Google से मिलने वाली सूचनाएं बदलना

Google app उन विषयों के बारे में सूचनाएं भेजता है जिनमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है. जैसे, टीवी शो, खेल की टीमें, और रुझान में चल रही खोज के विषय. यह ऐप्लिकेशन, आपको आपके इलाके के मौसम और मुसीबतों जैसी घटनाओं के बारे में अपडेट और सूचनाएं भी भेजता है.

यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपको Google app से किस तरह की सूचनाएं चाहिए:

किसी खास विषय के लिए, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google app Google सर्च खोलें.
  2. अपनी पसंद के विषय खोजें.
  3. सबसे ऊपर, विषय के नाम के बगल में, सूचनाएं पाएं पर टैप करें.
    • अगर आपको खोज नतीजों के पेज पर बेल आइकॉन नहीं दिखता है, तो मेन्यू इसके बाद सूचनाएं पाएं पर टैप करें.

Google app, आपकी पिछली खोज गतिविधि के आधार पर, आपकी पसंद के विषयों के बारे में भी अपडेट भेज सकता है. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी खास विषय से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google ऐप्लिकेशन Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर के बगल में मौजूद, सूचनाएं पाएं पर टैप करें.
  3. किसी सूचना के बगल में, मेन्यू पर टैप करें.
  4. कोई विकल्प चुनें, जैसे कि “... में दिलचस्पी नहीं है” या "... के लिए सूचनाएं बंद करें".

अहम जानकारी: फ़ोन की होम स्क्रीन पर, कुछ सूचनाओं के लिए “बंद करें” या “दिलचस्पी नहीं है” का बटन दिखेगा. उस विषय से जुड़ी सूचनाएं बंद करने के लिए, बटन पर टैप करें.

किसी कैटगरी की सूचनाएं बंद करना

अगर आपको मौसम या खेल जैसी किसी खास कैटगरी की सूचनाओं को बंद करना है, तो सूचना सेटिंग में जाकर अलग-अलग कैटगरी के लिए यह सुविधा बंद की जा सकती है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद डिवाइस की सेटिंग पर जाएं पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: जिन लोगों के पास ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन हैं उन्हें डिवाइस की सेटिंग पर जाएं के बजाय सूचनाएं का विकल्प दिख सकता है.
  3. आपको जिन कैटगरी के लिए सूचनाओं की सुविधा बंद करनी है उनके बगल में मौजूद, बंद करें पर टैप करें.

सभी सूचनाएं बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद डिवाइस की सेटिंग पर जाएं पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: जिन लोगों के पास ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन हैं उन्हें डिवाइस की सेटिंग पर जाएं के बजाय सूचनाएं का विकल्प दिख सकता है.
  3. सबसे ऊपर, "Google की सभी सूचनाएं" के बगल में, बंद करें पर टैप करें.

यह कंट्रोल करना कि सूचनाओं के लिए आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाए

Google ऐप्लिकेशन, सामान्य इलाके की जानकारी का इस्तेमाल करके आपको मौसम के अपडेट और मुसीबत की चेतावनियां जैसी सूचनाएं भेजता है. इससे यह पक्का होता है कि आपको काम की और मददगार सूचनाएं मिलें. Google ऐप्लिकेशन, उन सामान्य इलाकों की जानकारी का भी इस्तेमाल करता है जहां आपने पहले कभी Google की साइटों और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया था. इससे Google ऐप्लिकेशन को आपकी दिलचस्पी के हिसाब से सूचनाएं दिखाने में मदद मिलती है. Google, बैकग्राउंड में काम करते हुए इन सामान्य इलाकों की जानकारी का पता लगाता है. यह जानकारी आपके आईपी पते जैसे अलग-अलग सोर्स से हासिल की जाती है. साथ ही, आपकी सेटिंग, डिवाइस की जगह, और पिछली गतिविधि के हिसाब से भी तय होती है.

आपके पास यह कंट्रोल करने का विकल्प है कि Google ऐप्लिकेशन, आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल इस तरीके से कर सकता है या नहीं. इसके लिए, Google ऐप्लिकेशन की सूचना सेटिंग में जाकर “मौजूदा जगह की जानकारी का इस्तेमाल करें” सेटिंग पर जाएं. यह पक्का करने के लिए कि आपको अपनी जगह के हिसाब से ज़रूरी सूचनाएं मिलें, “मौजूदा जगह की जानकारी इस्तेमाल करें” सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. हालांकि, इसे किसी भी समय बंद किया जा सकता है. 

अहम जानकारी: “मौजूदा जगह की जानकारी का इस्तेमाल करें” सेटिंग चालू होने पर, Google ऐप्लिकेशन कुछ समय के लिए आपके सामान्य इलाके की जानकारी को सेव रखता है. इससे ऐप्लिकेशन आपको ज़रूरी अपडेट भेजने के लिए, आपकी पिछली जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है. Google की निजता नीति के तहत, यह जानकारी अपने-आप मिट जाती है.

सूचनाओं के लिए, मौजूदा जगह की जानकारी के इस्तेमाल को बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद आपकी सूचना सेटिंग पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: जिन लोगों के पास ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन हैं उन्हें आपकी सूचना सेटिंग के बजाय, ऐसी सूचनाएं जिनके लिए आपने ऑप्ट इन किया है विकल्प दिख सकता है.
  3. पेज पर सबसे ऊपर, "मौजूदा जगह की जानकारी का इस्तेमाल करें" के बगल में, बंद करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: अगर आपके घर या काम करने की जगह की जानकारी Google पर सेट है, तो “मौजूदा जगह की जानकारी का इस्तेमाल करें” बंद होने पर भी, आपको जगह के हिसाब से सूचनाएं मिल सकती हैं. जगह की जानकारी की सेटिंग को अपडेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी सूचना गतिविधि मिटाना 

  1. अपने डिवाइस में myactivity.google.com पर जाएं.
  2. Google पर की गई अन्य गतिविधिपर टैप करें.
  3. "आपकी पसंद और सूचनाएं" में जाकर, मिटाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11842758634394753297
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false
false
false