PlayStation पर YouTube के वीडियो देखना

अब PlayStation पर YouTube वीडियो देखे जा सकते हैं. YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो खोजे जा सकते हैं और उन चैनलों को देखा जा सकता है जिनकी आपने सदस्यता ली है. अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर को रिमोट के तौर पर इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना

अपने Google खाते को PlayStation खाते से लिंक करना

गेमप्ले को कंसोल से YouTube पर शेयर और ब्रॉडकास्ट करने के लिए, अपने Google और PlayStation खातों को लिंक करें.

PlayStation पर अपने खाते में साइन इन करने का तरीका जानें. अगर आपके पास डिवाइस का ऐक्सेस नहीं है, तो किसी दूसरे खाते पर स्विच करें या साइन आउट करें.

ध्यान दें: अपने Google खाते को PlayStation खाते के साथ लिंक करने से, YouTube में साइन इन नहीं होगा. आपको YouTube ऐप्लिकेशन में अलग से साइन इन करना होगा.
वीडियो के कंट्रोल
किसी वीडियो को देखने के लिए चुनने पर, आपको एक प्लेयर कंट्रोल बार दिखेगा. इसकी मदद से ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:
  • रोकें/फिर से चलाएं : वीडियो को रोकने या फिर से चलाने के लिए, प्रोग्रेस बार पर फ़ोकस करके रिमोट का X बटन दबाएं.
  • तेज़ी से आगे बढ़ाएं : वीडियो को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए, प्रोग्रेस बार से आगे बढ़ाने का निशान चुनकर, कंट्रोलर के दाएं बटन को दबाएं.
  • पीछे ले जाएं : वीडियो को पीछे ले जाने के लिए, प्रोग्रेस बार से पीछे ले जाने का निशान चुनकर, कंट्रोलर के बाएं बटन को दबाएं.
  • सबटाइटल : अगर किसी वीडियो में सबटाइटल हैं, तो उन्हें चालू या बंद करने के लिए को चुनें. इसकी मदद से, सबटाइटल दिखाने की सेटिंग में भी बदलाव किए जा सकते हैं.
  • शिकायत करें : आपत्तिजनक कॉन्टेंट वाले वीडियो की शिकायत करें.

वीडियो चलाते समय ज़्यादा कार्रवाइयां चुनकर, कई और विकल्प देखे जा सकते हैं. यहां आपको ये विकल्प मिलेंगे:

  • चैनल की सदस्यता लेना.
  • वीडियो को रेटिंग देना.
  • कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो की शिकायत करना.
ध्यान दें: वीडियो 60 फ़्रेम प्रति सेकंड से 4K क्वालिटी में चलाए जा सकते हैं.

वीडियो खोजना

वॉइस सर्च का इस्तेमाल करके, YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो खोजे जा सकते हैं. इसके लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने DualShock® कंट्रोलर से माइक जोड़ें या माइक के साथ आने वाला PlayStation® कैमरा जोड़ें.
  2. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें और खोज पेज पर जाएं.
  3. स्क्रीन पर मौजूद कीबोर्ड के बाईं ओर बना माइक चुनें. शॉर्टकट के लिए, अपने कंट्रोलर पर L2 भी दबाया जा सकता है.
  4. आपको जो खोजना है उसे माइक में बोलें.
  5. आपकी खोज के नतीजे दिखने लगेंगे.

360 डिग्री वाले वीडियो देखना

PlayStation 4 या 5 पर 360 डिग्री वाले वीडियो देखे सकते हैं. 360 डिग्री वाला वीडियो देखते समय, इसे पैन करने के लिए अटैच किए गए कंट्रोलर की बाईं और दाईं जॉयस्टिक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपने PlayStation के साथ एक और डिवाइस जोड़ना

अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर का इस्तेमाल, रिमोट कंट्रोल के तौर पर किया जा सकता है. YouTube वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से अपने डिवाइस को Playstation के साथ लिंक करने का तरीका जानें.

वीडियो अपलोड करना

PlayStation पर दिए गए Share बटन से, गेमप्ले वीडियो सीधे YouTube पर अपलोड किए जा सकते हैं. इसके लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने PS4 कंट्रोलर पर Share बटन दबाएं और Upload Video Clip चुनें.
  2. वह क्लिप चुनें जिसे आपको अपलोड करना है और YouTube चुनें.
  3. अपने हिसाब से वीडियो के शुरू और खत्म होने का समय सेट करें. साथ ही, शीर्षक, ब्यौरा, और टैग जोड़ें.
  4. निजता सेटिंग की पुष्टि करें और साथ ही इस बात की भी पुष्टि करें कि क्लिप को सही चैनल पर अपलोड किया जा रहा है.
  5. Share चुनें.

आपकी क्लिप अब अपलोड होने लगेगी. अपने PS4 या PS5 सूचना पेज पर जाकर यह देखा जा सकता है कि वीडियो कितना अपलोड हुआ है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7540351177054533623
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false