अगर इमेज का मालिक उससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है या कॉन्टेंट में इमेज के सोर्स से जुड़ा डेटा अटैच किया गया है, तो आपको वह जानकारी Google Search में दिखेगी. इस जानकारी में इमेज के क्रेडिट, कॉपीराइट, और लाइसेंस से जुड़ी जानकारी शामिल हो सकती है.
इमेज के स्रोतों के बारे में ज़्यादा जानें
इमेज की जानकारी कई स्रोतों से मिलती है:
- डिजिटल सोर्स, क्रेडिट, क्रिएटर, और कॉपीराइट की जानकारी: यह जानकारी एक इमेज फ़ाइल से मिलती है, जो कि एक मानक के हिसाब से होती है. इस मानक को इंटरनैशनल प्रेस टेलिकम्यूनिकेशंस काउंसिल (आईपीटीसी) कहा जाता है. डिजिटल सोर्स फ़ील्ड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आईपीटीसी का NewsCodes स्कीमा पढ़ें. Google इमेज सुविधा में, इमेज से जुड़े अधिकारों के मेटाडेटा के बारे में जानें.
- इस इमेज को पाने और इसके लाइसेंस से जुड़ी जानकारी: स्ट्रक्चर्ड मेटाडेटा या इंटरनैशनल प्रेस टेलीकम्यूनिकेशंस काउंसिल (आईपीटीसी) से मिलती है. Google इमेज सुविधा में, इमेज के लाइसेंस के बारे में जानें.
- इमेज को कैसे जनरेट किया गया है या इसमें किस तरह से बदलाव किए गए हैं
- कुछ इमेज में ऐसा डेटा हो सकता है जिससे पता चलता हो कि इन्हें एआई से जनरेट किया गया है या कैमरे से कैप्चर किया गया है. यह जानकारी इनमें से किसी एक सोर्स से मिल सकती है:
- अहम जानकारी: अगर यह जानकारी मौजूद होगी, तो आपको यह किसी इमेज के बारे में ज़्यादा जानें पेज पर दिखेगी.