सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

Google से मिलने वाली सूचनाएं बदलना

Google app उन विषयों के बारे में सूचनाएं भेजता है जिनमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है. जैसे, टीवी शो, खेल की टीमें, और रुझान में चल रही खोज के विषय. यह ऐप्लिकेशन, आपको आपके इलाके के मौसम और मुसीबतों जैसी घटनाओं के बारे में अपडेट और सूचनाएं भी भेजता है.

यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपको Google app से किस तरह की सूचनाएं चाहिए:

सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करना

Google app से सूचनाएं पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके फ़ोन की सेटिंग में सूचना पाने की सुविधा चालू हो. इसकी जांच करने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाओं पर टैप करें. 
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करके Google app पर टैप करें.
  4. देखें कि “सूचनाएं पाने की अनुमति दें” के बगल में मौजूद स्विच चालू है या नहीं.

किसी खास विषय के लिए, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करना

टीवी शो, खेल की टीमों, मशहूर हस्तियों वगैरह जैसे कुछ विषयों के लिए खोज करने पर बटन का इस्तेमाल करके, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की जा सकती है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app Google सर्च खोलें.
  2. अपनी पसंद के विषय खोजें.
  3. सबसे ऊपर, विषय के नाम के बगल में, सूचनाएं पाएं पर टैप करें.
    • अगर आपको खोज नतीजों के पेज पर बेल आइकॉन नहीं दिखता है, तो मेन्यू इसके बाद सूचनाएं पाएं पर टैप करें.

Google app, आपकी पिछली खोज गतिविधि के आधार पर, आपकी पसंद के विषयों के बारे में भी अपडेट भेज सकता है. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी खास विषय से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना

  1. On your iPhone or iPad, open the Google app Google सर्च.
  2. Tap Get Notified  at the top right, next to your profile picture or initial.
  3. Next to a notification, tap Menu .
  4. Select an option, such as “Not interested in...” or “Turn off notifications for....

Tip: Some notifications will have a “Turn off” or “Not interested” button when you view them on your phone’s home screen. Tap the button to stop notifications about that topic.

किसी कैटगरी की सूचनाएं बंद करना

अगर आपको मौसम या खेल जैसी किसी खास कैटगरी की सूचनाओं को बंद करना है, तो सूचना सेटिंग में जाकर अलग-अलग कैटगरी के लिए यह सुविधा बंद की जा सकती है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद सूचनाओं की कैटगरी पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: जिन लोगों के पास ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन हैं उन्हें सूचनाओं की कैटगरी के बजाय, अन्य सूचनाएं मैनेज करें विकल्प दिख सकता है.
  3. आपको जिन कैटगरी के लिए सूचनाओं की सुविधा बंद करनी है उनके बगल में मौजूद, बंद करें पर टैप करें.

सभी सूचनाएं बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद डिवाइस की सेटिंग पर जाएं इसके बाद सूचनाओं पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, “सूचनाएं पाने की अनुमति दें” के बगल में मौजूद, बंद करें पर टैप करें.

यह कंट्रोल करना कि सूचनाओं के लिए आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाए

Google app, आपके सामान्य इलाके की जानकारी का इस्तेमाल करके आपको सूचनाएं भेजता है. जैसे, मौसम के अपडेट और मुसीबत की चेतावनी, ताकि यह पक्का किया जा सके कि इस तरह की सूचनाएं काम की और मददगार हों. Google, बैकग्राउंड में काम करते हुए आपके सामान्य इलाके की जानकारी तय करता है. यह कई चीज़ों के आधार पर तय होता है, जैसे आपकी सेटिंग, आपके डिवाइस की जगह की जानकारी, और पिछली गतिविधि

Google app की सूचना सेटिंग में जाकर, “मौजूदा जगह की जानकारी इस्तेमाल करें” सेटिंग से यह तय किया जा सकता है कि Google app आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल इस तरह करे या नहीं. यह पक्का करने के लिए कि आपको अपनी जगह के हिसाब से ज़रूरी सूचनाएं मिलें, “मौजूदा जगह की जानकारी इस्तेमाल करें” सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. हालांकि, इसे किसी भी समय बंद किया जा सकता है. 

अहम जानकारी: “मौजूदा जगह की जानकारी इस्तेमाल करें” सेटिंग चालू होने पर, Google app कुछ समय के लिए आपके सामान्य इलाके की जानकारी को सेव रखता है. इससे ऐप्लिकेशन आपको ज़रूरी अपडेट भेजने के लिए, आपकी पिछली जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है. Google की निजता नीति के तहत, यह जानकारी अपने-आप मिट जाती है.

सूचनाओं के लिए, मौजूदा जगह की जानकारी के इस्तेमाल को बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google app Google सर्च खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद सेटिंग इसके बाद सूचनाएं इसके बाद सूचना के लिए चुने गए आपके विषय और सेटिंग पर टैप करें.
    • अहम जानकारी: जिन लोगों के पास ऐप्लिकेशन के पुराने वर्शन हैं उन्हें सूचना के लिए चुने गए आपके विषय और सेटिंग के बजाय, आपने जिन सूचनाओं को पाने के लिए ऑप्ट इन किया है उन्हें मैनेज करें विकल्प दिख सकता है.
  3. पेज पर सबसे ऊपर, "मौजूदा जगह की जानकारी का इस्तेमाल करें" के बगल में, बंद करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: अगर आपके घर या काम करने की जगह की जानकारी Google पर सेट है, तो “मौजूदा जगह की जानकारी का इस्तेमाल करें” बंद होने पर भी, आपको जगह के हिसाब से सूचनाएं मिल सकती हैं. जगह की जानकारी की सेटिंग को अपडेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी सूचना गतिविधि मिटाना 

  1. अपने डिवाइस में myactivity.google.com पर जाएं.
  2. Google पर की गई अन्य गतिविधिपर टैप करें.
  3. "आपकी पसंद और सूचनाएं" में जाकर, मिटाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7702577593900473341
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false