार हों. कॉपी करने से रोकें विकल्प को चुनने के लिए:

  1. कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध करने के लिए बना वेबफ़ॉर्म भरना शुरू करें.
  2. वीडियो हटाने के विकल्प सेक्शन में, "इन वीडियो की कॉपी को YouTube पर दिखने से रोकें" के बगल में बने बॉक्स को चुनें.
  3. फ़ॉर्म भरने के बाद, सबमिट करें पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें: आपका अनुरोध स्वीकार होने के बाद ही हमारा सिस्टम, YouTube पर वीडियो की कॉपी ढूंढकर उन्हें अपलोड किए जाने से रोकेगा.
  • YouTube Studio के कॉपीराइट पेज से भी वेबफ़ॉर्म भरा जा सकता है. वीडियो हटाने के अनुरोध टैब में, वीडियो हटाने का नया अनुरोध पर क्लिक करें.
  • कुछ मामलों में, हम उस वीडियो को फिर से अपलोड किए जाने से भी रोक सकते हैं जिसमें किसी ऐसे वीडियो के कॉन्टेंट की कॉपी शामिल हो जिसे कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटाया गया हो. भले ही, आपने 'कॉपी करने से रोकें' विकल्प को न चुना हो.

दोबारा अपलोड किए जाने से रोके गए वीडियो की जानकारी देखना

अगर आपने वीडियो हटाने के अनुरोध में कॉपी करने से रोकें विकल्प को चुना है और आपका अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है, तो यह देखा जा सकता है कि वीडियो की कितनी कॉपी, दोबारा अपलोड किए जाने से अपने-आप रोकी गई हैं. यह जानकारी देखने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉपीराइट को चुनें.
  3. वीडियो हटाने के अनुरोध टैब पर क्लिक करें.
  4. किसी लाइन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखेगी जिसको हटाने का अनुरोध किया गया है.
  5. अपने-आप रोकी गई कॉपी कॉलम में, उन वीडियो की संख्या देखी जा सकती है जिन्हें दोबारा अपलोड किए जाने से अपने-आप रोका गया है.
    • अगर इस कॉलम में स्थिति चालू के तौर पर दिख रही है, तो इसका मतलब है कि YouTube दूसरे लोगों को इन वीडियो की कॉपी दोबारा अपलोड करने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है.
मिलते-जुलते वीडियो खोजने की सुविधा कॉलम में दिखने वाले वीडियो की समीक्षा करने के बारे में ज़्यादा जानें.

'कॉपी करने से रोकें' विकल्प बंद करना

अगर आपने वीडियो हटाने के अनुरोध में, कॉपी करने से रोकें विकल्प चुना है, तो आपके पास इसे किसी भी समय बंद करने का विकल्प होता है. इसे बंद करने पर, हटाए गए वीडियो की कोई भी कॉपी दोबारा अपलोड की जा सकेगी. इस विकल्प को बंद करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉपीराइट को चुनें.
  3. वीडियो हटाने के अनुरोध टैब पर क्लिक करें.
  4. किसी लाइन पर क्लिक करें. इसके बाद, उस वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखेगी जिसको हटाने का अनुरोध किया गया है.
  5. कॉपी करने से रोकें विकल्प के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
ध्यान दें:
  • कॉपी करने से रोकें विकल्प को बंद करने का असर, सिर्फ़ उन वीडियो पर पड़ता है जिन्हें इसे बंद करने के बाद अपलोड किया गया हो. जिन वीडियो को पहले ही हटा दिया गया था उन्हें वापस नहीं लाया जा सकेगा.
  • वीडियो हटाने का अनुरोध वापस लेने पर भी, यह सुविधा अपने-आप बंद हो जाएगी.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर आपने कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया है, तो:

वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करते समय मैंने “कॉपी करने से रोकें” विकल्प नहीं चुना था. क्या उसे वापस जाकर चुना जा सकता है?

अगर आपने कॉपी करने से रोकें विकल्प पहले नहीं चुना था, तो वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने के बाद उसे नहीं चुना जा सकता. अगर आपको किसी दूसरे वीडियो में आपके कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो वीडियो हटाने का नया अनुरोध सबमिट करने के लिए, वेबफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें. अनुरोध सबमिट करने से पहले, कॉपी करने से रोकें विकल्प को चुनना न भूलें.

जिन वीडियो को दोबारा अपलोड किए जाने से अपने-आप रोका गया था वे मुझे क्यों नहीं दिख रहे हैं?

ऐसा हो सकता है कि दोबारा अपलोड किए जाने से अपने-आप रोके गए वीडियो की कॉपी आपको न दिखें. ऐसा तब होता है, जब:

  • वीडियो हटाने का आपका अनुरोध स्वीकार न किया गया हो.
  • हटाए गए वीडियो की कोई कॉपी न मिली हो.

“कॉपी करने से रोकें” विकल्प को चुनने के बावजूद, मुझे अपने वीडियो की एक कॉपी मिली जिसे अपने-आप नहीं हटाया गया था. इस वीडियो के बारे में पता क्यों नहीं चल पाया?

कॉपी करने से रोकें सुविधा, हटाए गए वीडियो की कॉपी को दोबारा अपलोड किए जाने से रोकती है. यह सुविधा, वीडियो हटाने के आपके अनुरोध को स्वीकार किए जाने के बाद लागू होती है. ऐसा हो सकता है कि आपको जिस वीडियो की कॉपी मिली है वह आपके अनुरोध को स्वीकार किए जाने से पहले अपलोड किया गया हो.

हालांकि, आपके वीडियो से बनाई गई छोटी क्लिप को अपलोड किए जाने से नहीं रोका जा सकता. इसकी वजह यह हो सकती है कि हमारा सिस्टम इन क्लिप को हटाए गए वीडियो की कॉपी न माने.

हटाए गए वीडियो की कोई कॉपी मिलने पर, हमारे वेबफ़ॉर्म के ज़रिए इसकी शिकायत करें. यह भी देखा जा सकता है कि आपको जिस वीडियो के बारे में पता चला है वह मिलते-जुलते वीडियो टैब में दिख रहा है या नहीं. इसके बाद, वहां से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है.

“अपने-आप रोकी गई कॉपी” कॉलम और “मिलते-जुलते वीडियो खोजने की सुविधा” कॉलम में क्या अंतर है?

अपने-आप रोकी गई कॉपी कॉलम में यह जानकारी मिलती है कि वीडियो की कुल कितनी कॉपी हटाई जा चुकी हैं. जब किसी व्यक्ति ने इन वीडियो को अपलोड करने की कोशिश की, तब इन्हें YouTube पर दिखने से अपने-आप रोक दिया गया.

अगर अपने-आप रोकी गई कॉपी कॉलम में स्थिति चालू है के तौर पर दिख रही है, तो इसका मतलब है कि अन्य लोगों को इन वीडियो की कॉपी अपलोड करने से रोकने के लिए, YouTube पूरी कोशिश कर रहा है.

मिलते-जुलते वीडियो खोजने की सुविधा कॉलम में यह जानकारी मिलती है कि क्या YouTube ऐसे वीडियो खोज रहा है जिनमें हटाए गए वीडियो की कॉपी शामिल हो सकती हैं.

अगर मिलते-जुलते वीडियो खोजने की सुविधा कॉलम में स्थिति चालू है के तौर पर दिख रही है, तो इसका मतलब है कि YouTube ऐसे वीडियो खोज रहा है जिनमें हटाए गए वीडियो की कॉपी शामिल हो सकती हैं. वीडियो की इन कॉपी को अपलोड किए जाने से अपने-आप नहीं रोका गया. ऐसा इसलिए, क्योंकि इनकी पहचान हटाए गए वीडियो की कॉपी के तौर पर नहीं की गई थी, बल्कि ऐसे वीडियो के तौर पर की गई थी जिनमें हटाए गए वीडियो की कॉपी शामिल हो सकती हैं.

ध्यान दें: जब वीडियो हटाने का आपका अनुरोध बंद हो जाता है, तब इन कॉलम में स्थिति बंद के तौर पर दिख सकती है. ऐसा तब हो सकता है, जब आपने वीडियो हटाने का अपना अनुरोध वापस ले लिया हो या वीडियो को, कानूनी विरोध के बाद लिए गए फ़ैसले की वजह से दोबारा अपलोड किया गया हो.

मेरे कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने वाले हर वीडियो को अपलोड किए जाने से क्यों नहीं रोका गया? इनमें वे वीडियो भी शामिल हैं जिनकी पहचान, हटाए गए वीडियो की कॉपी के तौर पर नहीं की गई है.

हर बार यह ज़रूरी नहीं है कि आपका कॉन्टेंट इस्तेमाल करने से कॉपीराइट का उल्लंघन हो. कॉपीराइट के कुछ अपवाद भी होते हैं, जैसे कि फ़ेयर यूज़. इसका मतलब है कि कुछ मामलों में, आपके वीडियो के कॉन्टेंट का इस्तेमाल सही माना जा सकता है.

हमारा सिस्टम, आपको ऐसे वीडियो दिखाएगा जिनमें किसी हटाए गए वीडियो की कॉपी शामिल हो सकती हैं. हालांकि, यह आपको तय करना होगा कि उन पर क्या कार्रवाई की जाए. अगर आपको लगता है कि वीडियो की किसी कॉपी से आपके कॉपीराइट का उल्लंघन हो रहा है, तो उसे हटाने का अनुरोध सबमिट करें.

मुझे यह पता क्यों नहीं चल पा रहा है कि वीडियो की कौनसी कॉपी को अपलोड किए जाने से अपने-आप रोक दिया गया?

ये वीडियो अपलोड ही नहीं हुए. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. अपने-आप रोकी गई कॉपी कॉलम में दिखाए गए वीडियो की मौजूदा संख्या से आपको पता चलेगा कि हटाए गए वीडियो की कितनी कॉपी को दोबारा अपलोड किए जाने से अपने-आप रोका गया.

अगर हटाए गए वीडियो की किसी कॉपी को निजी के तौर पर सेट किया गया है, तो क्या उसे अपलोड किए जाने से रोका जाएगा?

निजता सेटिंग चाहे जो भी हों, हमारा सिस्टम पूरी कोशिश करेगा कि हटाए गए वीडियो की कॉपी पहचानी जा सकें और उन्हें फिर से अपलोड किए जाने से अपने-आप रोका जा सके.

मिलते-जुलते जिन वीडियो के लिए आपकी समीक्षा ज़रूरी है उनमें से हम आपको सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध वीडियो ही दिखाएंगे.

क्या "कॉपी करने से रोकें" सुविधा, ऐसे वीडियो को अपलोड होने से अपने-आप रोक सकती है जिनमें वीडियो के अलावा कॉपीराइट वाला कोई अन्य कॉन्टेंट शामिल हो, जैसे कि कोई इमेज?

हां, अगर वीडियो में कोई ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जो वीडियो नहीं, बल्कि किसी और तरह का कॉन्टेंट है, तो कॉपी करने से रोकें सुविधा का इस्तेमाल करके, उस वीडियो की कॉपी को अपलोड किए जाने से रोका जा सकता है. साथ ही, इससे ऐसे वीडियो का पता लगाया जाता है जो आपके वीडियो की कॉपी हो सकते हैं.

ध्यान रखें, हमारा सिस्टम सिर्फ़ YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो की जांच करता है. अगर आपका कॉन्टेंट (जो वीडियो नहीं है), वीडियो के ब्यौरे या थंबनेल इमेज या किसी ऐसी जगह पर है जो वीडियो का हिस्सा नहीं है, तो हमारा सिस्टम उसे नहीं पहचान पाएगा.

मैंने जिस कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया है मेरे पास उससे जुड़े दुनिया भर में लागू होने वाले खास अधिकार होने का क्या मतलब है? 

अगर आपके पास किसी कॉन्टेंट से जुड़े ऐसे विशेष अधिकार हैं जो दुनिया भर में लागू होते हैं, तो आपको या जिस क्लाइंट का प्रतिनिधित्व आपके पास है, सिर्फ़ उन्हें उस कॉन्टेंट को दुनिया भर में कहीं भी इस्तेमाल करने और बांटने का अधिकार मिलता है.

Content ID का ऐक्सेस क्यों नहीं मिल रहा?

YouTube के कॉपीराइट मैनेजमेंट टूल सभी तरह के क्रिएटर्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इन क्रिएटर्स में, कभी-कभी वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर से लेकर, मीडिया की जानी-पहचानी कंपनियां तक शामिल हैं. Content ID की सुविधा, कॉपीराइट के ऐसे मालिकों के लिए उपलब्ध है जिन्हें कॉपीराइट से जुड़े काफ़ी जटिल मामलों को मैनेज करना होता है.

Content ID की सुविधा पाने के लिए कुछ शर्तें पूरी करना ज़रूरी है. जैसे, YouTube पर अक्सर अपलोड किए जा रहे ओरिजनल कॉन्टेंट के ज़्यादातर हिस्से का खास अधिकार, सिर्फ़ कॉपीराइट के मालिकों के पास होना चाहिए. साथ ही, उनके पास कॉपीराइट की बेहतर जानकारी और Content ID को मैनेज करने के लिए ज़रूरी संसाधन भी होने चाहिए. Content ID की सुविधा पाने की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

मैं एक संगीतकार हूं. क्या इस सुविधा की मदद से, मेरे गानों को दोबारा अपलोड किए जाने से रोका जा सकता है?

हां. अगर आपने वेबफ़ॉर्म में “मूल गाना” विकल्प चुना है और उसके आधार पर वीडियो हटा दिया जाता है, तो YouTube उस ऑडियो की कॉपी को दोबारा अपलोड किए जाने से रोकने की पूरी कोशिश करेगा. 

इसके अलावा, Copyright Match Tool ऐसे वीडियो दिखाएगा जिनमें शायद आपके गाने या ऑडियो कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया गया हो. ध्यान रखें कि अगर किसी व्यक्ति ने अपने वीडियो में आपके गाने या ऑडियो का एक छोटा हिस्सा इस्तेमाल किया है, तो Copyright Match Tool उस वीडियो को नहीं दिखाएगा.

अगर आपका वीडियो अपलोड होने से रोका गया है, तो:

मुझे इस बारे में ज़्यादा जानकारी कहां मिल सकती है कि मेरा वीडियो अपलोड होने से क्यों रोका गया?

आपको YouTube Studio में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है:

  1. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट को चुनें.
  2. पाबंदियां कॉलम में, शर्तें और नीतियां पर कर्सर घुमाएं. पॉप-अप से आपको पता चलेगा कि आपका वीडियो इसलिए अपलोड नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसमें उस वीडियो के कॉन्टेंट की कॉपी शामिल है जिसे हमने कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से हटाए जाने के अनुरोध के चलते पहले ही हटा दिया था. पॉप-अप में आपको दिखेगा कि वीडियो हटाने का अनुरोध किसने जारी किया, कब जारी किया, और दावेदार के कॉपीराइट वाले वीडियो का टाइटल क्या है.

आपके वीडियो को अपलोड किए जाने से रोकने पर, हम आपको एक ईमेल भी भेजेंगे. इसमें यह जानकारी शामिल होगी.

अगर मेरे किसी वीडियो को अपलोड किए जाने से रोका जाता है, तो क्या मेरे चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक मिलेगी?

नहीं, अगर किसी वीडियो को अपलोड किए जाने से अपने-आप रोका जाता है, तो इसका असर आपके चैनल पर नहीं पड़ेगा. साथ ही, इसे आपके चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक या कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक नहीं माना जाएगा.

अगर मुझे लगता है कि मेरा वीडियो अपलोड किया जाना चाहिए, तो इसके लिए मुझे क्या करना होगा?

अगर आपको लगता है कि आपका वीडियो अपलोड किया जाना चाहिए, तो पॉप-अप में दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके अपील करें.

अपनी अपील में, हमें यह जानकारी दें:

  1. आपकी संपर्क जानकारी

अगर YouTube आपकी अपील स्वीकार कर लेता है, तो हम इसे कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट करने वाले दावेदार को भेजेंगे. इसमें आपकी निजी जानकारी भी शामिल होगी. वह इस जानकारी का इस्तेमाल, आपकी अपील के बारे में आपसे संपर्क करने के लिए कर सकता है. अगर आपको दावेदार के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करनी है, तो अपनी ओर से अपील सबमिट करने के लिए, किसी आधिकारिक प्रतिनिधि को चुनें. जैसे, कोई वकील. अनुरोध सबमिट करने के लिए, आधिकारिक प्रतिनिधि को अपने YouTube खाते का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही, उन्हें यह बताना होगा कि आपके साथ उनका क्या रिश्ता है.

  1. अपलोड किए जाने से रोके गए वीडियो का मान्य यूआरएल

अपील दर्ज करने के लिए पॉप-अप में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से, यह यूआरएल अपने-आप दिख जाएगा.

  1. आपको क्यों लगता है कि आपके पास वीडियो अपलोड करने के सभी ज़रूरी अधिकार हैं

अपने शब्दों में बताएं कि आपके पास, वीडियो अपलोड करने के सभी ज़रूरी अधिकार कैसे मौजूद हैं. साथ ही, उस वीडियो से जुड़े अन्य दस्तावेज़ अटैच करें. इसे समीक्षा के लिए, दावेदार के पास भेजा जाएगा.

  1. स्टेटमेंट

आपको इन दो स्टेटमेंट के लिए अपनी सहमति देनी होगी:

  • मैं एलान करता/करती हूं कि मेरे पास वीडियो को YouTube पर अपलोड करने के सभी ज़रूरी अधिकार मौजूद हैं.
  • मैं एलान करता/करती हूं कि इस अपील में दी गई जानकारी सही और पूरी है. मुझे पता है कि अपील में गलत जानकारी देने पर, मेरा YouTube खाता बंद किया जा सकता है.
  1. आपका हस्ताक्षर

आपका या आपके आधिकारिक प्रतिनिधि (जहां लागू हो) का पूरा कानूनी नाम, डिजिटल हस्ताक्षर के तौर पर काम करेगा. पूरे कानूनी नाम में, आपका नाम और सरनेम शामिल होना चाहिए, न कि कंपनी या चैनल का नाम.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6980244111758499235
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false