जब आप Google Search का इस्तेमाल करते हैं, तो आप उन इमेज को ढूंढने के लिए अपने नतीजों को फ़िल्टर कर सकते हैं जो दोबारा इस्तेमाल के लिए लाइसेंस ऑफ़र करते हैं.
अहम जानकारी: इमेज पर कॉपीराइट हो सकता है. दोबारा इस्तेमाल में लाए जा सकने वाले कॉन्टेंट को ढूंढने का तरीका नीचे दिया है.
लाइसेंस और दोबारा इस्तेमाल करने की शर्तों की समीक्षा करना
कॉन्टेंट को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले, पक्का करें कि उसका लाइसेंस कानूनी तौर पर सही है और दोबारा इस्तेमाल करने वाली सटीक शर्तों को देखें. उदाहरण के लिए, लाइसेंस के लिए यह ज़रूरी हो सकता है कि आप इमेज का इस्तेमाल करते समय इमेज के क्रिएटर को क्रेडिट दें.
हमारा सुझाव है कि आप:
- "उपयोग के अधिकार" फ़िल्टर का इस्तेमाल करके ऐसी इमेज खोजें जिनमें लाइसेंस की जानकारी शामिल हो. Google, इमेज को उन साइटों से उपलब्ध जानकारी के आधार पर फ़िल्टर करता है जो उन इमेज को होस्ट करती हैं या जो कंपनी इमेज उपलब्ध करवाती है.
- हमेशा इमेज के लाइसेंस की जानकारी की पुष्टि करें. आप "लाइसेंस की जानकारी" लिंक पर जा सकते हैं. साथ ही, लाइसेंस देने वाली कंपनी और इमेज होस्ट करने वाली साइट, दोनों के साथ इसके सटीक होने की समीक्षा कर सकते हैं.
उन इमेज को ढूंढने का तरीका जिनमें दोबारा इस्तेमाल करने की जानकारी शामिल हो
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट में images.google.com पर जाएं.
- कोई इमेज खोजें.
- ऐसी इमेज के नतीजों को कम करने के लिए जिनके पास लाइसेंस की जानकारी उपलब्ध है, खोज बॉक्स के नीचे, फ़िल्टर करें उपयोग के अधिकार एक तरह का लाइसेंस पर टैप करें.
- जो इमेज आपको चाहिए उस पर टैप करें.
- इमेज का लाइसेंस लेने और उसे इस्तेमाल करने के बारे में जानने के लिए, इमेज के नीचे लाइसेंस की जानकारी पर टैप करें.
इमेज शेयर करना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, images.google.com पर जाएं.
- कोई इमेज खोजें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा शेयर करें पर टैप करें.
उपयोग के अधिकार इस तरह के हैं
हर “उपयोग के अधिकार” फ़िल्टर के लिए, आप नतीजों में सिर्फ़ उन इमेज को शामिल कर सकते हैं जिनमें लाइसेंस की जानकारी होती है. इसमें यह जानकारी होती है कि आप इमेज का लाइसेंस कैसे ले सकते हैं और इमेज को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
लाइसेंस की जानकारी ढूंढने के लिए: इमेज चुनें, फिर इमेज के नीचे लाइसेंस की जानकारी चुनें. हमारा सुझाव है कि आप हमेशा उन इमेज की लाइसेंस से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की समीक्षा करें जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है.
- क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस: आम तौर पर ये इमेज मुफ़्त में इस्तेमाल की जा सकती हैं, लेकिन इनके लिए क्रेडिट ज़रूरी है. वे यह तय कर सकते हैं कि कैसे और किन जगहों पर उनका इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि किसी इमेज के लाइसेंस के हिसाब से उसमें बदलाव नहीं किया जा सकता या उसका इस्तेमाल व्यावसायिक मकसद के लिए नहीं किया जा सकता.
- व्यावसायिक या अन्य लाइसेंस: इन इमेज में नॉन क्रिएटिव कॉमंस लाइसेंस होते हैं. हो सकता है कि वे मुफ़्त या व्यावसायिक साइटों से ली गई हों और उनके लिए पैसे चुकाना ज़रूरी हो.
उपयोग के अधिकार के काम करने का तरीका
उपयोग के अधिकार आपको उस कॉन्टेंट का पता लगाने में मदद करते हैं जिसका इस्तेमाल आप फ़ेयर यूज़ के अलावा कर सकते हैं. साइट के मालिक आपको यह बताने के लिए लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं कि आपको उनकी साइटों के कॉन्टेंट का दोबारा इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं और अगर करना चाहिए, तो कैसे.
उपयोग के गलत अधिकार की शिकायत करना
अगर आपको लगता है कि आपके कॉपीराइट का गलत इस्तेमाल किया गया है, तो कॉपीराइट उल्लंघन की सूचना की शर्तों की समीक्षा कर सकते हैं या शिकायत दर्ज कर सकते हैं.