जब आप खोज के नतीजों से मोबाइल के किसी पेज पर जाते हैं, तो काम की सामग्री बनाए रखने और आपके डेटा का कम इस्तेमाल करने के लिए Web Light, पेज का फ़ॉर्मैट बदल सकता है. साथ ही, उसे ऑप्टिमाइज़ कर सकता है.
Web Light की मदद से आप ये काम कर सकते हैं:
- धीमे इंटरनेट कनेक्शन पर तेज़ी से पेज लोड करना.
- पेज का एक आसान वर्शन देखना या मूल सामग्री लोड करना.
- Google पर खोज करते समय मोबाइल डेटा का कम इस्तेमाल करना.
Web Light की उपलब्धता
- यह सुविधा Android फ़ोन पर, Google ऐप और Google Go ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है.
- यह सुविधा KaiOS फ़ोन पर उपलब्ध है.
- Web Light सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.
चुनें कि Web Light वाले पेज कब लोड करने हैं
Google ऐप्लिकेशन पर कुछ खोजते समय यह चुना जा सकता है कि किसी पेज का Web Light वर्शन उपलब्ध होने पर, उसे लोड करना है या नहीं.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google ऐप्लिकेशन खोलें.
- google.com/preferences पर जाएं.
- “तेज़ी से लोड होने के लिए पेज ऑप्टिमाइज़ करें” में जाकर, चुनें कि Web Light वाले पेज कब लोड करने हैं.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके सेव करें पर टैप करें.
Web Light बंद करें
'Google ऐप' मेंसलाह: Web Light वर्शन से मूल पेज पर जाने के लिए, सबसे ऊपर, मूल पेज देखें पर टैप करें.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google ऐप्लिकेशन खोलें.
- google.com/preferences पर जाएं.
- “तेज़ी से लोड होने के लिए पेज ऑप्टिमाइज़ करें” में जाकर, कभी नहीं पर टैप करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके सेव करें पर टैप करें.
सलाह: मूल पेज पर जाने के लिए, "LITE" के आगे, हटाएं पर टैप करें.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Go ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.
- "डेटा" में जाकर, लाइट मोड का इस्तेमाल करें को बंद करें.
- google.com/preferences पर जाएं.
- “तेज़ी से लोड होने के लिए पेज ऑप्टिमाइज़ करें” में जाकर, कभी नहीं पर टैप करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करके सेव करें पर टैप करें.