सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

लाइब्रेरी प्रोजेक्ट पर उपलब्ध अपनी किताबों पर दावा करना या उन्हें निकालना

अगर आपके पास किसी ऐसी किताब का कॉपीराइट है जिसे लाइब्रेरी प्रोजेक्ट के तहत स्कैन किया गया था, तो आप उस पर दावा कर सकते हैं और उसे पार्टनर केंद्र खाते के साथ जोड़ सकते हैं. स्कैन की गई अपनी किताब पर दावा करने का तरीका जानें.

जब आप किसी किताब पर दावा करते हैं, तो आप यह तय कर सकते हैं कि वह 'Google किताबें' पर कैसी दिखे. तय करें कि Google आपकी किताब का कितना हिस्सा दिखाए. यह 20% से लेकर 100% तक हो सकता है. आप इसमें किताब को पीडीएफ़ के रूप में डाउनलोड करने का विकल्प भी दे सकते हैं.

लाइब्रेरी प्रोजेक्ट से अपनी किताबों को निकालना

लाइब्रेरी प्रोजेक्ट के तहत स्कैन की गई कॉपीराइट वाली किताबें खोजने पर, पाठकों को उन किताबों के बारे में सिर्फ़ संदर्भ सूची की मूल जानकारी दिखेगी. साथ ही, कुछ ऐसे छोटे वाक्य दिखेंगे जो खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द से मेल खाते हों और किताब की समीक्षा में दिखाए गए वाक्यों से मिलते-जुलते हों. 'Google किताबें' कॉपीराइट के मालिकों से अनुमति लिए बिना इन किताबों के सभी पेज नहीं दिखाता.

आप अपनी किताब को लाइब्रेरी प्रोजेक्ट के लिए स्कैन होने से रोक सकते हैं. इसके अलावा, पहले से स्कैन की गई किताब के लिए खोज विकल्प हटा सकते हैं. अगर आप इनमें से कोई भी विकल्प नहीं चुनते हैं, तो हम सिर्फ़ यह पुष्टि करने के लिए आपकी जानकारी का इस्तेमाल करेंगे कि आप उन खास किताबों के मालिक हैं या नहीं. कृपया ज़्यादा जानकारी के लिए हमारी निजता नीति देखें.

अगर आपका कोई Google Play - किताबें पार्टनर केंद्र खाता नहीं है, तो कृपया अपनी किताबें हटाए जाने के लिए ज़रूरी जानकारी सबमिट करें.

अगर आपका कोई Google Play - किताबें पार्टनर केंद्र खाता है, तो आप उसमें साइन इन करके जिन किताबों को हटाना चाहते हैं, उन्हें एक अलग टेम्पलेट में जोड़कर रख सकते हैं. ऐसा करने से किताबें हट जाएंगी. ऐसा करने के बाद, हमसे संपर्क करें और टेम्प्लेट का नाम बताएं.

अहम जानकारी: आपको इन किताबों के लिए, सामग्री वाली कोई फ़ाइल सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मैं अपनी किताब पर कॉपीराइट का दावा करता/करती हूं, तो मेरी किताब की कितनी जानकारी दिखेगी?

जब आप लाइब्रेरी प्रोजेक्ट के तहत स्कैन की गई किसी किताब पर कॉपीराइट का दावा करते हैं, तो आप Google से अनुरोध कर सकते हैं कि सिर्फ़ 20%, 50% या पूरी किताब दिखाए.  आप पाठकों को पीडीएफ़ के तौर पर किताब डाउनलोड करने की सुविधा भी दे सकते हैं.

बदलावों को लाइव होने में कितना समय लगेगा?

आपकी किताब को आपके खाते से जोड़ने में एक हफ़्ता तक लग सकता है और उसके बाद, उसे 'Google किताबें' पर लाइव दिखने में दो हफ़्ते और लग सकते हैं. आपकी किताब के लाइव होने पर, हमारी सहायता टीम आपको इस बारे में सूचना देगी.

क्या मुझे स्कैन की गई किताब का पीडीएफ़ मिल सकता है?

हमारी स्कैन की गई फ़ाइलों के लिए मैन्युअल तरीके से अनुरोध नहीं किया जा सकता. हालांकि, अगर आप अपने पार्टनर केंद्र खाते में किताब जोड़ना चाहते हैं और सभी उपयोगकर्ताओं को उसे पूरी तरह ब्राउज़ करने और डाउनलोड करने की सुविधा देना चाहते हैं, तो आप 'Google किताबें' पर अपनी किताब के पेज पर जाकर पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या मैं स्कैन की गई फ़ाइल का इस्तेमाल करके, Google Play पर अपनी किताब के डिजिटल वर्शन की बिक्री कर सकता/सकती हूं?

हमारी स्कैन की गई फ़ाइलों की क्वालिटी हमेशा उतनी अच्छी नहीं होती कि हम Google Play के उपयोगकर्ताओं को उन्हें खरीदने का ऑफ़र दें. इसके बजाय, हमारा सुझाव है कि आप हमें क्लीन डिजिटल फ़ाइल (पीडीएफ़ या ईपीयूबी फ़ॉर्मैट में) भेजें.

क्या मैं स्कैन की गई फ़ाइल को अच्छी क्वालिटी वाली कॉपी से बदल सकता/सकती हूं?

सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से, हम स्कैन की गई फ़ाइल में बदलाव या उसे ओवरराइट नहीं कर सकते. अगर आप हमें डिजिटल फ़ाइल या उसकी प्रिंट की गई कॉपी भेजना चाहते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप तब तक इंतज़ार करें जब तक किताब हमें सीधे सबमिट नहीं कर सकते. आपकी जमा की गई स्कैन कॉपी के साथ 'Google किताबें' पर लाइब्रेरी के तहत स्कैन की गई फ़ाइल भी मौजूद रहेंगी. उन्हें खोज नजीतों में भी देखा जा सकता है.

क्या आप मेरी किताब स्कैन कर सकते हैं?

अगर आप 'Google किताबें' में अपनी किताब की झलक जोड़ना चाहते हैं, लेकिन आपके पास उसकी कॉपी नहीं है और Google ने उसे अब तक स्कैन नहीं किया है, तो आप अनुरोध कर सकते हैं कि हम उसे अपनी पार्टनर लाइब्रेरी से स्कैन करें. आपके कॉपीराइट के अधिकार की पुष्टि करने के बाद, हम देखेंगे कि पार्टनर लाइब्रेरी में किताब मौजूद है या नहीं. किताब मौजूद होने पर, हम लाइब्रेरी से उसे स्कैन करने का अनुरोध करेंगे. Google पर लाइब्रेरी प्रोजेक्ट के तहत सभी किताबों की डिजिटल कॉपी बनाई जाती है, इसलिए सोर्स लाइब्रेरी स्कैन की गई सभी फ़ाइलों की कॉपी डाउनलोड कर सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
639753442525778582
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false