अपडेट की गई सेवा की शर्तों से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

हमने हाल ही में इन विषयों पर अपनी सेवा की शर्तों में बदलाव किए हैं: चेहरे की पहचान का डेटा, कमाई करने से जुड़ा YouTube का अधिकार, और अमेरिका के कानून के हिसाब से टैक्स की देनदारी. ये शर्तें, अमेरिका में नवंबर 2020 से और दूसरे देशों/इलाकों में 1 जून, 2021 से लागू हैं.

सेवा की शर्तों में बदलाव क्यों किए गए हैं?

YouTube पर हम समय-समय पर अपनी सेवा की शर्तों में बदलाव करते रहते हैं, ताकि आप उन्हें साफ़ तौर पर और आसानी से समझ सकें. हम इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि ये शर्तें हमारे पार्टनर, विज्ञापन देने वालों, और दर्शकों की ज़रूरतों के हिसाब से हों.

हमारी सेवा की शर्तों में हुए बदलाव के संदर्भ में, हम चेहरे की पहचान का डेटा इकट्ठा करने से जुड़ी पाबंदियों के बारे में साफ़ तौर पर बताना चाहते हैं. हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि हमारे पास अपने प्लैटफ़ॉर्म की अलग-अलग जगहों पर विज्ञापन दिखाने के अधिकार हैं. उदाहरण के लिए, हम वीडियो, होम पेज के मास्टहेड, और कई खोज नतीजों पर विज्ञापन दिखाते हैं. इस अपडेट में, यह भी साफ़ तौर पर बताया गया है कि YouTube से मिलने वाले रेवेन्यू को अमेरिकी टैक्स कानून के मुताबिक रॉयल्टी पेमेंट माना जाएगा और अगर यह टैक्स के दायरे में आता है, तो Google उस पर लगने वाले टैक्स की रकम को रोक लेगा.

सेवा की शर्तों में मुख्य रूप से क्या बदलाव हुए हैं?

सेवा की शर्तों में हुए बदलावों की खास जानकारी यहां दी गई है:

  • चेहरे की पहचान से जुड़ी पाबंदियां. सेवा की शर्तों में पहले भी बताया गया है कि किसी व्यक्ति की पहचान से जुड़ी कोई भी जानकारी, उसकी अनुमति के बिना इकट्ठा नहीं की जा सकती. इसमें चेहरे की पहचान से जुड़ी जानकारी हमेशा से शामिल थी, फिर भी नई शर्तों में इसे साफ़ तौर पर बताया गया है. 
     
  • YouTube का, कमाई करने का अधिकार. जो चैनल YouTube Partner Program या कमाई करने की सुविधाओं से जुड़े किसी कानूनी समझौते में शामिल नहीं हैं उनके कुछ वीडियो पर हम विज्ञापन दिखाना शुरू कर रहे हैं. ये विज्ञापन, ऐसे वीडियो पर ही दिखाए जाएंगे जिनसे ब्रैंड को कोई नुकसान न पहुंचे. इन विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू का बंटवारा नहीं किया जाएगा. हालांकि, अपने वीडियो से कमाई करने के लिए क्रिएटर्स अब भी YouTube Partner Program में शामिल होने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इसके लिए, क्रिएटर्स को ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा, जिनमें कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
     
  • रॉयल्टी और टैक्स के लिए रोकी जाने वाली रकम. अगर आपके और YouTube के बीच कोई ऐसा कानूनी समझौता हुआ है जिसके तहत, आपके पास YouTube से कमाई करने का अधिकार है (जैसे, YouTube Partner Program), तो 1 जून, 2021 से इस तरह के पेमेंट को रॉयल्टी माना जाएगा. कानून के हिसाब से, Google इस कमाई पर लगने वाले टैक्स के पैसे रोक लेगा.

इससे YPP के ज़रिए मेरी कमाई पर क्या असर पड़ेगा?

सेवा की शर्तों में हुए इन बदलावों का असर, YouTube Partner Program (YPP) के ज़रिए कमाई से जुड़ी आपकी सेटिंग पर नहीं पड़ेगा.

अमेरिका से बाहर रहने वाले हर पार्टनर को AdSense for YouTube में टैक्स की जानकारी जल्द से जल्द सबमिट करनी चाहिए. इससे हमें यह तय करने में मदद मिलेगी कि उनके पेमेंट पर, अमेरिका में टैक्स के लिए पैसे रोकने का कोई नियम लागू होगा या नहीं. अगर आप पर टैक्स के लिए पैसे रोकने का कोई नियम लागू होता है, तो Google जुलाई 2021 से आपको मिलने वाले पेमेंट में से टैक्स के लिए पैसे रोकना शुरू कर देगा. इसमें जून की कमाई से पैसे रोकना भी शामिल है. ज़्यादा जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर दी गई खास जानकारी देखें: YouTube से होने वाली कमाई पर, अमेरिका के कानून के हिसाब से लगने वाले टैक्स से जुड़ी शर्तें

क्या इसका यूरोपियन यूनियन में कॉपीराइट के लिए तय दिशा-निर्देशों या जीडीपीआर से कुछ लेना-देना है?

नहीं, इसका यूरोपियन यूनियन के कॉपीराइट डायरेक्टिव या जीडीपीआर से कोई लेना-देना नहीं है.

मेरी निजता या डेटा पर इसका क्या असर पड़ेगा?

हम आपकी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करते हैं, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. निजता लागू करने की हमारी प्रक्रियाओं के बारे में जानने के लिए, Google निजता नीति और YouTube Kids का निजता नोटिस देखें. ध्यान रखें कि Google खाते में जाकर, कभी भी निजता सेटिंग की समीक्षा की जा सकती है, डेटा को मैनेज किया जा सकता है, और मनमुताबिक सेटिंग चुनी जा सकती हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7024905358756007332
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false