अपने वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करना

ज़रूरी शर्तें पूरी करने पर, वीडियो में दिखाए गए प्रॉडक्ट टैग किए जा सकते हैं. वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने पर, वीडियो के कोने में “प्रॉडक्ट देखें ” लेबल दिखेगा. दर्शक इस लेबल पर क्लिक करके, टैग किए गए प्रॉडक्ट की सूची देख सकते हैं.

यह सुविधा, कुछ चुनिंदा देशों या इलाकों में उपलब्ध है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि दर्शक किस तरह YouTube पर प्रॉडक्ट ब्राउज़ करते और खरीदते हैं.

प्रॉडक्ट टैग करने के दिशा-निर्देश

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले चैनल, अपने वीडियो में प्रॉडक्ट सिर्फ़ तब टैग करें, जब:

  • वीडियो में प्रॉडक्ट आसानी से पहचाने जा सकते हों और इन्हें मुख्य रूप से दिखाया जा रहा हो.
  • प्रॉडक्ट, आपके वीडियो के कॉन्टेंट से मेल खाते हों.
  • आपके वीडियो में प्रॉडक्ट दिखने पर, दर्शक उसे खरीदना चाहें या उसके बारे में ज़्यादा जानकारी पाना चाहें.
  • प्रॉडक्ट का इस्तेमाल, उसी मकसद से किया गया हो जिसके लिए वे बनाए गए हैं. इसका मतलब है कि आपके इस्तेमाल से, प्रॉडक्ट को बनाने का कंपनी का मकसद पूरा हो रहा हो. साथ ही, प्रॉडक्ट के सुरक्षित इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाता हो.

दिशा-निर्देशों का पालन करना

हम टैग किए गए प्रॉडक्ट की समीक्षा करके, उन प्रॉडक्ट को हटा सकते हैं जो इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते. हम यह पक्का करना चाहते हैं कि दर्शक, उन प्रॉडक्ट को खोज पाएं जिन्हें आपके कॉन्टेंट में दिखाया गया है. इस तरह हम दर्शकों को बेहतर अनुभव दे पाएंगे. अगर टैग किए गए प्रॉडक्ट बार-बार किसी नीति का उल्लंघन करते हैं, तो हम उन्हें आपके वीडियो से हटा सकते हैं. साथ ही, आपके चैनल से अफ़िलिएट प्रोग्राम का ऐक्सेस भी वापस लिया जा सकता है.

प्रॉडक्ट टैग करने से जुड़ी समस्या हल करना

ध्यान रखें कि वीडियो में टैग किए गए प्रॉडक्ट इन स्थितियों में नहीं दिखेंगे:

ध्यान दें: पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट वाले किसी वीडियो में प्रॉडक्ट जोड़ने से पहले, देख लें कि आपने समझौते की सभी शर्तों को ध्यान में रखा हो. अपने वीडियो में सही जानकारी दें. जैसे, YouTube पर पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट और प्रमोशन की जानकारी.
ध्यान दें: ये अपडेट, अमेरिका में रहने वाले क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध हैं. अगले कुछ हफ़्तों में, ये दुनिया भर में उपलब्ध हो जाएंगे.

शॉर्ट वीडियो में शॉपिंग साउंड लाइब्रेरी ऐक्सेस करना

जिन क्रिएटर्स और आधिकारिक कलाकार चैनलों ने YouTube Shopping की सुविधा चालू की है वे शॉपिंग साउंड लाइब्रेरी को ऐक्सेस कर सकते हैं. शॉपिंग साउंड लाइब्रेरी में मौजूद शॉपिंग की सुविधाओं का इस्तेमाल करके, शॉर्ट वीडियो में इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऑडियो खोजे जा सकते हैं.

शॉर्ट वीडियो में शॉपिंग साउंड लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. बनाएं  उसके बाद  शॉर्ट वीडियो बनाएं पर टैप करें.
  3. ऑडियो लाइब्रेरी को ऐक्सेस करने के लिए, कैमरा पेज पर सबसे ऊपर मौजूद साउंड जोड़ें या एडिटर पेज पर सबसे नीचे मौजूद साउंड पर टैप करें.
  4. शॉपिंग साउंड लाइब्रेरी ऐक्सेस करने के लिए, ऑडियो लाइब्रेरी में सबसे ऊपर मौजूद सभी साउंड बैनर पर क्लिक करें.
  5. उपलब्ध साउंड ब्राउज़ करें और उनमें से किसी को चुनें.
  6. अपने शॉर्ट वीडियो में खरीदारी की सुविधा देने के लिए, “प्रॉडक्ट टैग करें" चुनें.
  7. अपना शॉर्ट वीडियो पब्लिश करें.

शॉपिंग साउंड लाइब्रेरी का इस्तेमाल, लंबी अवधि के उन वीडियो और लाइव स्ट्रीम में नहीं किया जा सकता जिनमें शॉपिंग की सुविधाएं दिखाई जा रही हों. लंबी अवधि के वीडियो या लाइव स्ट्रीम में शॉपिंग की सुविधाएं दिखाने के लिए, ऑडियो लाइब्रेरी से रॉयल्टी-फ़्री म्यूज़िक और साउंड इफ़ेक्ट इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

ध्यान दें: शॉपिंग साउंड लाइब्रेरी का ऐक्सेस पाने के लिए, YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन के नए वर्शन का इस्तेमाल करें. साथ ही, YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने के टूल की मदद से इन साउंड को जोड़ें. अगर YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो आपके वीडियो पर कॉपीराइट दावा किया जा सकता है. शॉपिंग की सुविधाएं ऐसे कॉन्टेंट पर नहीं दिखेंगी जिस पर कॉपीराइट दावा किया गया है. टैग किए गए प्रॉडक्ट में, शॉपिंग साउंड लाइब्रेरी के कुछ संगीत का इस्तेमाल किसी भी देश में नहीं किया जा सकता. शॉर्ट वीडियो में इस तरह के संगीत का इस्तेमाल करने वाले दर्शकों को, शॉपिंग की सुविधाएं नहीं दिखेंगी.

प्रॉडक्ट टैग करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन होना चाहिए.

नया वीडियो अपलोड करते समय प्रॉडक्ट टैग करने के लिए:

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. वीडियो या शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.
  2. वीडियो या शॉर्ट वीडियो अपलोड करते समय, प्रॉडक्ट टैग करें उसके बाद जोड़ें पर टैप करें.
  3. खोज बॉक्स में उस प्रॉडक्ट का नाम डालें जिसे आपको टैग करना है.
  4. वह प्रॉडक्ट चुनें जिसे टैग करना है. एक वीडियो में 30 प्रॉडक्ट टैग किए जा सकते हैं.

टैग किए गए किसी प्रॉडक्ट को हटाने का तरीका:

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. पैनल खोलने के लिए, “चुने गए” पर टैप करें.
  2. जिस प्रॉडक्ट को हटाना है उसके बगल में मौजूद, मिटाएं पर टैप करें.

दो या दो से ज़्यादा प्रॉडक्ट के क्रम में बदलाव करने के लिए:

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. पैनल खोलने के लिए, “चुने गए” पर टैप करें.
  2. सूची में प्रॉडक्ट का क्रम बदलने के लिए, उसके बगल में मौजूद अप ऐरो या डाउन ऐरो पर टैप करें.

किसी वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करना, टैग किए गए प्रॉडक्ट हटाना, और उनके क्रम में बदलाव करना

किसी वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने के लिए:

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. लाइब्रेरी उसके बाद आपके वीडियो पर टैप करें.
  3. आपको जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा उसके बाद बदलाव करें पर टैप करें.
  4. ‘प्रॉडक्ट टैग करें’ सेक्शन को खोलने के लिए, टैग किए गए प्रॉडक्ट पर टैप करें.
  5. खोज बॉक्स में उस प्रॉडक्ट का नाम डालें जिसे आपको टैग करना है.
  6. वे प्रॉडक्ट चुनें जिन्हें टैग करना है. एक वीडियो में 30 प्रॉडक्ट टैग किए जा सकते हैं.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. आपको जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा उसके बाद बदलाव करें पर टैप करें.
  4. ‘प्रॉडक्ट टैग करें’ सेक्शन को खोलने के लिए, टैग किए गए प्रॉडक्ट पर टैप करें.
  5. खोज बॉक्स में उस प्रॉडक्ट का नाम डालें जिसे आपको टैग करना है.
  6. वे प्रॉडक्ट चुनें जिन्हें टैग करना है. एक वीडियो में 30 प्रॉडक्ट टैग किए जा सकते हैं.

टैग किए गए किसी प्रॉडक्ट को हटाने का तरीका:

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन
  1. पैनल खोलने के लिए, “चुने गए” पर टैप करें.
  2. जिस प्रॉडक्ट को हटाना है उसके बगल में मौजूद, मिटाएं पर टैप करें.

दो या दो से ज़्यादा प्रॉडक्ट के क्रम में बदलाव करने के लिए:

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन
  1. पैनल खोलने के लिए, “चुने गए” पर टैप करें.
  2. सूची में प्रॉडक्ट का क्रम बदलने के लिए, उसके बगल में मौजूद अप ऐरो या डाउन ऐरो पर टैप करें.

लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट टैग करना

इस प्रोग्राम में शामिल होने के बाद, अपनी लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट टैग किए जा सकते हैं. शॉपिंग को चुनकर, दर्शक आपके टैग किए गए प्रॉडक्ट की सूची देख सकते हैं. अपनी लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट टैग करने का तरीका जानें

प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस और खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू

YouTube Analytics में पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, टैग किए गए प्रॉडक्ट में दर्शकों की दिलचस्पी का पता लगाया जा सकता है. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि प्रॉडक्ट पेजों से कितना ट्रैफ़िक आता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3812115476367687683
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false